इस पोस्ट में क्या है?
How to Download aadhaar Card without Mobile Number
Download aadhaar without Mobile Number, How to Download aadhaar without Mobile No otp using face recognition दोस्तो (Download aadhaar without Mobile No otp using face) यदि आप एक भरतीय निवासी है
और आपने अपना आधार कार्ड बनवा रखा है किन्तु किसी वजह से आपका आधार कार्ड खो गया है,
कट गया है या जल गया है या किसी अन्य वजह से आपके पास नहीं है और आप उसे दुबारा पाना चाहते है
या डाउनलोड करना चाहते है किन्तु आपके आधार में मोबाइल नंबर ना लगे होने के कारण आप अपना आधार
डाउनलोड करने में सक्षम नहीं है या आपको अपना आधार डाउनलोड करने में परेशानी आ रही है और
आप अपने आधार को पाने के लिए नजदीकी आधार केंद्र की तलाश में भटक रहे है तो अब आपको बिलकुल
भी परेशान होने की जरुरत नहीं है क्यूंकि आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने वाले है
जिससे आप Without Mobile Number Aadhaar Download करने में सक्षम होंगे
बिना मोबाइल नंबर के आधार कैसे डाउनलोड होता है – Download aadhaar without Mobile No otp using face
यदि आपका आधार कार्ड खो गया है और आपके आधार के साथ कोई मोबाइल नंबर नहीं लगा हुआ है
या जो Mobile Number आपके Aadhaar card के साथ लगा हुआ है वो आपके पास उपलब्ध नहीं
है और आप अपना Aadhaar Card Download करना चाहते है तो आप निचे बताये गए तरीको को
अपना कर अपना आधार कार्ड की कॉपी बिना मोबाइल नंबर के भी निकलवा सकते है
How to dounload aadhaar card without mobile number
- UIDAI Face Recognition के माध्यम से
- Nearest aadhaar enrollment center द्वारा
- UIDAI Aadhaar Print Service के जरिये
- Common Service Center CSC द्वारा
1. Download aadhaar without Mobile No otp using face recognition
जी हाँ दोस्तों, यदि आपके द्वारा Download किये जाने वाले Aadhaar Card में लाग हुआ Mobile Number
आपके पास उपलब्ध नहीं है या कोई भी मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड पर नहीं लगा हुआ है तो आप UIDAI
FACE RECOGNITION सुविधा का लाभ उठाकर सिर्फ अपने FACE यानी की चेहरे को दिखा कर ही अपना आधार कार्ड
डाउनलोड कर सकते है जिसके लिए आपके आधार के साथ कोई मोबाइल नंबर लगा होना आवश्यक नहीं है
Step By Step process of Aadhaar Download Using Face Recognition
UIDAI Face Recognition के माध्यम से अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए कृपया निचे
दिए गए विडियो को वाच करे अथवा निचे बताये गए Stpes को Fallow करे
1 सर्व प्रथम https://eaadhaar.uidai.gov.in/faadhaar/ पर जाये
2. दिए गए स्थान पर अपना आधार नंबर और स्क्रीन पर दिया गया CAPTCHA Code भरे
3. अब स्क्रीन पर दिए गए Face Auth वाले विकल्प पर क्लिक करे- Download aadhaar without Mobile No otp using face
4. अब Mobile या Laptop Computer Camera के सामने अपने Face को ले जाए
5. FACE MATCH करते ही आपके सामने एक Confirmation दिखाई देगा
6. अब डाउनलोड किये आधार को अपने नाम के 4 अक्षर व जन्मतिथि का वर्ष भरे
7. बधाई हो आपने कर लिया आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो चुका है
2. नजदीकी आधार सेण्टर पर विजिट कर – Download aadhaar without Mobile No otp using face
दोस्तों यदि आपके पास कैमरा और इन्टरनेट युक्त मोबाइल या लैपटॉप नहीं है तो आप अपने
नजदीकी UIDAI आधार से केन्द्र या आधार एनरोलमेंट सेण्टर पर पहुच कर आपने आधार में नाम
पता, मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के साथ अपने आधार कार्ड का प्रिन्ट आउट भी निकलवा सकते है
जिसके लिए आपको सरकार द्वारा निर्धारित 30 रूपये का शुल्क देना होता है
अपने नजदीकी आधार सेण्टर की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे: Nearest Aadhaar Center
यह भी पढ़े: How to book Appointment For aadhaar Correction
3. UIDAI आधार प्रिंट के जरिये
दोस्तों UIDAI Aadhaar Print Service एक ऐसी सर्विस है जिसके जरिये आप अपने आधार कार्ड की
कॉपी एक सामान्य सा सेवा शुल्क का भुगतान करने अपने आधार में लिखे गए पते पर मंगवा सकते है जिसके
लिए आपको मात्र 50 रुपये का भुगतान अपने ATM, Netbanking के माध्यम से कर सकते है
STEP BY STEP PROCESS OF UIDAI AADHAAR PRINT
आधार प्रिंट सुविधा से अपना आधार प्रिंट करने के प्रक्रिया की जानकारी के लिए दिए गए विडियो को वाच करे
अथवा पढ़ना जारी रखे
1. सर्व प्रथम https://resident.uidai.gov.in/order-reprint पर जाए
2. दी गयी स्क्रीन पर अपना आधार नंबर व CAPTCHA CODE भरे
3. फिर यदि आपका मोबाइल नंबर आधार से नहीं जुड़ा है तो
Mobile Number is not registered with this aadhaar वाले खाने को टिक करे और सेंड OTP पर क्लिक करे
4. अब प्राप्त OTP को भरे एवं सबमिट करे
5. और Make Payment वाले लिंक पर क्लिक करे
6. और फिर दिए गए विकल्पों में से Atm Debit Card, Net Banking आदि का चयन करे
7. अब अपना ATM Card Number या Net Banking से पेमेन्ट करे
8. पेमेन्ट करने के बाद अपनी पावती रसीद प्रिन्ट करे
नोट यह आधार आपको तत्काल प्राप्त नहीं होगा बल्यकि डाक द्वारा आपके घर भेजा जायेगा l
4. How to download aadhaar without mobile number from CSC
दोस्तों इस पोस्ट के लिखे जाने तक csc जन सेवा केन्द्रों पर बिना otp आधार डाउनलोड करने की सुविधा सरकार की तरफ से
गोपनीयता और डाटा दुरूपयोग के डर से जारी नहीं की है किन्तु आप सभी ऊपर बताये गए तरीको का उपयोग करके बिना
मोबाइल नंबर ओ टी पी के आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है और यदि आपके पास इससे सम्बंधित उपकरण या मशीने
उपलब्ध नहीं हो तो आप इसमें अपने नजदीकी csc center की भी मदद ले सकते है
नजदीकी जनसेवा केंद्र की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे- https://locator.csccloud.in/
Leave A Comment