Facebook Digital Beti Training CSC Vle Digital Beti Training
इस पोस्ट में क्या है?
Facebook Digital Beti Training CSC
CSC Facebook Digital Beti Project एक ऐसा प्रोजेक्ट है जोकि भारत सरकार के Ministry Of Electronics and Technology और Facebook के द्वारा शुरू किया गया एक सामाजिक भलाई का प्रोजेक्ट है,
जिसके भीतर इन्टरनेट व फेसबुक पर जेंडर गैप यानी की पुरुषो की तुलना में महिलाओ की कम
ऑनलाइन जाने के मौके में बढ़ावा व उनकी सुरक्षा की ट्रेनिंग देकर फेसबुक व इंटरनेट पर महिलाओ को भी
आगे बढाने का काम किया जायेगा ताकि वे अपना विकास कर सामाजिक विकास में योगदान दे सके
यह भी पढ़े : How to Work in CSC Digital Beti Project
Main Objective of Facebook Digital Beti Project CSC
इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य हमारे देश में पुरुषो की तुलना में महिलाओ की डिजिटल इंडिया व ऑनलाइन सर्विसेज
को उसे करने व इंटरनेट पर अपनी जानकारी साझा करने में महिलाओ और पुरुषो के बिच की खाही को भरने के
साथ महिलाओ और लडकियों को इन्टरनेट के उपयोगो और उस पर सुरक्षित रहने के उपायों आदि के बारे में भी
सूचित किया जायेगा, जिससे गाँव में भी रहने वाली लडकिय व महिलाये इन्टरनेट का उपयोग कर आपने नौकरी व आत्म निर्भर होने के मौके बढ़ा सके
Facebook Digital Beti Training For CSC Vle
इस योजना को जमीनी रूप पर लागू करने के लिए Facebook व CSC द्वारा पूरे देश से कुछ महिला CSC Vles को चिन्हित किया गया है
जिनको इस ट्रेनिंग में काम करने के तौर तरीके व ट्रेनिंग को कैसे बेहतर तरीके से किया जाये ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को इसका लाभ मिले
इस उद्देश्य से दिनाक 23/04/2020 को एक ऑनलाइन ट्रेनिंग का आयोजन किया गया है
जिसके माध्यम से इस प्रोजेक्ट में ट्रेनिंग देने वाले Vles की ट्रेनिंग करायी जाएगी
Facebook Digital Beti Portal Link : https://digitalbeti.cscacademy.org/
RPL KA KYA HOGA