csc voter id card services live in digital sea portal, csc voter id card print, csc voter id card print uttar pradesh! online csc voter id card apply, csc election card print, voter id card, voter id card correction from csc! csc se voter id card k, csc voter id card service, voter id card correction from common service center!New csc voter id print, voter id card correction online, csc voter id card

CSC Voter Id Card Services Live on Digital Seva Portal

दोस्तों अगर आप एक CSC VLE है या एक आम नागरिक है! और आप अपना या अपने परिवार में किसी! व्यक्ति का वोटर आईडी बनाना चाहते है! या फिर सी एस सी के साथ मिल के वोटर आईडी सर्विसेज में काम कर लोगो को उनके मतदाता पहचान पत्र में संसोधन, नया आवेदन आदि सुविधाए मुहैया करवाना चाहते है! तो आपके लिए काफी अच्छी खबर है! की अब आप अपने CSC Digital Seva Portal से Election Servicesमें काम कर लोगो को ये सब सेवाए उपलब्ध करवा सकते है! और अपने लिए एक रोजगार का अवशर प्राप्त कर सकते है!

Election Services Started in CSC

अभी दोस्तों जैसा की आपको पता है csc digital seva पोर्टल पर इलेक्शन सर्विसेज लाइव कर दी गयी है! और इसका काम स्टार्ट हो चूका है तो आज इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की आप अपने डिजिटल सेवा पोर्टल से इलेक्शन सर्विसेज में कैसे लॉग इन करेंगे!और मतदाता पहचान पात्र के संसोधन और नए कार्ड हेतु कैसे आवेदन करेंगे!

election services dashboard

Digital Seva Portal पर उपलब्ध Election Services

दोस्तों मौजूदा समय में csc portal पर कुल चार तरह की सर्विसेस उपलब्ध है!

  1. New Votar Id Application (नया वोटर आईडी आवेदन)
  2. Votar Id Deletion (वोटर आईडी का विलोपन)
  3. Votar Id Correction (वोटर आईडी संसोधन)
  4. Verification of Votar Id (वोटर आईडी सत्यापन)

CSC Election login Process

  • First Of All Visit cscelection.in
  • log in using your csc id and password
  • start printing voter id, new voter id application services
  • if your id not approved then follow given instructions

CSC VLE Election Service Approval Within 7 Days कैसे होगा?

दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है और आपने CSC के माध्यम से ही Election Voter Id Printing के लिए PVC Printer खरीद रखा है! तो आपके लिए बड़ी ख़ुशी की बात है! की आपको अन्य vles की तुलना में बहुत जल्दी CSC Election Login Portal का Approval मिलने वाला है! किन्तु यदि किसी कारन वश अभी तक आपको इसका अप्रूवल नहीं मिल पाया है! या आपने कही बाहर से अपना PVC प्रिंटर खरीद रखा है! तो आप अपने CSC District Manager को अपने PVC Printer का सीरियल व इनवॉइस की कापी व अपनी CSC ID व Vle की डिटेल्स भेज कर! अपना अप्रूवल जल्दी से करवा सकते है!

यह भी पढ़े: Voter ID Print Without CSC

CSC Election Services Registration Process in Hindi

Vle CSC Election Services Registration Process 2020 को Start करने के लिए https://cscelection.in पर जाए

फिर अपने CSC ID And Password से Login करे

csc voter id services registration process

CSC VLE Detail को Share करे

csc election service live on digital seva

VLE अब अपना Mobile Number भरे

csc duplicate voter id print registration vle society

VLE Mobile Number पर प्राप्त OTP Password को दर्ज करे

csc election services portal login

फिर CSC VLE की अपनी Basic Details को फिल करे

csc election service activation form

PVC Printer यदि आपके पास पहले से PVC प्रिंटर है तो Yes करे अन्यथा नो करे

यदि PVC Printer नहीं है तो आप इसे Amazon अथवा CSC से Order कर सकते है: Order Link: Buy PVC Printer Online

csc election service police verification vle society

PVC प्रिंटर की जानकारी के बाद अब अपना Police Verification का Certificate Upload करे, और Form को Submit करे

फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपके CSC District Manager अथवा CSC State Team द्वारा इसका Verification के बाद आपकी

सेवा चालू कर दी जाएगी

For More Info Call District Manager Mobile Number

CSC Duplicate Voter Id Re print Process 2020

दोस्तों यदि आप csc vle के माध्यम से Election Voter Id Print 2020 का काम करना चाहते है

तो आपको सबसे पहले एक PVC Printer खरीदना पड़ेगा और यदि आपके पास यह प्रिंटर नहीं है

या खरीदना चाहते है या पहले से खरीद लिए है तो निचे दिए गए तरीके से दिए गए से

Voter Id Print Portal का उपयोग कर सकते है

Click Here To: CSC Duplicate Voter Id Print Process 2020

How To Do Votar id Correction from CSC

दोस्तों सी एस सी डिजिटल सेवा पोर्टल के माध्यम से किसी भी आवेदक का वोटर आईडी

संसोधन करने के लिए आपको सबसे पहले अपना csc digital seva portal लॉग इन कर

Election Services पर क्लिक करना होगा और फिर स्क्रीन पर दिए गए Options का

चुनाव कर आप किसी भी वोटर आईडी में नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पोलिंग

आदि के विवरण में संसोधन कर सकते है

सी एस सी वोटर आईडी सर्विसेज के लिए आप निचे दिए गए लिंक का भी उपयोग कर सकते है

CSC VOTAR ID SERVICES: https://cscelection.in

How To Apply New Votar Id From CSC

दोस्तों सी एस सी वोटर आईडी पोर्टल से नया आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फल्लो करे

  • सर्व प्रथम csc votar id portal : CSC Election Login पर जाए
  • फिर Login with digital seva पर क्लिक करे
  • अब अपना 12 अंको का CSC ID व पासवर्ड भरे
  • और सुचना साझा करने की स्वीकृति दे
  • और अब स्क्रीन पर दिए गए Option में से Unenrolled Members पर क्लिक कर
  • नए आवेदक की जानकारी भरे

नए वोटर आईडी हेतु दस्तावेज

एक नया वोटर आईडी बनवाने हेतु आपको सरकार द्वारा निर्धारित कुछ दस्तावेज आवेदन के समय उपलब्ध करवाना

अनिवार्य है जो निम्नलिखित है

  1. आवेदक का फोटो
  2. Address Proof (पते का प्रमाण पत्र)
  3. Age Proof (उम्र का प्रमाण पत्र)
  4. आयु घोषणा पत्र

प्रत्येक आवेदक को एक Declaration Form भर के अपने आवेदन के साथ लगाना होगा! जिसे आप ही भरेंगे और आवेदक के वास्तविक सिग्नेचर कर अपलोड किया जायेगा! जिसमे फॉर्म में दी गयी जानकारी के सत्य होने की घोषणा की गयी हो!

Votar id Services में काम करने के लिए जरुरी Printer

EPIC NUMBER क्या होता है?

EPIC नंबर सरकार द्वारा एक मतदाता को दिया जाने वाला एक यूनिक आइडेंटिटी नंबर होता है जिसे एल्क्ट्रोल

फोटो आईडी कार्ड (EPIC) कहते है जिसमे उस मतदाता का पूरा ब्योरा दर्ज रहता है जिसका मुख्य उद्देश्य देश

में होने वाले चुनावो में वास्तविक मतदाता के वोट का ब्यौरा तैयार करने व उसको मतदान करने का हक़ प्रदान करना है

How to Download Voter ID List 2020

दोस्तों यदि आप 2020 की नवीनतम voter id list 2020 को देखना चाहते है! या अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर के माध्यम से डाउनलोड करना चाहते है! तो आप निचे दिए गए लिंक के माध्यम से अपने या अपने पूरे गाँव की Voter List Download कर सकते है!

Voter id Download Link: https://www.nvsp.in/Home/DownloadPdf

Direct Download Link: https://ceouttarpradesh.nic.in/rollpdf/rollpdf.aspx

CSC VLE नहीं है तो क्या करे

दोस्तों यदि आप एक CSC VLE नहीं है! और आप अपना या अपने किसी फॅमिली म्मेम्बेर का वोटर आईडी कार्ड बनवाना चाहते है! तो आपको इसके लिए अपने नजदीकी CSC जन सेवा केन्द्र जाना होगा! आप अपने नजदीकी कमान सर्विस सेण्टर की जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक का उपयोग कर सकते है!

CSC CENTER LOCATOR: https://locator.csccloud.in/

CSC VOTAR ID PRINT SERVICES THROUGH CSC

दोस्तों अगर आप एक CSC VLE है तो आप के लिए बहुत अच्छी खबर है! की अब आप सी एस सी सेण्टर के माध्यम से आधिकारिक रूप से वोटर आईडी प्रिन्ट का काम भी स्टार्ट कर सकते है! और अपने सी एस सी पोर्टल के माध्यम से अपने गाँव या अपने सेण्टर पर आने वाले लोगो का VOTAR ID कार्ड आप प्रिंट कर सकते है!

How to Print Votar Card By CSC Portal

CSC Portal से वोटर आईडी कार्ड प्रिंट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने डिजिटल सेवा पोर्टल को लॉग इन करअपने स्टेट की वोटर आईडी सर्विसेज के बारे में सर्च करना होगा