इस पोस्ट में क्या है?
CSC UCO Bank Digital Village Scheme
CSC UCO Bank Digital Village Scheme – Digital District Project: दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है! और CSC Digital Village Scheme जिसमे Vles को 3 Free Laptop , Printer आदि दिया जाता है! उसके भीतर अपना CSC Center रजिस्टर करवाना चाहते है! किन्तु आपका Selection नहीं पाया है! तो ऐसे में आप सभी के लिए एक बड़ी अच्छी खबर है! दोस्तों UCo Bank ने CSC के साथ Digital Village Scheme को Support करने के लिए! Cuttak District को Digital Digital District बनाने में सहयोग करने के लिए Official Agreement किया है! जिसके माध्यम से जिले के सभी CSC Vle को Digital Village Scheme का लाभ दिया जायेगा! ऐसे में अगर आपके जिले का नाम भी Uco Bank अथवा किसी अन्य Bank द्वारा यदि गोद लिया जाता है! तो आपके जिले के भी सभी Vles को Digital Village का लाभ मिलेगा!
Tyagi Sir ने अन्य बैंको को भी आगे आने का किया अनुरोध
दोस्तों जैसा की आप सभी को ज्ञात है! की आज की तारीख में लगभग 19 सरकारी व प्राइवेट बैंक जैसे – ICICI, HDFC, Axis, SBI, PNB आदि के साथ CSC Bank BC Services में अच्छा काम कर रहा है! और ऐसे में UCO Bank की तरह यदि अन्य बैंक भी CSC Digital Village को प्रोत्साहन देने के रूप में! यदि प्रत्येक State में एक दो District को गोद लेते है! तो ऐसे में उस डिस्ट्रिक्ट के सभी CSC Vle Digital Village Scheme के तहत लाभान्वित होने के साथ! सम्बंधित बैंक के Bank BC बनाये जायेंगे!
Thank you UCO bank for supporting CSC in making Cuttack as first digital district #An example for other banks pic.twitter.com/uvVg6VUwSL
— dinesh tyagi (@dintya15) January 5, 2020
How to Apply For CSC UCO Bank bc Digital Village
दोस्तों मौजूदा समय में UCO Bank द्वारा Odisha के Cuttak District को Digital District बनाने के लिए CSC के साथ काम कर रहा है! ऐसे में यदि आप ओडिशा के कट्टक जिले से vle है तो आप अपने डिस्ट्रिक्ट मेनेजर से संपर्क कर इस योजना का लाभ उठा सकते है! बाकी अगर आप अन्य स्टेट से vle है! तो आप मौजूदा समय में CSC द्वारा 1 Lack New Digital Village Scheme में Apply करने के लिए! अपने CSC District Manager से संपर्क कर सकते है! बाकी आपके स्टेट में किसी बैंक द्वारा यदि आपके जिले को गोद लिया जाता है! तो हम आपको उसकी जानकारी अपने चैनल और Vle Society Mobile App के माध्यम से सूचित करेंगे!
Important Links
CSC 1 Lack Digital Village Apply: Click Here
Leave A Comment