CSC Poshan tracker app, poshan tracker app kaise use kare, csc poshan tracker app service, poshan tracker login kaise kare, poshan tracker app training, poshan tracker app kaise install kare, poshan tracker application, poshan tracker app servey form kaise bhare, poshan tracker app registration kaise kare, poshan tracker app me kaise entry kaise kare, poshan tracker app service, poshan tracker app download, csc poshan tracker registration, poshan tracker app me registration kaise kare
इस पोस्ट में क्या है?
Poshan Tracker App?
देश के प्रत्येक गाँव में स्थित आँगनवाडी सेण्टर (AWC), आंगनवाडी वर्कर (AWWs), लाभार्थी के स्थिति की Realtime Monitoring and Tracking के साथ Aganwadi Center Beneficiaries जैसे – गर्भवती महिलाये (Pregnant Women), धात्री महिलाये Lactating Mothers, बच्चे (Childrens), Adolescent Girls and Adolescent Boys के बेहतर Management के लिए! Ministry if Women & chikd Development ने CSC Poshan Tracker Mobile App की शुरुवात की है! जिसके माध्यम से देश की सभी आंगनवाडी कार्यकत्रियो द्वारा इस अप्प में अपने आगनवाडी केन्द्र पर उपलब्ध लाभार्थियों का नाम नंबर, लिंग, स्वास्थ्य की स्थिति, व पते को दर्ज करना है!
Poshan tracker app kaise use kare?
आँगनवाडी कर्यकर्तियो को पोषण ट्रैकर अप्प को उपयोग करने की विधि व डाटा फीडिंग की प्रक्रिया व आने वाले समस्याओ के समाधान आदि की विस्तृत ट्रेनिंग देने हेतु CSC Vle द्वारा ट्रेनिंग कार्यशालाओ का आयोजन किया जा रहा है!
Poshan Tracker App Training Through CSC
CSC Vle द्वारा Aganwadi कार्यकत्रियो को Poshan App Training देने के लिए Block लेवल पर कार्यशालाओ के आयोजन के माध्यम से Aganwadi Workers को CSC Poshan Tracking App Service (Poshan App Installation and Registration) की प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है! जिसमे उनको Aganwadi Center Beneficiaries जैसे – गर्भवती महिलाये (Pregnant Women), धात्री महिलाये Lactating Mothers, बच्चे (Childrens), Adolescent Girls and Adolescent Boys जो अप्प में जोड़ने व उनके नाम को हटाने संसोधन आदि के बारे में अवगत कराया जाता है!
Poshan tracker app kaise install kare?
- Poshan tracker application को इनस्टॉल करने के लिए सर्वप्रथम Google Playstore में जाए
- Poshan Tracker लिख कर सर्च करे
- सबसे ऊपर सर्च में दिखने वाले Mobile App को इनस्टॉल करे
- अब Aganwadi कार्यकत्री के मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉग इन करे
- पस्वोर्ड भूल जाने की स्थिति में Forget Pin Option का उपयोग करे
Important Instructions for CSC Vle
प्रिय VLE भाइयों,
जैसा कि आप सभी को पूर्व में ही अवगत कराया जा चुका है कि जनपद में ICDS प्रोजेक्ट के अंतर्गत कार्यरत सभी आंगन वाणी कर्मचारियों को CSC के माध्यम से पोषण App की ट्रेनिंग दी जानी है जिसके लिए आप सभी का चयन CSC डिस्ट्रिक्ट टीम के द्वारा किया गया है, उम्मीद है आप सभी इस प्रोजेक्ट को ससमय पूर्ण करने हेतु आज से ही कार्य पर लग जाएंगे।
ट्रेनिंग हेतु आवश्यक निर्देश-
1- उपरोक्त पत्र के माध्यम से आप सभी को संबंधित ब्लॉक के CDPO महोदय/महोदया से मिलना है।
2- CDPO महोदय/महोदया के निर्देशानुसार संबंधित सभी आनगंवानी कर्मचारियों के मोबाइल में Poshan App इंस्टॉल करवाना है उसके बाद उन सभी मोबाइल से feedback फॉर्म अवश्य भरवा लेना है ताकि आपको उसका भुगतान किया जा सके।
3- फीडबैक फॉर्म भरवाने के बाद आप सभी को दिये गए google फॉर्म में उक्त आंगन वाणी कार्यकर्ती (AWW) की डिटेल फीड करनी है।
4- अंत मे उपरोक्त पत्र के साथ संलग्न प्रमाण पत्र( पृष्ठ संख्या-3 व 4) पर संबंधित CDPO महोदय/महोदया से प्रशिक्षण पूर्ण होने का प्रमाणपत्र प्राप्त कर लेना है।
किसी भी अन्य जानकारी/ सहायता हेतु जनपद CSC टीम से संपर्क कर सकते है।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए विदेओ को वॉच करे अथवा पढ़ना जारी रखे!
CSC Poshan Tracker App Service Project Location
मौजूदा समय में CSC Vle द्वारा यह प्रोजेक्ट कुछ चयनित राज्यों जैसे- बिहार, maharastra, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, गुजरात आदि में ही किया जा रहा है! अपने स्टेट में इस प्रोजेक्ट के शुरुवात अथवा क्रियान्वन की स्थिति जानने के लिए कृपा CSC District Manager से संपर्क करे!
Poshan tracker app Service Payment for CSC Vle
पोषण ट्रैकर App Mobile App के उपयोग करने की प्रक्रिया समझाने, मोबाइल App Installation व ट्रेनिंग हेतु CSC Vle को 30 से 32 रूपये प्रति ट्रेन आंगनवाडी कार्यकत्री के हिसाब से भुगतान किया जायेगा! किन्तु इस पेमेन्ट को पाने के लिए Vles को Aganwadi Workers को Poshan Tracker App Installation के बाद poshan tracker app servey form को भरना अनिवार्य है!
Poshan tracker app servey form kaise bhare?
पोषण ट्रैकर अप्प को इनस्टॉल करने व आंगनवाडी कार्यकत्री की ट्रेनिंग पूर्ण होने के बाद CSC Vle को Vle Poshan Tracker App Payment पाने के लिए App के भीतर “i” Button को दबाने के बाद आने वाले Survey Form में अपना Name, Mobile Number, CSC Vle ID को भर कर सबमिट करना है!
Poshan tracker app registration kaise kare?
csc poshan tracker registration Process (poshan tracker app me registration kaise kare) आँगनवाडी पोषण ट्रैकिंग अप्प में Registration हेतु! सबसे पहले Poshan Tracker App को Install करने के बाद App में Registration कर login करने हेतु! आंगनवाडी सुपरवाइजर /विभाग के साथ पंजीकृत Mobile Number व PIN का उपयोग करे! यदि आप अपना पिन भूल जाये तो मोबाइल अप्प में दिए Forget Pin Option का उपयोग करे!
Poshan tracker app me kaise entry kaise kare
- Poshan Tracker App में Beneficiary का Data अपलोड केरने के लिए!
- सबसे पहले Poshan Tracker App को ओपन करे
- लाभार्थी के प्रकार का चुनाव करे- Pregnant Women, Lactating Mothers, Childrens, Adolescent Girls and Adolescent Boys\
- चुनी गयी लाभार्थी की लिस्ट की जाँच करे
- यदि लाभार्थी का ब्यौरा पहले से उस लिस्ट में नहीं है
- तो Add Beneficiary पर क्लिक करे
- मांगी गयी जानकारी भरे
- सभी जानकारी भरने के बाद Submit Button पर क्लिक करे
Leave A Comment