CSC Tele Law PLV and Plv Salary Good News
दोस्तों अगर आप एक CSC VLE है और CSC tele Law Service के बारे में नहीं जानते है या इसमें काम नहीं कर रहे है! तो ऐसे में आप सभी को बता दे की आप सभी CSC tele Law Service में काम करके हर महीने 1500 रुपये PLV Salary and 1000 रुपये तक का VLE कमीशन अर्जित कर सकते है!
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये वीडियो को वॉच करे अथवा पढ़ना जारी रखे!
दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है तो आप सभी को CSC Tele Law Project के बारे में ज़रूर पता होगा! CSC Tele Law, CSC & न्याय विभाग के द्वारा शुरू किया गया एक बेहतरीन प्रोजेक्ट है! जिसके माध्यम से कोई भी वंचित, गरीब , प्रताड़ित , महिलायें बच्चे व पुरुष अपने क़ानूनी अधिकारो और किसी क़ानूनी मामले में कैसे न्याय मिले इसके लिए! High Court के वकील से बिलकुल मुफ़्त में सलाह ले सकते है! और इस सेवा को आम जन मानस तक पहचाने और सबको लाभ दिलाने के लिए! प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक Paira Legal Valnteeryar (CSC PLV) की नियुक्ति की गयी है! जो गाँव गाँव में जाकर इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने के साथ क़ानूनी सलाह लेने के इच्छुक व ज़रूरत मंद लोगों को नज़दीकी CSC Center पर लेजकर उन्हें High Court के वकील से बात कराने में मदद करेंगे! जिसके लिए उन्हें (CSC PLV Salary) CSC व सरकार की तरफ़ से सैलरी प्रदान की जाएगी!
How to work in CSC Tele Law Project
वैसे तो इस प्रोजेक्ट के भीतर प्रत्येक ज़िले से लगभग हर ग्राम पंचायत से Vle व PLV का चयन किया जा चुका है! किंतु अगर आप एक CSC Vle है! तो आपको बता दे अभी भी बहुत से ग्राम पंचायत ऐसे है! जहां पर कोई भी पैरा legal Valnteeyar नहीं रखा गया है! और वहाँ से अभी तक कोई Vle इस प्रोजेक्ट में काम नहीं कर रहा है! तो ऐसे में अगर आप उस ग्राम पंचायत से इस प्रोजेक्ट में काम करने के लिए! आवेदन करते है तो आपको सेंटर से रेजिस्टर किए गए Tele Law PLV को 1500 रुपए महीने के साथ आपको भी 30 रुपए केस का लाभ मिलेगा!
अधिक जानकारी के लिए: यहाँ क्लिक करे!
Leave A Comment