Download Pan Card PDF Online: पैन कार्ड डाउनलोड करना अब आधार कार्ड के जैसे ही बहुत आसान हो चुका है! अब आप जितनी बार चाहे Online Pan Card Download कर सकते है! डाउनलोड किया गया डिजिटल पैन कार्ड फिजिकल पैन कार्ड के जैसे ही पूरी तरह से वैलिड है! इसको आप जहाँ चाहे यूज कर सकते है! आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऑनलाइन पैन कार्ड डाउनलोड करने का कम्पलीट प्रोसेस बताने वाला हूँ!

Pan Card Download Kaise Kare

अगर आपने NSDLसे पैन कार्ड बनवाया है! या पैन कार्ड में कोई करेक्शन करवाया है! तब आप इस पोर्टल से पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है! और अगर आपने UTI पोर्टल से पैन कार्ड बनवाया है! या कोई करेक्शन पैन कार्ड में कराया है! तब आप UTI पोर्टल से ही पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है!

दोनों ही पोर्टल से पैन कार्ड डाउनलोड करने का प्रोसेस बिल्कुल सेम है! Download Pan Card PDF Online साथ ही फीस भी आपको बिल्कुल सेम देनी होगी! जब आप एक नया पैन कार्ड बनवाते है! या उसमे करेक्शन करवाते है! तो उसके बाद 30 दिन के अंदर आप 3 बार बिल्कुल फ्री में पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते है! और 30 दिनों के बाद पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए 8.26/- का पेमेंट करना होगा!

New Pan Card Download Kaise Kare

  • पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले इस पोर्टल https://www.onlineservices.nsdl.com पर आ जाएं!

Pan Card

  • अब होम पेज पर यहाँ पर सबसे पहले अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करें! फिर अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज Month Of Birth व Year Of Birth एंटर करें! कंसेंट करने के लिए टिक कर कैप्चा फिल करेंगे! I am robot फिर Submit पर क्लिक कर देंगे!
  • अब आपके सामने नये पेज पर देखेंगे! कि इस पैन कार्ड के साथ कौन-सा मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी लिंक है! आप यहाँ पर देख सकेंगे! अब आपको एक OTP चाहिए! OTP आप Email Id, Mobile Number दोनों पर मंगा सकते है!
  • जैसे कि आपको सिर्फ मोबाइल नंबर पर OTP मंगाना है! तो Mobile Number पर टिक कर कंसेंट देकर Generate OTP पर क्लिक करेंगे!
  • पैन कार्ड के साथ आपका जो मोबाइल नंबर लिंक है! उस पर एक ओटीपी आएगा! OTP दर्ज कर Validate पर क्लिक करें!

Payment करें

  • अब इसके बाद आपको फीस पे करनी है! तब आप यहाँ पर Continue करेंगे!
  • आप किस तरह से पेमेंट करेंगे! सेलेक्ट कर पेमेंट करें!
  • पेमेंट कम्पलीट होने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आएगा! जहाँ पर आपको देखने को मिलेगा! Transaction Status सक्सेस नीचे आप Continue पर क्लिक करेंगे!
  • इसके बाद आप यहाँ Generate and Print Payment Receipt पर क्लिक करेंगे!
  • अब आपके सामने Payment Receipt जनरेट होकर आ जाएगी! इसको आप अपने रिकॉर्ड के लिए डाउनलोड करके रख सकते है!
  • और Pan Card आपकी Email Id पर सेंड कर दिया जाएगा!
  • Email Id ओपन करने पर आपको पैन कार्ड अटैच मिल जाएगा! इसको आप डाउनलोड कर लेंगे!
  • यह PDF पासवर्ड प्रोटेक्टेड होती है! तो इसमें पासवर्ड एंटर करेंगे! आपकी जो डेट ऑफ बर्थ है! वहीं आपका पासवर्ड है! डेट ऑफ बर्थ एंटर कर Submit पर क्लिक करें!

Capture

  • इस तरह से आपका डिजिटल पैन कार्ड आपके सामने आ जाएगा!
  • इस प्रोसेस से आप अपने पैन कार्ड को ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते है!

यह भी देखें: https://vlesociety.com/mera-ration-2-0-app/