300 से ज्यादा Csc Pmgdisha Student Registration

नमस्कार दोस्तों, आज हमको Csc Pmgdisha Student Registration पोर्टल पर आपकी ग्राम पंचायत

का टारगेट पूरा हो जाने के बाद भी आप और बच्चो को कैसे पढ़ा सकते है और कैसे स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन

कर सकते है इसके ऊपर एक कम्पलीट जानकारी दूंगा की आप अपने ग्राम पंचायत से PMGDISHA स्कीम

के भीतर 300 बच्चो से ज्यादा बच्चो का पंजीकरण कैसे कर सकते है

यह भी पढ़े: CSC Aadhaar Update Center Registration

CSC VLE SOCIETY pmgdisha hindi

कैसे मिलेगा ज्यादा स्टूडेंट ऐड करने का विकल्प in Csc Pmgdisha Student Registration

दोस्तों जैसा की आपको ऊपर की इमेज को देख कर बहुत कुछ समझ आ गया होगा फिर भी मै

आपकी जानकारी के लिए बता दू की, PMGDISHA स्कीम में 300 से ज्यादा बच्चे ADD करने का

विकल्प CSC द्वारा राष्ट्रीय PMGDISHA दिवस के मौके पर दिया जा रहा है जिसमे CSC द्वारा

एक दिन में 10 लाख स्टूडेंट्स को रजिस्टर करने का लक्ष्य रखा है चूकी यहाँ टारगेट थोडा सा ज्यादा

है और CSC हर हाल में इसको पूरा करने के लिए सभी VLES को जिनका स्टूडेंट टारगेट पूरा हो चूका है

या नहीं पूरा हुआ है सभी को NEW STUDENT ADD करने का आप्शन दे रही है जिसका लाभ उठा कर आप

भी अच्छा कमाई कर सकते है और ज्यादा बच्चो को कंप्यूटर सिखा सकते है

किन VLES को मिलेगा इस योजना का फायदा

दोस्तों PMGDISHA स्कीम में 300 से ज्यादा स्टूडेंट ADD करने का विकल्प अभी वर्तमान में सिर्फ

उन्ही CSC VLES को दिया जा रहा है जिनका सेण्टर पहले से ही APPROVE हो चुका है और उन्होंने बच्चो का

पंजीकरण करना प्रारंभ कर दिया है अभी जिन VLES का सेण्टर APPROVE नहीं हुआ है उनको इस योजना

का लाभ नहीं मिल पायेगा और यह आप्शन सिर्फ 22 अगस्त के दिन के लिए ही मान्य रहेगा

कैसे उठाये इस अवशर का लाभ- Csc Pmgdisha Student Registration

दोस्तों जैसा की आपको पता है की यह आप्शन केवल 22 अगस्त वाले दिन के लिए ही उपलब्ध होगा

तो इसके लिए आप पहले से ही स्टूडेंट्स के डाक्यूमेंट्स आदि आपने पास कलेक्ट कर सकते है और

उन्हें नियत तारिख को फ़ोन करने पंजीकरण के लिए बुला के ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट का पंजीकरण कर सकते है

नया PMGDISHA सेण्टर कैसे खोले

कैसे पता करे की आपके गाँव में पहले से सेण्टर है या नहीं