CSC Vle Hdfc Credit Card, how to apply hdfc credit card, hdfc credit card, csc hdfc credit card,

how to apply cschdfc credit card online, how to apply hdfc credit card through csc, how to apply credit card,

hdfc credit card apply, csc hdfc credit card apply, csc hdfc credit card apply kaise kare,

how to apply hdfc bank credit card online, credit card,how to apply hdfc credit card from csc, csc vle credit card

CSC HDFC Bank

Govt of India के Ministry of Electronics and Information Technology के साथ में काम करने वाले

CSC SPV- Common Service Center के बिच हुए समझौते के बाद से अब सभी CSC Vle Hdfc Bank की

सभी सेवाए जैसे- Account Opening, Credit Card Application, Withdrawal, and Deposit, Home Loan

Car Loan आदि अपने CSC Center के माध्यम से दे सकते है और इसके लिए उन्हें Bank की तरफ से अच्छा कमीशन

भी दिया जायेगा

फुल कमीशन डिटेल विजिट:- CSC HDFc Bank Commission List

CSC Vle Hdfc Credit Card

Common Service Center के साथ हुए समझौते के अनुसार HDFC Bank अपनी सेवाओ को CSC Center के माध्यम से

उपलब्ध करवाने के साथ, सभी CSC Vle को उसकी आर्थिक स्थिति यानी Bank Account में मेन्टेन किये गए Balance के अनुसार

CSC Vle को Intrest Free 40 हजार रूपये से लगाकर 3 लाख रूपये  व Limit वाला CSC Vle Credit Card Issue किया जायेगा

जिससे सब CSC Vle अपने Digital Seva Portal को Recharge करने अथवा अपने जरुरी खर्चो या बिजनेश को बढ़ने के लिए

उस पैसे का उपयोग कर सकता है, और खर्च करने के अगले महीने जमा करने पर कोई भी ब्याज नहीं देना होगा

What is CSC Vle Credit Card

csc vle Hdfc Bank Credit Card – ATM (Debit Card) की तरह का ही एक Card होता है, जिसमे आप उधार पैसे निकाल सकते है

और एक महीने के भीतर पर आपको कोई भी ब्याज नहीं देना होता हो, और यदि आप एक CSC Vle है तो आप अपने और अपने

Customers के लिए HDFc Credit Card Apply कर सकते है, और CSC Hdfc Bank Credit Card को Apply करने पर

मिलने वाला Commission for Credit Card प्राप्त कर सकते है

csc vle credit card CSC Hdfc Bank Commission

Benefits of CSC Vle Hdfc Credit Card 2020

दोस्तों अब CSC HDFC Bank की तरफ से 40 हजार से 3 लाख रूपये तक का Credit Card

मुहैया कराया जा रहा है Credit Card एक तरह का Intrest Free Loan है जिसमें एक महीने में खर्च किये गए रूपये का

अगले माह की 10-12 तारिख में भुगतान करना होता है

सभी csc vles अपने द्वारा HDFC Bank के Open किये गए A/C धारको ज्जिन्होने 2500 रूपये Maintain किया है को भी

यह कार्ड बनवा सकते है प्रत्येक Credit Card पर Vle को 460 रूपये का कमीशन दिया जायेगा

योजना का लाभ उठाने के लिए अपने CSC District VLE Society से संपर्क करे

How to Apply for CSC Vle Credit Card Online

दोस्तों यदि आप एक CSC Vle है तो आप CSC Digital Seva Portal के माध्यम से बहुत आसानी से csc vle hdfc credit card

अथवा किसी Customer के लिए HDFC Bank Credit Card के लिए Online Apply कर सकते है

Complete Detail जानकारी के लिए निचे दिए विडियो को पूरा वाच करे अथवा पढना जारी रखे

Step By Step Credit Card Application Through CSC

  1. सबसे पहले https://13.126.173.165/eloan/vlelogin.php पर जाए
  2. फिर दिए गए Digital Seva Connect पर क्लिक करे
  3. अपने CSC id and Password को दर्ज करे
  4. अब Hdfc Loan Portal पर जाकर Credit Card के लिंक पर क्लिक करे
  5. अब आवेदक का Name, Mobile Number, Pan Number डाले और Submit करे
  6. आने वाली Screen पर Mobile Number और Captcha Code को दर्ज कर Send OTP पर क्लिक करे
  7. OTP दर्ज करने के बाद आपको CSC Vle HDFc Credit Card Application फॉर्म को
  8. Submit करने के लिए अपने HDFC Bank Customer Id / Net Banking id / Debit Card Number Pin
  9. के साथ में Login करे और अपने Credit Card का चयन करने के बाद Pan Card, Aadhaar Card Income Proof
  10. आदि को Upload करे और Credit Card Application Form
  11. Final Submit करे और अपने Application Number को Note करे
  12. और अपने नजदीकी HDFC Bank Branch Representative अथवा Vle Society से संपर्क करे

Commission on CSC Vle Hdfc Credit Card

दोस्तों CSC Digital Seva Portal के माध्यम से आप जितने भी Credit Card Apply करते हो, प्रत्येक Credit Card

पर आपको 400+60 रूपये का कमीशन दिया जाता है, इसमें एक अच्छी बात है की आप अपने Credit Card Application

पर भी 460 रूपये का Commission कमा सकते है

CSC VLE HDFC Credit Card Limit

किसी Customer / CSC Vle को जारी किये जाने वाले Credit Card की पहली Limit Bank द्वारा उसके Bank A/c

में Maintain किये जाने वाले balance के आधार पर अथवा उसके Income Tax Return Filling में दिखाए गए Income के

आधार पर बनायीं जाती है

जो सामान्यतः- 40 हजार से 3 लाख रूपये के बिच में होती है, जो समय समय पर उस Vle अथवा Customer के Credit Card से

खर्च किये गए Ammount की Time पर Repayment यानी समय पर वापसी करने पर कार्ड जारी होने के 3 -6 महीने

में बढ़ना चालू हो जाती है

How to Increase Credit Card Limit

दोस्तों यदि आपको CSC hdfc या किसी अन्य Bank द्वारा Credit Card जारी किया गया है तो

आप निचे बताये गए तरीको को अपनाकर आने वाले कुछ दिनों में अपने Credit Card की Limit

बढ़ा सकते है

  • अपने Credit Card में खर्च किये गए Ammount का समय पर भुगतान करे
  • यदि आवश्यक न हो तो अपने Credit Card में उपलब्ध Limit का 30% Ammount खर्च न करे
  • Apply For Credit Limit Increasement through Bank Branch or Net banking
  • Apply For A New Credit Card with Higher Limit with Another Bank
  • Improve Your Credit Score
  • Show Proof Of Increase Income to your Bank

यह भी पढ़े- CSC PM Kisan Credit Card

Eligibility for CSC vle hdfc credit card

  1. आवेदक एक CSC Vle होना चाहिए/ अथवा 18 वर्ष से ऊपर कोई व्यक्ति
  2. आवेदक का HDFC Bank में एक Account होना चाहिए
  3. यदि आवेदक का HDFC Bank में A/c न हो तो पहले Account के लिए Apply for करे फिर Credit कार्ड
  4. HDFC Account में न्यूनतम 2500 रूपये Maintain रखता हो
  5. किसी अन्य बैंक के साथ में किसी प्रकार का बकाया अथवा Credit Card का बिल भुगतान pending न हो
  6. Good Civil Score

CSC Vle Credit Card For NON- HDFC Other Bank A/c Holders

दोस्तों यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति का CSC के माध्यम से Credit Card Apply करने जा रहे है जिसका Account

अभी तक HDFC Bank में नहीं है तो इसका सबसे अच्छा तरीका है की आप सबसे पहले उसका Account

HDFC Bank के साथ में Open करे जिससे आपको उसका Credit Card जारी करवाने में आसानी हो

यदि किसी परिस्थिति में ऐसा नहीं है तो आप फिर भी उन्हें Credit Card दिलवा सकते है और Commission भी पा सकते है

किन्तु इसके लिए अनिवार्य है की आप जिसका भी आप Credit Card Apply कर रहे है वो कोई Salaried Person हो जिसकी

मासिक आय 15000 रूपये से अधिक हो अथवा यदि वह Self Employed या अपना खुद का व्यापर करते है तो आपको

अपना Income Tax Return Filling के दस्तावेज यानी ITR with Computation दिखाना होगा