DU Open Book Exam CSC Vle Provide Laptop Internet Delhi University

DU Open Book Exam CSC Vle Provide Laptop Internet Delhi University! यूनिवर्सिटी ओपन बुक एग्जाम के लिए नहीं कंप्यूटर इन्टरनेट की व्यवस्था न होने! पर यूनिवर्सिटी CSC VLE के माध्यम से भेजेगी Computer and Internet की मदद ! एक जुलाई से स्टार्ट होने वाली यूनिवर्सिटी की ओपन बुक एग्जाम को लेकर यूनिवर्सिटी ने आईटी विभाग भारत सरकार के कॉमन सर्विस सेण्टर के साथ एक समझौता किया है! जिसके बाद से सभी जरुरत मन्द स्टूडेंट्स को Question paper Downloaded, Question paper Print, Answersheet Scan आदि! की सुविधा दी जाएगी

यह भी पढ़े: CSC Grameen Naukari Portal

Smart Phone and Tablet Internet के भी दे सकेंगे DU Open Book Exam

जिन स्टूडेंट्स के पास इंटरनेट और कंप्यूटर/स्मार्टफोन नहीं हैं, उनके लिए ये एग्जाम चुनौती बताई जा रहे हैं! मगर डीयू एग्जामिनेशन ब्रांच ने ऐसे स्टूडेंट्स के सामने इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मिनिस्ट्री के कंप्यूटर सर्विस सेंटर्स (सीएससी) का ऑप्शन रखा है! जिसके माध्यम से कोई भी स्टूडेंट नजदीकी कॉमन सर्विस सेण्टर की सहायता से अपना एग्जाम दे सकते है!

MOU Signed with CSC Common Service Center and DU

डीयू के एग्जामिनेशन ब्रांच का कहना है कि हमने मिनिस्ट्री के सीएससी को साथ लिया है। ऐसे स्टूडेंट्स को नजदीकी सीएससी अकैडमी में इंटरनेट, हार्डवेयर की फ्री सुविधा दी जाएगी। वहां वे क्वेश्चन पेपर डाउनलोड कर सकते हैं, प्रिंट ले सकते हैं, आंसरशीट स्कैन कर अपलोड कर सकते हैं। डीयू के मुताबिक, देशभर में लगभग सभी ग्राम पंचायतों में कुल दो लाख ऐसे सेंटर्स हैँ और ये सभी डीयू स्टूडेंट़स के लिए खुले रहेंगे। इसके बावजूद भी जो स्टूडेंट्स ओपन बुक एग्जाम नहीं दे पाएंगे, उन्हें फिजिकल मोड से एग्जाम देने का मौका हालात सुधरने पर दिया जाएगा। DU Open Book Exam

Online University and Board Exam , DU Open Book Exam ऑनलाइन एग्जाम , नजदीकी CSC पहुचायेगा कंप्यूटर इन्टरनेट

कब होंगे रेगुलर, SOL, NCWEB के एग्जाम -DU Open Book Exam

रेगुलर, SOL, NCWEB के एग्जाम की संभावित डेटशीट भी डीयू ने जारी कर दी गई है। प्रशासन का कहना है! कि फाइनल डेटशीट स्टेकहोल्डर्स के सुझाव पर चर्चा के बाद जारी की जाएगी। डीयू के एग्जामिनेशन ब्रांच के डीन विनय गुप्ता ने शनिवार को रेगुलर कॉलेजों और स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग, नॉन कॉलिजिएट वुमंस एजुकेशन बोर्ड को अंडरग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट स्टूडेंट्स के फाइनल सेमेस्टर/टर्म/ईयर एग्जामिशन के लिए दिशानिर्देश दिए हैं। इसमें कहा गया है कि कोविड 19 की टास्क फोर्स और एग्जाम को लेकर बने वर्किंग ग्रुप ने तय किया है! कि सुरक्षा को देखते हुए एग्जामिनेशन सेंटर में एग्जाम मुमकिन नहीं हैं! इसलिए ओपन बुक एग्जामिनेशन होंगे। इसमें यह भी कहा गया है कि इन एग्जाम के लिए पूरी तरह से ऑनलाइन प्लैटफॉर्म नहीं चाहिए बल्कि इसमें इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत कम है।

CSC Will Provide Infrastructure to University

इंटरनेट और लैपटॉप/कंप्यूटर की दिक्कत अगर एक सीमित संख्या में स्टूडेँट्स को है! तो कॉलेज उनसे इस सुविधाओं के लिए ऑनलाइन अनुरोध मंगवाएं। अगर तादाद ज्यादा हैं! तो उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखते हुए नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के इस्तेमाल की सलाह दी जाए! कश्मीर समेत देशभर में कोई भी इलाके के स्टूडेंट्स इन सेंटर में जा सकते हैं! कॉलेजों को एग्जाम शेड्यूल वेबसाइट पर और स्टूडेंट्स को ईमेल, एसएमएस, वट्सऐप के जरिए जरूरी सूचनाएं भेजने को कहा गया है। एग्जाम के लिए एडमिशन टिकट ई-मोड से स्टूडेंट्स को भेजे जाएंगे।

Exam Start होने से 45 मिनट पहले Download होंगे Question Paper

एग्जामिनेशन ब्रांच कॉलेज को क्वेश्चन पेपर एग्जाम शुरू होने से 45 मिनट पहले ईमेल से भेजेगा! स्टूडेंट्स उन्हें डाउनलोड कर आंसर A4 साइज के पेपर्स में दो घंटे में लिखेंगे! डाउनलोड, स्कैन, अपलोड करने के लिए 1 घंटा और मिलेगा! अगर डाउनलोड में दिक्कत आ रही है तो कॉलेज ईमेल या वट्सऐप से पेपर भेजेगा! आंसरशीट अपलोड करने में दिक्कत आ रही है, तो स्टूडेंट्स इसे ईमेल से भेज सकते हैं! मगर यह ऑप्शन सिर्फ इमरमेंसी के लिए होगा। इसके लिए कॉलेज को सिस्टम तैयार करने को कहा है! दिव्यांग स्टूडेंट्स को अतिरिक्त समय और सुविधा डीयू रूल्स के हिसाब से मिलेंगे। कॉलेज आंसरशीट उसी दिन एग्जामिनेशन ब्रांच को देगा!

नक़ल रोकने के लिए उठाये गए ये कदम

नकल रोकने के लिए डीयू ने तय किया है कि आंसरशीट अपलोड करते वक्त पोर्टल में उन्हें अंडरटेकिंग भरनी होगी। एग्जाम से एक हफ्ते पहले मॉक टेस्ट भी डीयू पोर्टल पर दिए जाएंगे ताकि स्टूडेंट्स नए एग्जाम सिस्टम को समझ सके। इसके रिजल्ट के बाद उन स्टूडेंट्स को फिजिकल मोड से एग्जाम देने का मौका मिलेगा, जो किसी मुश्किल की वजह से एग्जाम ना दे पाए। इसके लिए सितंबर में डेटशीट बनेगी।

अधिक जानकारी के लिए विजिट करे: CSC Digital Seva

Funny Clip On Online Examination (Entertainment Purpose Only)