CSC VLE Shifting in Gram Panchayat Bhavan, csc vle consent form for shifting in panchayat,csc vle, csc vle csc center shift in gram panchayat, csc vle good news, how to open csc center in gram panchyat, csc vle ko milega gram panchyat ka kam, csc panchayat, csc vle aadhar work start gram panchyat, csc vle good & bad news gram panchaya sift, csc gram panchayat, gram panchayat work details vle,csc panchayat bhavan shift
इस पोस्ट में क्या है?
CSC VLE Shifting in Gram Panchayat Bhavan
नमस्कार दोस्तों, यदि आप एक csc vle है (CSC VLE Shifting in Gram Panchayat Bhavan)और! आप अपने csc center यानी Common service Center को ग्राम पंचायत भवन में Shift करना चाहते है! तो आपके लिए काफी अच्छी खबर है की अब CSC SPV के CEO श्री दिनेश त्यागी जी और भारत सरकार के पंचायत मंत्री के साथ में दिनांक 23 AUGUST 2019 एक समझौते पर हस्ताक्षर हो गए है!
CSC VLE Shifting in Gram Panchayat Bhavan
वी एल ई को अपनी ग्राम पंचायत में OFFICIALLY शिफ्ट करने के लिए अभी थोडा इन्तेजार करना पड़ेगा! किन्तु यदि आप उससे पहले अपने ग्राम पंचायत के मुखिया से मिल कर बात कर लेते है! या अपने ब्लाक से स्वीकृति पाने में सक्षम हो जाते है! तो आप सी एस सी के OFFICIAL LETTER जारी होने के पहले भी अपनी ग्राम पंचायत भवन में कब्जा कर सकते है!
Download Gram Panchayat Bhavan Shifting Form: Click here
हर ग्राम पंचायत में खुलेगा CSC Rural BPO
यही नहीं दोस्तों CSC के CEO श्री दिनेश त्यागी जी ने इस समझौते के साथ में ही यह घोसणा करी! की यह समझौता हमें देश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में CSC RURAL BPO खोलने में काफी मदद करेगा! और इस तरह हम देश के प्रत्येक कोने तक रोजगार के अवशरो को बढाने का काम करेंगे!
CSC Rural BPO से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
CSC – COMMON SERVICE CENTER क्या है?
दोस्तों यदि आप एक सी एस सी वी एल ई नहीं है और आप अपने गाँव के ग्राम पंचायत भवन में रहकर ही कुछ रोजगार करना चाहते है! तो आपके लिए एक सुनहरा मौक़ा है की आप अपने ग्राम पंचायत में! यदि पहले से कोई VLE नहीं है तो एक CSC VLE बनकर हर महीने 15-20 हजार रूपये आसानी से कम सकते है! और अपने गाँव के लोगो को भारत सरकार की योजनाओ का लाभ पहुचने में सरकार की और अपने गाँव के लोगो की मदद कर सकते है!
CSC में कौन कौन से काम होते है
दोस्तों अगर काम की बात करे तो शायद बताने के लिए! दिन भी कम पड जाए क्यूंकि आज की तारिख तक सी एस सी द्वारा लगभग 400 से भी जयादा तरह की सर्विसेज मुहैया करायी जाती है! और इसके द्वारा भारत सरकार की लगभग सभी योजनाओ का लाभ ग्रामीण लोगो तक पहुचाया जाता है! जैसे- आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना, प्रधान मंत्री डिजिटल साक्षरता, आर्थिक जनगणना,स्वच्छ भारत मिशन और बहुत से सरकारी प्रोजेक्ट्स
कैसे पता करे की आपके गाँव में CSC CENTER है या नहीं
यदि आप अपने गाँव से सी एस सी सेण्टर खोलने का आवेदन करने से पहले यह जानना चाहते है! की आपके गाँव में पहले से कोई CSC CENTER खुला है! या नहीं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर पता कर सकते है!
CSC CENTER LOCATOR: https://locator.csccloud.in
अपने गांव में सी एस सी center खोलने के लिए आवेदन कैसे करे
दोस्तो यदि आप अपने गाँव में एक नया सी एस सी सेण्टर खोल कर गाँव के लोगो को बहुत सी सरकारी योजनाओ का लाभ पहुचना चाहते है! तो आप ने यह बहुत सही निर्णय लिया है! इससे ना केवल आप अपना और अपने परिवार की आजीविका चलने में मदद करेगा! बल्कि आपके गाँव को भी पूरी दुनिया से जोड़ने के साथ विभिन्न सरकारी योजनाओ का लाभ दिलाने में भी मदद करेगा!
How to apply for a Common Service center Click here
sagar pradiprao pandit csc id 225743620018 grampanchayat at kawhala shend tq.murtijapur dist .akola
mo 9922298624 mere gao me panchayat bhavan nahi hi to
सर मेरे गांव में भी एक पंचायत भवन है हालांकि आपके गांव जैसा भव्य और विशाल तो नहीं है। पर उसमें मेरा वर्क हो जाएगा। इसके लिए जब मैंने अपने प्रधान से बात की तो उन्हों ने मेरी बात को अनसुना कर दिया। जो सेक्रेट्री हैं उन्होंने भी टालमटोल कर दिया । अब आप बताइए मुझे किस से मिलना है?
vle panchayat shifting is working smoothly in some states but if you face any problem then kindly take help of your district manager or csc state team
महोदय, मैंने अपने डिस्ट्रिक मैनेजर से बात की तो उनको तो शायद इसके बारे में कोई जानकारी ही नहीं है। कह रहे थे कि ऐसा कुछ नहीं है तुमने यूट्यूब से कोई फेक वीडियो देख लिया होगा।
अब क्या करूं?!
panchayat shifting Abhi only Uttrakhand me ho Rahi hai. https://youtu.be/YqXh_LH8B04
Sir mere pass csc h but m apni shop pr kaam krta hu to m gram Panchayat m kese apni csc ko sift kru