delhivery franchise, delivery courier, delhivery franchise guide, delhivery cosmos, , delhivery courier tracking with awb no, delhivery courier near me, CSC Delhivery Franchise

About Delhivery

Delhivery courier franchise दोस्तों Delhivery Logistics भारत के Logistic System अर्थात कुरियर (Courier) जगत की एक दिग्गज व विख्यात और सबसे ज्यादा Profit देने वाली एक कंपनी है! जो लगभग 1400 शहरो के 15000 से भी ज्यादा Pin codes पर Ecommerce Package Delivery की सुविधा प्रदान करती है! मौजूदा हालत में कंपनी के पास लगभग  million sq.ft का Infrastructure मौजूद है! और वे हर माह लगभग 10 Million Order से भी ज्यादा आर्डर प्रोसेस करते है!

About Delhivery courier franchise

Delhivery Partner Program (Delhivery Constellation partners Program) एक ऐसा प्रोग्राम है! जिसके जरिये Delhivery कंपनी दिन प्रतिदिन अपनी कोरियर Delivery की क्षमता को और ज्यादा शक्तिशाली और विशाल बनता है! Delhivery Partner Program अथवा Delhivery courier franchise Registration को खोलने के लिए कोई भी 18 वर्ष से ऊपर उम्र का व्यक्ति आवेदन कर सकता है! और Delhivery कंपनी के साथ मिलकर अपना खुद का कोरियर बिजनेस खोल सकता है! और अपने क्षेत्र के Online Ecommerce Amazon, Flipkart, Snapdeal, Hellokart आदि कंपनियों के पार्सल डिलीवरी का काम स्टार्ट कर सकता है!

Benifits For You in Delhivery Franchise

दोस्तों यदि आप देल्ही वैरी कंपनी के साथ में कोरियर का बिजनेस करने में आपके निम्न लिखित फायदे है!

  1. Fatest Growing Logistic Company
  2. E commerce कंपनियों के साथ कोरियर बिजनेस की शुरुवात
  3. Delhivery के नाम के सहारे ज्यादा से ज्यादा बिजनेस (डीलिवरी)
  4. 60% Packages of Amazon, Flipkart, Snapdeal Shipped Through Delhivery
  5. अपने मौजूदा स्टाफ का सहयोग
  6. ऑनलाइन शाप्पिंग बिजनेश में प्रवेश

Eligibility for delhivery franchise

Delhivery Franchise खोलने के लिए आपके पास निम्न लिखित योग्यता होना आवश्यक है!

  1. न्यूनताम 12th पास
  2. Hindi &  English में बोलने अथवा समझने में सक्षम
  3. कोई मौजूदा बिजनेस बैकग्राउंड (यदि उपलब्ध हो)
  4. Good knowledge of your Locality

Required Documents

  1. Aadhaar Card
  2. Pan Card
  3. Bank Passbook
  4. Mobile Number
  5. Driving License

How To Apply For Delhivery courier franchise

Delhivery Partner program को ज्वाइन करने के लिए https://www.delhivery.com/partner/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है! अथवा अपने नजदीकी देल्हिवेरी के डिलीवरी सेण्टर अर्थात DC में ATL अथवा Supervisor से Delhivery Vendorship प्रोग्राम अथवा Franchise Program के बारे में पता कर सकते है! व ऊपर दिए गए दस्तावेजो के साथ में अपना काम स्टार्ट कर सकते है!

Payment Structure In Delhivery Franchise

देल्हिबेरी फ्रैंचाइज़ी प्रोग्राम में आपको प्रति डिलीवरी के हिसाब से पेमेन्ट दिया जाता है जो लगभग 15 रु / प्रति शफल Delivery अथवा Pickup पर मानी होता है! यह पेमेंट आपको हर सप्ताह को प्रायः सोमवार से मंगलवार के बिच में किया जाता है!

How to Apply Online For Delhivery partner Program

यदि आप देल्हिवेरी पार्टनर प्रोग्राम के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आप देल्हिवेरी की ऑफिसियल वेबसाइट पर दिए पार्टनर सेक्शन पर क्लिक कर सकते है! अथवा निचे दिए गए लिंक पर आवेदन कर सकते है!

delhivery partner program apply online

Step By Step Online Application for Delivery Franchise

  1. सर्व प्रथम https://www.delhivery.com
  2. फिर वेबसाइट पर दिए गए Partner वाले विकल्प पर क्लिक करे
  3. Website पर दिए गए Partner Program पर क्लिक करे
  4. और अपनी जानकारी दर्ज कर फॉर्म को सबमिट करे
  5. फिर अपने नज़दीकी Delhivery Dilivery and Dispatch Center
  6. से अपना डॉक्युमेंट वेरिफ़िकेशन पूरा करे, और प्रोडक्ट डिलिवरी करना चालू करे!

Delhivery franchise investment

Delhivery Courier Delivery Franchise खोलने के लिए आपको किसी भी प्रकार के Investment की ज़रूरत नहीं होती है! आप 0 Investment से इस कार्य को शुरू कर सकते है! आपको Courier Packet लाने ले जाने के लिए Bag इत्यादि भी Franchise Delhivery Dc की तरफ़ से हाई दिया जाता है!

Delhivery Courier Boy Delhivery Partner Form

  • Email Address

Delhivery franchise profit

Delhivery Courier Partner / Product Delivery Franchise को उसके द्वारा डिलिवर किए गए पैकेट के हिसाब से 15 रुपए प्रति Packet भुगतान इय जाता है! और एक सप्ताह में डिलिवर किए गए सभी पैकेट का Payment प्रति सप्ताह मंगलवार या सोमबवार को भुगतान किया जाता है! ऐसे में यदि आप Per Day 50 Packet भी Deliver करते है! तो ऐसे में आपको 750 रुपए की earnning होती है!