CSC VLE Digital Swachhta Abhiyan

CSC VLE Digital Swachhta Abhiyan,स्वच्छ भारत अभियान VLE सफाई, वृक्षारोपण, अवेयरनेस: दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है! तो आपको स्वच्छ भारत अभियान 2021 के अंतर्गत अपने CSC Center के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान 13-15 फ़रवरी के बीच क्या काम करना है! उसके बारे में CSC की तरफ से official Notification जारी कर दिया गया है! अपने सेण्टर पर Swachh Bharat Abhiyan के Physical Activity करने के साथ! अपने Computer and Mobile में भी Digital Swachhta Abhiyan के जरिये! Digital Swachhta It’s time to do Digital Swachhta on our computers and phones – Unwanted Software , Temporary Files आदि को हटा के अपने Digital Devices में भी स्वच्छ भारत अभियान चला सकते है!

Digital Swachhta It's time to do Digital Swachhta on our computers and phones - Unwanted Software , Temporary Files

What to Do in Mobile and Computer under Digital Swachhta Abhiyan

  • Uninstall – unwanted non-Standard Apps and Software
  • Delete- Temporary / Unwanted Documents, Files, or Folder
  • Disable- Less Frequently used apps. I Check Apps Settings and Permissions.
  • Unsubscribe- Unwarranted Mailers
  • Delete – Unwanted Photos or Videos

Cyber Swachhta Tool Download Link

यदि आप अपने लैपटॉप / कंप्यूटर से Bot Removal करना चाहते है! तो आप CSK.Gov.in द्वारा जारी साइबर स्वच्छता टूल डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक का उपयोग करे! या इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए!
Cyber Swachta Tool Download: https://www.csk.gov.in/index.html

CSC Swachh Bharat Abhiyan Activity Plan 2021

CSC Swachh Bharat Abhiyan 2021 week plan 13 february to 15 February 2021

पहला दिन – (13 फरवरी) – सफाई अभियान

  • सफाई अभियान चलने और अपने इलाके के स्कूल पड़ोस, जल निकायों, सार्वजानिक स्थानों जैसे बाजार क्षेत्र और बस स्टैंड में ठोस कचरे को हटाने के लिए VLE
  • स्वच्छता और स्वच्छता के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए क्षात्रो और युवाओं के लिए निबंध लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिता

दूसरा दिन (14 फर्ब्वारी) – महिलाओं के बिच सेनात्री नैपकिन का उपयोग

  • CSC स्त्री स्वाभिमान पहल के माध्यम से vle Sanitry Napkin के उपयोग को बढ़ावा देगा और इस प्रकार समुदाय में महिलाओ के बिच स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा देगा
  • VLE समुदाय और शैक्षणिक संस्थाओं में महिलाओं और लडकियों को मासिक धर्म के स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में जागरूकता पैदा करने और सनिट्री नैपकिन के सुरक्षित निपटान के लिए संगठित करेंगे!

तीसरा दिन (15 फरवरी) वृक्ष रोपण अभियान

  • VLE क्षात्रो और ग्रामीणों की मदद से प्रकृति के संरक्षण के महत्त्व पर जोर देने के लिए वृक्षारोपण अभियान चलाएंगे
  • VLE क्षात्रो व ग्रामीणों के बिच अपने पिच्च्वादे में या खुले स्थान या स्कूल में पौधे लागने के लिए पौधे वितरित कर सकते है!
  • VLE वृक्षारोपण के महत्त्व पर जागरूकता फलैने के लिए साइकिल रैली निकालेंगे!

Note: यह प्लान CSC के Social Media Profile पर ट्वीट किया गया है! किसी स्पस्टीकरण या सवाल के लिए CSC District Manager से संपर्क करे!