CSC UTI Pan Card Document Sending Address By Post, pan card form sending address,

How to send pan card Application form, pan Card Document send,

pan card office address, pan card company address, nsdl pan card center pune, maharastra,

instant pan card, pan card correction form, kyc pan card

Pan Card Document Sending Address

CSC UTI Pan Card Document Sending Address दोस्तों आप जब भी CSC पोर्टल के माध्यम से

UTI अथवा NSDL या Online पोर्टल पर किसी भी Candidate का New Pan Card Application,

Pan Card Correction, Pan Card Print करने का फॉर्म भरते है तो आपको आपके Online फॉर्म

भरने के बाद जो फॉर्म पर Candidate का फोटो और Documents लगाने के साथ Signature

करवाते हो उसे फॉर्म भरने के 7-30 दिन के भीतर India Post office के जरिये सम्बंधित UTI / NSDL PAN CARD

Agency के Office के पते पर भेजना अनिवार्य होता है अन्यथा आप के ऊपर डाटा चोरी, गोपनीय जानकारी के दुरूपयोग व

सरकारी कागजो की जवाबदेही में लापरवाही आदि को लेकर क़ानूनी कार्यवाही होने के साथ जुर्माना भी लगाया जा सकता है

How to send pan card application by post

दोस्तों Pan Card Application Forms को by Post भेजने के लिए सबसे पहले आपको भेजे जाने वाले फर्मो की एक List

बनानी होती है, जिसके बाद लिस्ट के साथ फर्मो को एक लिफाफे में पैक करके आपने जिस Company से Pan card Application किया है

उसके नजदीकी ऑफिस के पते पर भेजना होता है

यह भी पढ़े: How to Print Aadhaar Card From CSC

How to Make List Of Sending Pan Card Form

आपको Pan card भेजने के लिए जो लिस्ट भेजनी है वह आप Microsoft Excel के माध्यम से बहुत ही आसानी से बना सकते हो

जिसमें आपको SRN, Application No(Coupon Number), Type Off Application, Date, Vle ID आदि कालम बनाने होते है

PAN CARD FORM SENDING ADDRESS 2020

आप चाहो तो निचे दिए गए लिंक से Pan Card Sending List Format डाउनलोड कर सकते हो

Click Here To Download Pan Card List Format

Where to Send Pan Application Form Vle

दोस्तों भारत में पैन कार्ड बनाने के लिए दो एजेंसी काम करती हैं जिसमें पहली है NSDL और दूसरी UTI TSL,

इन्हीं दोनों में से किसी से आप पैन कार्ड बनाने का कार्य कर पाते हैं और अगर आपने पैन कार्ड  फॉर्म CSC या

अन्य सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से ONLINE भर कर बनाया है और Pan Card का फॉर्म ऑनलाइन अपलोड

करने के बाद आपके पास उसका फिजिकल डॉक्यूमेंट रखा हुआ है तो यह डॉक्यूमेंट आपको NSDL से बनाए

पैन कार्ड की स्थिति में NSDL के ऑफिस भेजनी होगी और UTITSL से बनाएं पैन कार्ड की स्थिति में UTITSL

के ऑफिस में भेजना अनिवार्य है अन्यथा Income Tax Department सरकारी कागजो को छुपाने रोके रखने के

लिए आप पर कार्यवाही कर सकता है । CSC UTI Pan Card Document Sending Address

CSC ने VLEs को दी चेतावनी

CSC UTI Pan Card Document Sending Address

प्रिय VLEs, जैसा कि आपको निर्देशित है कि NSDL पैन कार्ड के मामले में आवेदन की मूल प्रति को NSDL के पते पर भेजना होता है. जबकि बहुत से VLEs का डाक्यूमेंट्स अभी तक NSDL के पते पर प्राप्त नहीं हुआ है. CSC UTI Pan Card Document Sending Address

परिणामस्वरूप सम्बंधित के खिलाफ आयकर विभाग का महत्वपूर्ण दस्तावेज रोके रखने का दोषी करार देते हुये वैधानिक क़ानूनी कार्यवाही की जा सकती है।

आज्ञा से
CSC-SPV

केवल CSC से काम करने वाले के लिए नहीं अगर आप भारत में किसी भी पोर्टल या किसी भी एजेंसी के माध्यम से Pan Card बनाने का कार्य करते हैं तो उसका जो फिजिकल Document है वह आपको कोरियर करना ही होगा । और इस चीज को बिलकुल भी अनदेखा ना करे

क्या UTI PAN में भी फिजिकल डॉक्यूमेंट भेजना होगा?

अगर आप PAPERLESS PAN CARD बनाते हैं यानी आप Pan Card बनाने के दौरान कस्टमर का वेरिफिकेशन

आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के OTP के माध्यम से करते हैं तो आपको NSDL और UTI दोनों में फिजिकल Document नहीं Send करने होंगे ।

लेकिन अगर आप PAN फॉर्म 49A को ऑफलाइन या ऑनलाइन FILL करते हैं या CSC अथवा किसी अन्य कंपनी के पोर्टल से PAN CARD बनाते है तो ऐसी स्थिति में आपको PAN फिजिकल Documents भेजना अनिवार्य हैै ।

नोट:- CSC या किसी कंपनी के माध्यम से बनांये गए सभी PAN फॉर्म को भरकर आपको फिजिकल डॉक्यूमेंट भेजना  अनिवार्य होता है 

NSDL में कहा भेजना होगा फिजिकल डॉक्यूमेंट !

आपने पैन कार्ड NSDL के माध्यम से बनाया है तो इसका फिजिकल डॉक्यूमेंट आपको NSDL MAIN BRANCH में भेजने की आवश्यकता होगी ।

PAN/TDS Call Centre of Tax Information Network (TIN) managed by NSDL e-Gov

Address: – 4th Floor, Mantri Sterling, Plot No. 341, Survey No. 997 /8, Model Colony, Near Deep Bungalow Chowk, Pune – 411 016.

Tel: -. 020 – 27218080 (From 7.00 AM to 11.00 PM For All Days)

CSC UTI Pan Documents Sending Address

अगर आपने पैन कार्ड UTI के माध्यम से बनाया है तो इसका फिजिकल डॉक्यूमेंट आपको UTI MAIN BRANCH में भेजने की आवश्यकता होगी ।

CSC Vle UTI Pan के किस Office में भेजे Pan Documents

दोस्तों निचे दिए गए UTI Pan Office Addresses में से अपने राज्य के निकटवर्ती CSC UTI Pan Document Sending Address

कार्यालय में भेज सकते है जैसे

For Gujarat, Maharashtra, Madhya Pradesh, Goa, Chattisgarh, DAMAN AND DIU, DADRA & NAGAR Haveli

1. PAN PDC Incharge – Mumbai region
UTI Infrastructure Technology And Services Limited
Plot No. 3, Sector 11, CBD Belapur
NAVI MUMBAI – 400614

For Tamilnadu,Kerala, Karnataka, Andhra Pradesh, Telangana, ANDAMAN NICOBAR, LAKHSWADEEP, PONDICHERRY

2. PAN PDC Incharge – Chennai region
UTI Infrastructure Technology And Services Limited
D-1, First Floor,
Thiru -Vi-Ka Industrial Estate,
Guindy ,
CHENNAI – 600032

For West Bengal, Orissa, Bihar, Jharkhand, Assam, Mizoram, Tripura, Meghalaya, Sikkim, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland

3. PAN PDC Incharge – Kolkata region
UTI Infrastructure Technology And Services Limited
29, N. S. Road, Ground Floor,
Opp. Gilander House and Standard Chartered Bank,
KOLKATA – 700001

For Jammu & Kashmir, Himachal Pradesh, Punjab, Haryana, Uttaranchal, Uttar Pradesh, Delhi, Rajasthan, Chandigarh UT

4. PAN PDC Incharge – New Delhi region
UTI Infrastructure Technology And Services Limited
1/28 Sunlight Building, Asaf Ali Road,
NEW DELHI -110002

Ph. 011-23211262

Courier Pan Documents or Send By Post?

दोस्तों इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की Courier या India Post माध्यम से ये दस्तावेज भेजते हो, बस आपके दस्तावेज निर्धारित समय में

सम्बंधित सेवा प्रदाता के कार्यालय में पहुच जाने चाहिए, बाकी आप अपनी सुविधा के अनुसार इनका चुनाव कर सकते है

How to Take A Pan Card Agency

दोस्तों यदि आप एक CSC Vle नहीं हो और आप अपने दुकान अथवा सेण्टर के माध्यम से लोगो को पैन कार्ड आवेदन, संसोधन, प्रिन्ट की सुविधा देना चाहते है

तो आप निचे दिए गए लिंक पर अपनी जानकारी प्रदान करे, CSC UTI Pan Card Form Sending Address

सम्बंधित संस्था से आपको उसके प्रोसेस के लिए सूचित किया जायेगा

Click Here to : Get UTI Pan Card Agency