CSC Registration 2024 | CSC Center Kaise Khole | CSC Center Registration Kaise Kare | CSC registration status | register.csc.gov.in | CSC Jan Seva Kendra Registration 2024 | CSC Vle registration Kaise Kare
इस पोस्ट में क्या है?
CSC Registration 2024
New csc registration 2024 | CSC Registration process, csc registration portal, CSC Vle Registration Kaise Kare : सी एस सी सेण्टर रजिस्ट्रेशन भारत सरकार के आईटी विभाग के अधीन काम करने वाली संस्था CSC E-governance Services India Limited द्वारा भारत सरकार की अनेको लाभकारी सरकारी योजनाओ का लाभ गाँव के गरीब और पिछड़ी जनता को समाज शहरो की तरह आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से किया जाता है! आज इस पोस्ट में New CSC Registration and CSC Registration Status, Commission, Eligibility, Apply CSC Center Online 2021 खोलने के बारे में पूरी जानकारी देंगे!
सी एस सी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ( CSC Digital Seva Registration) के माध्यम से गाँव अथवा शहरो में रहने वाला कोई भी व्यक्ति सरकार के साथ मिल कर बिलकुल मुफ्त में New CSC Center Open खोल सकता है! और हर महीने 5000 से 50000 हजार तक आसानी से कमा सकता है! और सरकारी व गैर सरकारी सेवाओ के माध्यम से अपने गाँव के विकास में योगदान दे सकता है! किन्तु इसके लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को एक CSC TEC नामक आवश्यक एग्जाम पास करना होता है! अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए वीडियोस को वाच करे अथवा पढना जारी रखे!
Police Verification is Mandatory for All CSC Vles
सी एस सी बैंक बी सी पोर्टल की तरह – अब बहुत जल्द आपको नया सी एस सी आईडी लेने के लिए भी अपना पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट सबमिट करना पड़ेगा! और यदि आप पहले से भी एक सी एस सी वी एल ई है तो आपको बता दे की आप सभी CSC VLE को साल में एक बार अपना CSC Vle Police Verification Certificate Upload करना अनिवार्य है! अन्यथा आपका आईडी बंद हो सकता है!
What is CSC Center – CSC Digital Seva Center क्या है
CSC Common Service Center भारत सरकार के Ministry Of Electronics and Communication के काम करने वाली एक संस्था है! जो भारत सरकार व अन्य राज्यों द्वारा जन कल्याण के लिए चलायी जाने वाली योजनाओ के क्रियान्वन व गैर सरकारी कंपनियों द्वारा दी जानी वाली Services and Product को आम जनता तक पहुचाने के लिए! देश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम 1 Common Service Center खोलती है!
जिसका सञ्चालन उसी गाँव में रहनें वाले लड़के या लडकियों द्वारा किया जाता है! जिनको Village level Entreprenuer यानी CSC Vle कहा जाता है! जो गाँव के लोगो के लिए सरकार व अन्य संस्थाओ द्वारा दी जाने वाली सुविधाए पहुचता है! और उसके बदले अपना कमीशन अर्जित करता है! प्रत्येक CSC Center संचालक अपने द्वारा किये गए Transaction के हिसाब से हर महीने लगभग 5 हजार से 50 हजार रूपये की कमाई करता है!
The Common Services Centers (CSCs) are conceptualized as ICT-enabled, front-end service delivery points for the delivery of Government, Social, and Private Sector services in the areas of agriculture, health, education, entertainment, FMCG products, banking and financial services, utility payments, etc.
What are the Charges of CSC Registration? | सी एस सी सेण्टर रजिस्ट्रेशन में कितना पैसा लगता है?
This is a Free Service. Simply Register Online at register.csc.gov.in and Join CSC Family, दोस्तों नया सी एस सी सेण्टर लेने के लिए कोई पैसा नहीं लगता है ! आप इसके लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से निशुल्क पंजीकरण कर सकते है! किन्तु आपको अब नए नियमो के अनुसार CSC TEC कोर्स में पंजीकरण कर परीक्षा पास करनी होती है! जिसकी फीस 1480 रूपये के आस पास है!
Eligibility Criteria For New CSC Registration
- Applicant Must Be Passed at least 10th or 12th examination from any recognized education board of India.
- Applicant Must Be Passed CSC TEC Course
- Police Verification
- आवेदक के पास एक Working Computer / Laptop होना चाहिए
- कम से कम 120 GB Hard Disc Drive.
- व 512 MB RAM with CD/DVD Drive
- One UPS PC with Licensed Windows XP-SP2 or above operating system.
- With 4 hrs battery backup/Portable Genset.
- One Printer/ Colour Printer.
- One Webcam/digital camera.
- Scanner.
- Internet connection with at least 128 kbps speed for browsing & data uploading over the internet.
Documents Required For New CSC Center Registration
- Applicant photo / आवेदक फोटो
- Proof of Identity / पहचान प्रमाण पत्र
- Proof of Address / पते का प्रमाण पत्र
- Cancelled copy of cheque/passbook / बैंक खाते का विवरण
- सेण्टर की Inside and Outside Photo with Geo Tagging
- Educational Certificate / शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
- CSC TEC Course Certificate
CSC Digital Seva Registration- Services Offered By CSC Portal
मौजूदा तारिख तक CSC Portal पर लगभग 400 से भी ज्यादा सरकारी व गैर सरकारी सर्विसेज उपलब्ध है! जिनकी जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे अथवा पढना जारी रखे! Apply CSC Center Online.
CSC All Services Link 2020: https://vlesociety.com/csc-digital-seva-portal/
Government Services CSC
- CSC PMG Disha
- Kisan Credit Card
- Bharat Net
- CSC Tele Law
- Digitize India Platform
- Economic Census
- Cyber Gram Yojana
- Digital Beti Yojana
- Legal Literacy
- Financial Literacy
- Bharat Bill Pay
- Pan Card
- Passport
- Swachh Bharat Abhiyan
- Pradhan Mantri Awas Yojana
- Fssai
- Soil Health Card
- E-district
- Election Voter Id Services
- Ujjwala Yojana
- Human Rights CSC
- Esign
- Apply CSC Center Online
Digital Seva Portal Services
- Digital Seva Portal CSC
- CSC Insurance Services
- Loan Services CSC
- CSC Economic Census Services
- CSC Banking Portal / Bank BC
- District Manager Mobile Number
- CSC Locator
- Vle CSC Profile Update
- CSC Certificate Download
Uidai Aadhaar Services
- New Aadhaar Registration (State and District Office Only)
- CSC Aadhaar UCL Registration
- Aadhaar Update & Correction
- Print Aadhaar
- Mobile Number Update
- Address change
- Email Update
Agriculture Services
- Pm Kisan New Farmer Registration
- CSC Pm Kisan Correction Edit Aadhaar Card Details
- PM Kisan Beneficiary Status
- Pm Kisan Farmer List
- CSC Pm Kisan Bank Account Update Form Download
- PM Kisan ekyc
State Govt Services
- Bihar Sochalaya Offline Form
- Lohiya Swachh Bohar Abhiyan (LSBA)
- Bihar Lok Shikayat Niwaran adhikari adhiniyam
- Mahatma Gandhi Seva Kendra Pariyojana
- All-State SHG List with SHG ID
CSC Banking Services
- CSC Digipay Aadhaar Atm Latest Version
- Maandhaan Portal CSC
- PMSYM
- NPS
- PMKMY
- Rap Exam Modules Hindi and English Download
- CSC Subhlabh Khata Plan and NPS Services
- Aadhaar UCL Registration 2020
- CSC ICICI Bank BC Registration Process
- CSC Bank BC Registration Process
- New Account Opening
- Car Loan
- Credit Card
- Tractor Loan
- HDFC Bank Bc
- SBI Bank BC
- ICICI Bank Bc
- Axis Bank Bc
Business To Customer Services CSC
- Mobile Recharge
- D2H Recharge
- Mobile Bill Payment
- Csc Registration Status
Financial Inclusion Services
- CSC Grameen E-Store
- Digital Finance Inclusion, Awareness & Access
- CSC Vle Bazaar – Rural E-Commerce Venture
- Skill Development
- CSC as A GST Suvidha Provider
- Banking – Rd, Fd , Money Transfer, eKYC
- Insurance Services
- Pension Services
- Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (PMFBY)
CSC Education Services – Csc Registration Status
- CSC Academy
- NDLM
- Cybergram Yojana
- Nabard Financial Literacy program
- Legal Literacy program
- Nielit facilitation Center
- CSC Topper Service
- CSC Olympiad
- Skill Center
- CSC BCC Course
- Learn English
- Tally Certified Programme
- tally kaushal Praman Patra
- Introduction to GST
Health Services
- Tele Medicine – TeleHealth Consultations
- Pradhan Mantri Jan Aushadhi Store Scheme
- CSC Diagnostic Services
- 3 Nehtra Kits
- Tele-Medicine Remote Diagnostic Kit- Control H
- Thyrocare
- Jiva Ayurveda Scheme
- Health Homeo
- Csc Registration Status
How to register for New CSC Center 2024 / csc regition कैसे करे
आप सभी सम्मानित सदस्यों जो अपने गाँव में सरकार के साथ मिलकर एक नया कॉमन सर्विस सेण्टर खोलना चाहते है! उनके लिए मौजूदा समय में CSC Registration 2024 की प्रक्रिया पुनः चालू कर दी गयी है! जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है! पर यदि आप एक आम आवेदक है! और एक नया CSC Center खोलना चाहते है! तो आप को एक नया csc सेण्तोटर खोलने के लिए CSC TEC एग्जाम पास करना जरुरी है! जिसके बाद आप CSC Registration की वेबसाइट https://register.csc.gov.in/ पर विजिट करते रह सकते है!
New CSC Center Registration Online
CSC Registration 2024 की Online प्रक्रिया शुरू हो गयी है! और आप ऊपर विडियो में बताये गए तरीके से बहुत आसानी से नया CSC Center खोल सकते है! और साथ ही आप इस मोबाइल एप के माध्यम से हमारे साथ संपर्क कर अपने सवाल भू पूछ सकते है! अथवा New CSC Registration करने अथवा इसकी अपडेटेड जानकारी के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://register.csc.gov.in/ पर विजिट करे
New CSC Center Registration के लिए TEC Certificate Number कैसे मिलेगा?
यदि आप एक नया CSC Center खोलना चाहते है! तो आपको CSC TEC Course में Registration करने के बाद CSC Center पर कैसे काम होता है! और उद्यमशीलता के विषय में Videos के माध्यम से कोर्स पढाया जाता है! जिसको Poora करने के बाद आप CSC TEC Final Exam देकर TEC CERTIFICATE NUMBER प्राप्त कर सकते है! और यह Certificate Number मिलने के बाद आप New CSC Registration कर सकते है! अधिक जानकारी के लिए निचे दिए विडियो को वाच करे
How to Register For CSC TEC To Get New CSC Vle ID
Digital Seva CSC Registration Process 2024
यदि आप CSC Digital Seva Registration Process को समझना चाहते है ! तो कृपया निचे दिए गए विडियो को वाच करे अथवा पढना जारी रखे Apply CSC Center Online 2024!
उपरोक्त के आलावा आप अपने csc id के भीतर कई सी एस सी ऑपरेटर बना सकते है! CSC Operator Id के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया समझने के लिए पढना जारी रखे!
CSC Operator id Registration Kaise kare / सी एस सी ऑपरेटर आईडी कैसे मिलेगी
दोस्तों यदि आप एक CSC Vle बन चुके है! तो आप अपने CSC Digital Seva Portal के माध्यम से अपने Center पर काम करने वाले आपरेटर का एक यूनिक आईडी क्रिएट कर सकते है! जिसके माध्यम से उन्होंने कितना काम किया है! ये सब जानकारी रखने में आसानी होगी और आपको अपना CSC ID and Password भी Share करने की जरुरत नहीं होगी!
नोट: प्रतेक CSC Vle अपने CSC ID से 15 CSC Operator id and Password बना सकता है! किन्तु एक बार CSC Operator बनाने के बाद आप New CSC Vle के लिए आवेदन करते समय Aadhaar Number Already Exist समस्या का सामना करने से बचने के लिए! किसी ऐसे नाम से CSC Operaor id बनाये जिससे आपको भविष्य में CSC Vle के लिए आवेदन न करना हो!
How to Register For CSC Vle Online
- सबसे पहले https://register.csc.gov.in/ पर जाए
- New Registration पर क्लिक करे
- अपना आधार से लिंक Mobile number / Email Id दर्ज करे
- Complete Aadhaar Authentication Process – Using OTP, Fingerprint
- Fill Your Personal, Educational, Location, Infrastructure Details
- Review Your Application Form
- Click On Submit
- After Submit A Reference Number Will Be generated
- and Your Will Receive An Acknowledgement of application on email
- Download application form and Acknowledgement Receipt
- and take A print out and self attest all the documents including Aadhaar Card, Pan Card , Educational Certificate Etc.
- Submit to CSC District Manager of Your District
यह भी पढ़े: CSC District Manager Mobile Number
CSC Registration For Self help Group SHG 2024
- मौजूदा समय में आप CSC SHG Code में माध्यम से New CSC id Registration कर सकते है!
- Self Help Group कुछ लोगो विशेषकर महिलाओ द्वारा बनाया गया समूह होता है! जिसका उद्देश्य साथ आकर अपने जीवन में सुधार करना होता है!
- ग्रामीण भारत में गरीबी, अशिक्षा, स्किल, और जीवन के बेहतर बनाने हेतु बैंक लोन लेना या कारोबार करने के लिए SHG का गठन किया जाता है!
- Self Help Group के Registration के लिए कम से कम 10 महिलाये अपने लिखित आवेदन के साथ Block में BDO के समक्ष प्रस्तुत होकर!
- अपना Self Help Group पंजीकरण करवा सकती है, और यदि उनमे से कोई अपना बिजनेश करना चाहे तो बाकी सब मेम्बर उसकी मदद करेंगे!
- Self Help Group के सदस्य समूह के माध्यम से Grocery shop, Candle Making, Zari Work, Sewing machine Work सिलाई कढाई, आदि के साथ Banking व स्वयं का कोई अन्य बिजनेश जैसे CSC Common Service Center खोलना आदि भी कर सकती है!
- समूह में प्रत्येक सदस्य अपनी मासिक कमाई में से कुछ पैसे सेविंग करके समूह के खाते में जमा करती है!
- और इकट्ठे हुए पैसे अथवा बैंक द्वारा मिले लोन के द्वारा अपना बिजनेश शुरू कर अपनी गरीबी को दूर करती है!
- और समूह की महिलाये गाँव में महिलाओ के विकास व ग्राम सभा इलेक्शन आदि में महिलाओ की सहभागिता को प्रोत्साहित करती है!
- 15 सदस्यों से कम वाले समूह को Below Average and 15 सदस्यों से ज्यादा वाले समूह को Above Average समूह से परिभाषित करते है!
- बहुत से बैंक Self Help Group को बहुत आसानी से व कम ब्याज पर लोन देते है!
- और कुछ प्रदेश सरकारे BC Sakhi योजना के भीतर SHG की महिलाओ को Bank Bc Sakhi बनाने के साथ उन्हें 4000 रूपये प्रति माह का Sallary भी देती है!
RDD Code For CSC Vle Registration 2024
CSC Vle Registration 2020 में एक नया Vle registattion चालू किया गया है! जिसमे RDD Code के माध्यम से एक नया CSC Center Registration कर सकते है! किन्तु दोस्तों RDD Code के माध्यम से CSC Center लेने के लिए Government के Rural Development Department से सम्बन्ध होना आवश्यक है! इसलिए इसके भीतर Individual Regitration अनुमति नहीं है! केवल Rural Development Rdd के लिए पजीकृत सरकारी संस्थाए की इसके लिए आवेदन कर सकती है!
Apply RDD CSC Center Online 2024 अधिक जानकारी के लिए CSC helpline Number पर संपर्क करे
CSC Registration Status / How to check CSC Application Status 2024
सी एस सी रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन CSC Head Office / State Office में Quality Check के लिए भेजा जाता है! और आवेदक द्वारा दिए गए विवरण की जाँच करने के बाद उसे 12 अंको का एक Unique CSC Id Allot किया जाता है! जिसके उपयोग से CSC Vle तमाम सरकारी व गैर सरकारी योजनाओ का लाभ उठा सकता है! किन्तु यदि CSC Vle Id Registration के लिए Apply करने के बाद अभी तक CSC Id प्राप्त नहीं हुआ है तो CSC Application ID Status की स्थिति की जानकारी कर सकते है!
- सर्व प्रथम Register.csc.gov.in पर जाए
- Official Website पर दिए Apply Section के भीतर दिए
- Status Check वाले विकल्प पर क्लिक करे
- और CSC Application Status की जानकारी के लिए Application Reference Id व Captcha Code दर्ज करे
- आपके CSC Vle Registration Application Status की जानकारी दिखाई दे जाएगी
CSC Vle Online Application Status Check Process 2024
आपने सी एस सी वी एल ई रजिस्ट्रेशन 2024 की स्थिति जानने की प्रक्रिया की जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को वाच करे! Csc Registration Status
CSC Re Registration Process 2024
दोस्तों यदि आप एक Apna CSC Portal Vle है! तो आपको बता दे की CSC SPV द्वारा CSC 2.0 योजना के भीतर अपने Official Portal का नाम बदल कर DigitalSeva.gov.in कर दिया है! ऐसे में यदि आप एक पुराने CSC Vle अर्थात Apna.csc.gov.in User है! तो आपको CSC re registration Portal Register.csc.gov.in के माध्यम से अपना CSC Vle Re Registration portal करना अनिवार्य है!
बिना Re Registration प्रक्रिया के कोई भी CSC Vle Digitalseva.csc.gov.in पोर्टल को Use नहीं कर सकते है! अधिक जानकारी के लिए अपने CSC District Manager से संपर्क करे अथवा पढना जारी रखे! या csc.gov.in पर विजिट करे!
Apply CSC Center Online 2024 / How to Apply CSC Digital Seva Registration Online
Cuurently CSC सेण्टर लेने के लिए केवल Apply CSC Center Online 2024, अर्थात सी एस सी सेण्टर खोलने की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के जरिये ही CSC Center 2024 खोला जा सकता है! और यह पूरी तरह से निशुल्क है! इसके लिए किसी भी व्यक्ति को पेमेन्ट किये जाने पर हुए नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे!
सी एस सी सेण्टर खोलने की विस्तृत आवेदन प्रक्रिया की जानकारी के लिए निचे पढना जारी रखे!
Register For CSC Digital Seva Portal Process 2024
- Visit CSC Official Website: नया सी एस सी सेण्टर खोलने के लिए सबसे पहले Register.csc.gov.in पर जाए
- Click On Apply Now: वेबसाइट पर जाने के बाद Apply Now पर क्लिक करे
- Application Type में CSC Vle, SHG Code, RDD Code पर क्लिक करे
- Enter Addhar No, Mobile Number, Email id भरे
- Complete Aadhaar Authentication: अपने आधार OTP अथवा Fingerprint के माध्यम से सत्यापित करे
- Fill Your Details: Personal Details, Educational and Infrastructure Report
- Upload Your Photograph and Documents: अपने सेण्टर की फोटो व दस्तावेज अपलोड करे
- Review Your Application Form: अपने आवेदन फॉर्म में दी गयी जानकारी की जाँच करे
- Final Submit Your Application Form: सभी जानकरी भरने के बाद आपने आवेदन फॉर्म को Final Submit करे
CSC Registration Update, CSC Vle Profile Update, CSC Vle KYC Update
दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है और सी एस सी रजिस्ट्रेशन में कोई गड़बड़ी हो गयी है! या आप आप अपने CSC Vle Digital Seva Profile की Details जैसे Mobile Number, Email Id Update करना चाहते है! तो आपको परेशान होने की बिलकुल जरुरत नहीं है! आप प्रत्येक 60 दिन के भीतर एक बार अपनी जानकारी में सुधार कर सकते है!
यह भी पढ़े: CSC Vle Mobile Number Email Id Correction Update
Vle CSC Center Guidelines 2024
- Operate From Registered Location Only.
- Display Price List Of All Services Offered
- Display Common Branding at CSC
- Deletion of Non-Functional Ids from CSC System
- CSC in Urban Area Must Complete 100 TXN in a Month
- CSC In Rural Area Must Complete 50 TXN in a Month
What is CSC Vle Code In CSC Registration / How to Get CSC Vle Code For CSC Vle Registration 2024
दोस्तों जैसा की आप सभी को ज्ञात है की देश की लगभग प्रत्येक ग्राम पंचायत में CSC Vle बनाये जा चुके है! और जिसके कारण आप नागरिको के लिए Online New CSC Registration पर रोक लगा दी गयी है! किन्तु अभी कुछ दिन पहले CSC Team द्वारा निष्क्रिय CSC Vle जो कम से कम पिछले 6 माह से CSC Digital Seva Portal पर काम नहीं कर रहे है! या उन्होंने अपना CSC Center Close कर दिया है! तो उनका CSC id Delete कर उनकी जगह उस गाँव से किसी Active और CSC Id को उपयोग करने के इच्छुक Vle को CSC District Manager द्वारा Delete किये गए CSC Id अथवा CSC ग्राम पंचायत Vle Code के जरिये उसी ग्राम पंचायत से नए Vle Registration कर नया CSC Id जारी किया जाएगा!
यह भी पढ़े: How To Close CSC Center
Leave A Comment