eShram Card ekyc Process: दोस्तों जैसा कि आप सभी को बता दें! कि वर्ष 2021 में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए श्रम और रोजगार मंत्रालय ने एक राष्ट्रीय डेटाबेस ई-श्रम पोर्टल लॉन्च किया था! प्रवासी कामगारों और घरेलू कामगारों सहित असंगठित क्षेत्र के सभी कामगारों को लाभ पहुँचाने के लिए यह पोर्टल शुरू किया है!

जो असंगठित क्षेत्र में व्यक्ति काम कर रहे है! e-shram card या श्रमिक कार्ड के लिए वह आवेदन कर सकता है! E-Shram Card के माध्यम से असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूर अनेक प्रकार के लाभ प्राप्त कर सकते है!

हर महीने मिलेंगे रु1000/- जल्द पूरा करें ई-केवाईसी

ई-श्रम कार्ड पोर्टल पर ई-श्रम कार्ड के लिए ई-केवाईसी की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है! हर महीने आप भी अगर फ्री में रु1000/- प्राप्त करना चाहते है! तो ध्यान से इस प्रोसेस को पढ़ें! क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से घर बैठे ही ई-श्रम कार्ड ई-केवाईसी का प्रोसेस बताने वाले है!

चाहे आपको ई-श्रम कार्ड की ई-केवाईसी करनी हो या फिर नया ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना हो! सिर्फ इसके लिए आपको आधार कार्ड और आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल की जरूरत पड़ेगी! आप पहले से बने ई-श्रम कार्ड में इस प्रोसेस को फॉलो करके डेमोग्राफिक डाटा को संसोधन कर सकते है!

वह सभी महिला व पुरूष जो असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे है! बहुत सारी योजनाएं केंद्र सरकार उन सभी के लिए चला रही है! आपके पास अगर ई-श्रम कार्ड है! तब इसका सीधे लाभ आपको प्राप्त होगा!

How To Complete eshram Card eKYC Process

  • ई-श्रम कार्ड में लगभग सभी चीजों को घर बैठे ही Update करके ई-केवाईसी के Process को पूरा कर सकते है!
  • ई-श्रम कार्ड की Ekyc प्रक्रिया को पूरी करने के लिए आपको सबसे पहले ई-श्रम कार्ड की Official Website पर जाना होगा!
  • अब होम पेज पर आने के बाद आपको Update के Option पर Click करना है!
  • इसके बाद Update Profile में आपको Login Using Aadhar के Option पर क्लिक करें!
  • जो आधार में मोबाइल नंबर लिंक है! वह नंबर और कैप्चा दर्ज कर Send OTP के Option पर क्लिक करें!
  • अब OTP दर्ज कर Submit के Option पर क्लिक करें!
  • इसके बाद अपना Aadhar Number और कैप्चा दर्ज करते हुए फिंगरप्रिंट, Iris, OTP इन में से एक किसी भी ऑप्शन को Select कर कैप्चा दर्ज करें!
  • अब आपको इसके बाद Generate OTP, Capture Biomeric, Capture Iris के Option पर क्लिक करें!
  • अब OTP, Finger या फिर Iris को Accept कर Submit के Option पर क्लिक करें!
  • Update Profile का Page आपके सामने ओपन होकर आ जाएगा!
  • जिसमे मांगी गई जानकारी Profile Information, Address, Education Income, Skill, Bank Account Details, को Verify करते हुए अब Priview Profile के Option पर Click करें!
  • और इसके बाद Update e KYC Information बटन पर क्लिक करें!
  • आप सभी का फिर इसके बाद संपूर्ण eKYC हो जाएगा!

How To eShram Card Download

  • ई-श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले ई-श्रम कार्ड की Official Website पर जाना होगा!
  • होम पेज पर आने के बाद आपको Register On eShram के Option पर Click करना है!
  • फिर Update Profile>>Login Using Aadhar के Option पर क्लिक करें!
  • आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपना दर्ज करें!
  • और कैप्चा कोड डालकर Send OTP के Option पर क्लिक करें!
  • फिर अपना OTP दर्ज करें! और Submit के Option पर Click करें!
  • बारह अंकों का अपना आधार नंबर दर्ज करें!
  • Authentication के लिए OTP के Option पर Click करें!
  • और कैप्चा कोड डालकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें!
  • Aadhar OTP दर्ज करके Validate करें!
  • फिर Update eKYC Information के Option पर क्लिक करें!
  • इसके बाद अपने ई-श्रम कार्ड को Download UAN Card के Option पर Click करके घर बैठे प्राप्त कर सकते है!