Download Aadhaar Card without Mobile Number, how to download aadhar card online, how to download aadhar card,

how to download aadhar card without registered mobile number, without mobile number aadhar card download 2019,

how to download aadhar card without mobile number, aadhar card, download aadhar card without mobile number,

download aadhar card, aadhar card download without mobile number, aadhar card download, aadhar card kaise download kare

आधार कार्ड डाउनलोड without मोबाइल नंबर

Download Aadhaar Card without Mobile Number 2020 एक ऐसी सुविधा है

जिसके भीतर अगर आपके Aadhaar Card में Mobile नंबर नहीं जुड़ा हुआ है

तब भी आप अपना आधार कार्ड खो जाने या ख़राब हो जाने की स्थिति में दुबारा प्राप्त कर सकते है

आधार कार्ड डाउनलोड without मोबाइल नंबर Online उपलब्ध है?

जी हा आधार धारको की सुविधा को देखते हुए इस बिना मोबाइल नंबर आधार कार्ड डाउनलोड

सुविधा को uidai की वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया गया है जहाँ से कोई भी व्यक्ति

अपने घर बैठे बिना मोबाइल नंबर अपना Aadhaar Card डाउनलोड के लिए आवेदान कर सकता है

How To Download Aadhaar Card without Mobile Number 2019

Without Registered Mobile Number अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको दिए गए स्टेप्स को फल्लो करना है

Download adhaar without Mobile vle society

  • सर्व प्रथम https://uidai.gov.in/ की वेबसाइट पर जाए
  • फिर वेबसाइट पर दिए My Aadhaar Section पर क्लिक करे
  • और फिर My Aadhaar के भीतर Order Aadhaar Reprint का चुनाव करे
  • अब दिए गए स्थान पर आधार नंबर भरे
  • आधार संख्या भरने के बाद
  • Aadhaar Number डालने के बाद कोई भी मोबाइल नंबर भरे
  • और फिर मोबाइल पर प्राप्त otp और स्क्रीन पर दिखाई दे रहे captcha कोड को दर्ज कर सबमिट करे
  • इस स्क्रीन पर आपको 50 रूपये पेमेंट करने को कहा जायेगा
  • और यह पेमेंट करने के 10 दिन के भीतर आधार कार्ड आपके घर पर
  • India Post के माध्यम से डिलीवर किया जाएगा

क्या बिना मोबाइल आधार निकलने के लिए पेमेंट कटवाना होता है

जी हा यदि आप बिना मोबाइल नंबर आधार डाउनलोड करना चाहते हो तो आपको 50 रूपये का एक छोटा सा Ammount

अपने बैंक खाते से कटवाना होता है जिसके बाद ही यह आधार कार्ड आपके पते पर भेजा जाता है

Documents Required For Name Correction in Aadhaar

UIDAI Aadhaar के नए नियमो के अनुसार आपको आपके आधार कार्ड में नाम संसोधन का मौका सिर्फ दो बार ही दिया जायेगा, और आपके आधार कार्ड में नाम संसोधन के लिए आपको Passport, Pan Card, Voter id, Driving License, Govt Department की कंपनियों आदि से जारी पहचान पत्र, शैक्षिक संसथान द्वारा निर्गत Letter Head, शस्त्र लाइसेंस, जाति, निवास प्रमाण पत्र, पेंशन फोटो कार्ड, आवास प्रमाण पत्र, ग्राम पंचायत प्रधान अथवा मुखिया द्वारा जरी दस्तावेज आदि में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य है

उपरोक्त लिखे दस्तावेजो के साथ में आप अपने नजदीकी आधार सेवा केन्द्र में जाकर अपना आधार संसोधन करवा सकते है

Documents For Date Of Birth Correction in Aadhaar

आधार कार्ड में जन्मतिथि को सुधरने के लिए uidai द्वारा कुछ नियम व शर्ते राखी गयी है जिसके अनुसार

आपके आधार कार्ड में दर्ज जन्मतिथि से और आपकी वास्तविक जन्मतिथि में लगभग 3 वर्ष का अंतर है तो आप अपने आधार कार्ड की जन्मतिथि में संसोधन किसी भी नजदीकी आधार सेवा केन्द्र में जाकर Date of Birth Updation करवा सकते है, किन्तु यदि आपकी उम्र में 3 साल से ज्यादा का अन्तर है तो आपको अपने आधार कार्ड की जन्म  तिथि में संसोधन के लिए अपने दस्तावेजो के साथ uidai के Regional Office में जाना होगा

Valid Documents for DOB Correction in Aadhaar

जन्मतिथि में संसोधन के लिए आपको निचे दिए गए दस्तावेजो में से किसी एक की कॉपी प्रस्तुत करनी होगी

  1. Birth Certificate
  2. Pan Card
  3. Passport
  4. Passport
  5. Group के राजपत्रित अधिकारी द्वारा Letter Head पर सत्यापित जन्म तिथि
  6. फोटो पहचान पत्र प्रमाण पत्र की कॉपी
  7. केन्द्र सर्कार स्वास्थ्य सेवा योजना फोटो आईडी कार्ड
  8. पूर्व सैनिक फोटो आईडी लैटर हेड
  9. Class 10th, 12th Certificate
  10. Photo Id Card and पहचान पत्र आदि मे से कोई एक दस्तावेज