CSC VLE Registration 2023 -24 | cscregister.csccloud.in

CSC VLE Registration 2023 -2024: csc registration 2023, csc vle registration 2023, csc new registration 2023, how to apply csc registration 2023, csc registration, csc aadhar center registration 2023, csc irctc registration, iibf registration process csc, new csc registration 2023: दोस्तों अगर आप एक नया सीएससी सेंटर लेना चाहते हैं! या फिर आपने इससे पहले सीएससी ID के लिए अप्लाई किया था! लेकिन उसका अप्रूवल नहीं मिल पाया है! तो आप सभी को बता दें कि CSC VLE Category के भीतर 1 नया से CSC ID लेने के लिए CSC की तरफ़ से 1 नया पोर्टल लॉन्च कर किया है जिसके भीतर आप नीचे बताये गये प्रोसेस को फलो करते हुए अप्लाई कर के एक नया सीएससी आईडी का अप्रूवल आसानी से पा सकते है!

CSC VLE Registration 2023 – 2024

CSC की तरफ़ से CSC ID Apply Online के पुराने पोर्टल – Register.csc.gov.in को बंद करके CSC VLE कैटेगरी के भीतर 1 नया से CSC आईडी देने के लिए – cscregister.csccloud.in नाम से एक नया पोर्टल की शुरुआत की है! जिसके भीतर आप नीचे बताए गए लिंक पर जाकर 1 नई से सीएससी आईडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं! लेकिन उससे पहले आपको कुछ Eligibility Criteria को पूरा करना होता है! कुछ एग्जाम को पास करने होते है जिनकी जानकारी नीचे दी गई है!

The applicant should have the following to complete the registration process:

Important: If the applicant belongs to the general VLE group, he/she must have a Telecentre Entrepreneur Course(TEC) Certificate and BC certificate by IIBF handy. Refer to https://www.cscentrepreneur.in/login for more details.

If the applicant belongs to the whitelisted group (like SHG, FPO, FPS, RDD), please ensure your details are whitelisted by your District Manager/State Head in the respective group. The CSC centre should be accessible.Note: Please make sure that all the details/documents uploaded are not tampered in any manner.

What is New in CSC Registration 2024

इससे पहले सीएससी रजिस्ट्रेशन के भीतर पुलिस वेरिफ़िकेशन बैंक BC IIBF Exam की Certificate आज की माँग नहीं की जाती थी! लेकिन क्योंकि CSC VLE बनने के बाद VLE भाइयों को Digipay के माध्यम से बैंकिंग का काम दिया जाता है! और पुलिस वेरिफ़िकेशन सबमिट करना उनको ज़रूरी होता है इसलिये अब से सीएससी आईडी मिलने के बाद अब नए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस में ये सारी चीज़ें रजिस्ट्रेशन के पहले ही ली जा रही! csc bank mitra registration, bank mitra csc registration, tec registration in csc

Indian Passport/Police Verification Report

सीएससी सेंटर को अपने CSC पर बहुत सारी सरकारी और फ़ाइनेंशियल सर्विसेस को करने के लिए अपना पुलिस वेरिफ़िकेशन हर साल समिट करना पड़ता है! ताकि सी एस सी को यह पता चल सके! कि जो भी ये काम कर रहे हैं कोई क्रिमिनल व्यक्ति या ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो कोई ग़लत काम कर सके! तो अभी आपको 1 नया से CSC ID लेने के लिए इसको भी पहले से ही करा कि वहाँ पे सबमिट करना है !आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर नया पुलिस वेरिफ़िकेशन घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं!

Up Police verification certificate download pdf Process csc vle society

How to Apply Police Verification Online- https://vlesociety.com/police-verification/

TEC Certificate

एक CSC ID लेने के लिए आपको CSC TEC की ट्रेनिंग पास करके एग्जाम सर्टिफिकेट लेना होता है जिस ट्रेनिंग में आपको CSC सेंटर में किस तरीक़े से और क्या काम होता है! उसकी जानकारी दी जाती है ताकि आपको आगे आने वाले समय में अपने CSC से रिलेटेड किसी काम करने में कोई दिक़्क़त न आए आपको सही और ग़लत चीज़ों की जानकारी हो! एक नया CSC ID लेने के लिए आपको यह एग्जाम पास करके सर्टिफिकेट लेना ज़रूरी होता है!

CSC TEC Certificate Apply:- https://vlesociety.com/csc-tec-certificate/

CSC IIBF Bank BC Exam

एक नया सीएससी आईडी मिलने के बाद आप बहुत सारे बैंक के साथ में बैंकिंग फ़ैसिलिटेटर और digipay के माध्यम से Aeps जमा निकासी आदि का काम कर सकते हैं! इसके लिए CSC की तरफ़ से जितने भी सीएससी VLE हैं उनको IIBF Bank BC का एग्जाम पास करना ज़रूरी कर दिया गया है! जिसके बाद से अब नए CSC सेंटर को अप्रूवल देने से पहले IIBF Bank BC की भी माँग की जा रही है आपको 1 नया से CSC ID लेने के लिए इस एग्जाम को भी पास करना पड़ेगा!

CSC IIBF Bank Bc Exam Apply:- https://vlesociety.com/every-csc-vle-need-iibf-certification-for-bank-bc/

CSC VLE ID Apply Online New Link 2023-24: cscregister.csccloud.in