Farmer Registry Kaise Kare क्या बिना फार्मर आईडी पीएम किसान 19वीं क़िस्त का नहीं मिलेगा पैसा

Sarkari Yojana

comment No Comments

By Dheeraj Tiwari

Farmer Registry Kaise Kare: इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को हम जानकारी प्रदान करने वाले है! कि 2025 के अंदर हमें अपनी जो फॉर्मल रजिस्ट्री है कैसे करना है! इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाला हूं! अगर आप एक किसान हो और आपको सरकार की तरफ से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का बेनिफिट मिलता है!

या फिर फ्यूचर में जो भी किसानों के लिए सरकार योजनाएं चलाने वाली है! उनका बेनिफिट अगर आपको लेना है! तो यह जो रजिस्ट्रेशन है करना जरूरी होगा! अभी इसकी जो लास्ट डेट है 31 जनवरी 2025 है! Farmer Registry Kaise Kare किस तरीके से इसका जो अप्रूवल है! जल्दी से आप पा सकते हो जिसका पूरा प्रोसेस आपको बताने वाला हूं!

क्या बिना फार्मर आईडी पीएम किसान 19वीं क़िस्त का नहीं मिलेगा पैसा

आपको बता दूं कि कई लाभार्थी ऐसे हैं जिनका फार्मर आईडी नहीं बन पाया है फार्मर रजिस्ट्री नहीं हो पाई! किसी का आदेश में नाम चढ़ा हुआ है किसी का नाम मैच नहीं हो रहा है तो ऐसे कई सारे प्रॉब्लम्स हैं जिन का फार्मर रजिस्ट्री आईडी नहीं बन पाई है!

तो ऐसे में वह जानना चाहते हैं! कि क्या सम्मान निधि की 19वीं किस का पैसा मिलेगा या नहीं तो मैं आपको सभी को बता दूं! कि अगर आपका फार्मर आईडी कार्ड नहीं बन पाया है तो आपको सम्मान निधि की 19वीं किस्त का पैसा इस बार जरूर मिलेगा क्योंकि बहुत से लाभार्थी हैं!

अभी कुछ ही लाभार्थियों को फार्मर आईडी बना हुआ है! लेकिन बहुत से लाभार्थी हैं! जिनका फार्मर आईडी नहीं बन पाया है कई सारे लोगों के आदेश में नाम है किसी का नाम मिसमैच है! तो ऐसे कई प्रॉब्लम्स है! अभी हाल ही में वेबसाइट लॉन्च हुई है! तो हो सकता है! आगे कुछ अपडेट किया जाए जिनका आदेश में नाम है! उनका कैसे होगा! तो यहां पर इस बार आपको 19वीं किस्त का पैसा जरूर मिलेगा!

पीएम किसान योजना का आप वेट कर लें 19वीं किस्त का आपको पैसा जरूर मिलेगा! मिलेगा! अगर आपका फार्मर आईडी नहीं बना है तो परेशान ना हो और फार्मर आईडी बनाना सभी के लिए अनिवार्य है! आप ट्राई करें फार्मर आईडी आप अपना जरूर बना ले! क्योंकि आगे हो सकता है आपको इस योजना का पैसा नहीं मिले!

Farmer Registry Kaise Kare

सबसे पहले तो आप अपना जो ब्राउजर है! वो ओपन करोगे! Farmer Registry Kaise Kare यहां पर आप सभी को सर्च करना है यूपीएफआर एग्री स्टेक तो जैसे हमने सर्च किया है! तो इसकी जो वेबसाइट है! https://upfr.agristack.gov.in आ जाएगी!

अब यहां पर आप देखोगे! कि ये जो एग्री स्टेक पोर्टल है! इसके माध्यम से गवर्नमेंट की तरफ से जितने भी फॉर्मर हैं! उनको एक यूनिक फॉर्मर आईडी प्रोवाइड की जा रही है! यानी कि फॉर्मर रजिस्ट्री आपको यहां से ऑनलाइन करना होगा!

सबसे पहले तो हमें फॉर्मर की टैब पे क्लिक करना है! और यहां पर हमें अपनी लॉगइन डिटेल एंटर करने के लिए बोला जाएगा! तो फर्स्ट टाइम अगर आप आए हो डायरेक्टली मोबाइल नंबर यहां पर एंटर करोगे! तो लॉगिन नहीं कर पाओगे!

Create User Account

  • सबसे पहले तो हमें अपना जो यूजर अकाउंट है! वोह क्रिएट करना है! जिसके लिए यहां पर ऑप्शन मिलेगा! क्रिएट न्यू यूजर अकाउंट का इस पे हम क्लिक करेंगे! और इसके बाद में हम अपना जो आधार नंबर है!
  • यहां पर एंटर करेंगे टर्म एंड कंडीशंस को आपको एक्सेप्ट करना है! और सबमिट के ऑप्शन पे क्लिक करना है! तो हमारे आधार से जो भी हमारा मोबाइल नंबर लिंक होगा! उस पर वेरिफिकेशन के लिए एक ओटीपी आएगा! वह जो ओटीपी है हमें यहां पर दर्ज करना है!
  • अब कोई भी किसान ऐसा है! जिसका जो मोबाइल नंबर है! आधार से अगर लिंक नहीं है! तो वह किसी भी नजदीक के सीएससी केंद्र पर जा सकता है! वहां पर बायोमेट्रिक के माध्यम से Authentication हो सकता है! तो यहां पर हमने जैसे वेरीफाई के ऑप्शन पे क्लिक किया है! तो अब आप देखोगे! कि यहां पर फॉर्मर की जो डिटेल्स हैं!
  • जो भी आधार पे मौजूद थी! वो यहां पर फेच हो करके आ चुकी हैं! अब यहां पर आपको करना क्या है! जैसे कि यहां पर मोबाइल नंबर पहले से मौजूद नहीं है! हमें यहां पर अप अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना है! जिसमें हम नंबर एंटर करेंगे! और यहां पर एक ओटीपी आएगा इस मोबाइल को वेरीफाई करने के लिए दर्ज करेंगे!

Verify Mobile Number

  • और वेरीफाई के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे! तो इस तरीके से आप देखोगे कि हमारा मोबाइल नंबर वेरीफाई हो चुका है!
  • इसके बाद में आप सभी को सेट पासवर्ड के सेक्शन में आना है यहां पर आप सभी को अपने मर्जी का एक पासवर्ड एंटर करना है तो यहां पर कुछ एग्जांपल मैंने दिखा रखा है!
  • इस तरीके का आप पासवर्ड रख सकते हो कंफर्म के सेक्शन में आना है यहां पर रिपीट वही पासवर्ड आपको एंटर करना है! और Create My Account के ऑप्शन पे क्लिक करना है!
  • तो जैसे मैंने इतना किया है तो यहां पर आप देखोगे कि हमारा जो अकाउंट है वो सक्सेसफुली क्रिएट हो चुका है! हमें ओके के ऑप्शन पे क्लिक करना है!

Farmer Registry Kaise Kare Login

  • और अब यहां पर हमें अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है! हम यहां पर पासवर्ड के जरिए लॉग इन करेंगे! जो भी हमने पासवर्ड क्रिएट किया था दर्ज करेंगे कैप्चा कोड जो भी यहां पर दिखाया गया है! सेम एंटर करना है लॉगिन के ऑप्शन पे क्लिक करना है! तो इस तरीके से आप देखोगे! कि हम पोर्टल के अंदर लॉगइन हो चुके हैं!
  • जो भी हमारी डिटेल्स थी वो ऑटोमेटिक यहां पर भी फेच हो करके आ चुकी हैं!
  • आप सभी को सिंपल रजिस्टर एज फॉर्मर के ऑप्शन पे क्लिक करना है! मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए बोला जाएगा तो अभी जस्ट हमने अपडेट किया है! तो हमें कुछ करने की जरूरत नहीं नो के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे!

Select Category

  • अब इसके बाद में सोशल कैटेगरी के सेक्शन में आना है! यहां पर एससी एसटी ओबीसी जिस भी कैटेगरी से आप हो! आपको अपने अकॉर्डिंग चूज करना है!
  • तो जैसे कि मैंने जनरल सेलेक्ट कर दिया है! हिंदी लैंग्वेज के अंदर अगर आपका नाम सही तरीके से कन्वर्ट हो कर के नहीं आया है!
  • तो इसको आप एडिट कर सकते हो बाकी आधार पर जो भी डिटेल है! उसी के हिसाब से आपका जो कार्ड है! वह बनने वाला है! तो मेरे केस में सारी डिटेल पहले से सही है! हमें यहां पर जो भी डिटेल दिखाए गए हैं!
  • उनका मिलान करना है! आप देखोगे कि फोटो भी ऑटोमेटिक यहां पर आ चुकी है! आप सभी को रेसिडेंशियल डिटेल के सेक्शन में आना है! यहां पर आप देखोगे कि आधार के जरिए आपका जो एड्रेस है वो भी यहां पर फिच हो जाता है!
  • लेकिन यहां पर जैसे कि आप देखोगे कि ये एक ऑप्शन दिया गया है! इंसर्ट लेटेड रेसिडेंट डिटेल वाला तो ये जो ऑप्शन है!
  • इस पे अगर आप क्लिक करते हो! तो ये जो एड्रेस आपका है! जैसे कि सही तरीके से पूरा एड्रेस नहीं है!
  • तो उसको आप सही कर सकते हो जैसे कि आप देखोगे कि मैंने इस पर क्लिक किया है!
  • तो यहां पर अब हम अपना जो डिस्ट्रिक्ट है वह चेंज कर सकते हैं! सब डिस्ट्रिक्ट सेलेक्ट कर सकते हैं! विलेज का नाम चेंज कर सकते हैं! अपने एरिया का जो पिन कोड है! वो भी यहां पर हम अपडेट कर सकते हैं!

Land Ownership Details

  • इसके बाद में लैंड ओनरशिप डिटेल के सेक्शन में आना है! यहां पर आप सभी को जो ओनर वाला ऑप्शन दिया गया है! इस ऑप्शन पे क्लिक करना है!
  • ऑक्यूपेशन डिटेल के सेक्शन में आकर के यहां पर एग्रीकल्चर और लैंड ओनिंग फार्मर के ऑप्शन पे क्लिक करना है! क्योंकि ये जो किसान है खुद की इनकी जमीन है! और उस पर एक कृष करते हैं! तो यहां पर हमने सिलेक्शन कर दिया है!
  • अब इसके बाद में आप सभी को अपने ज जमीन की जो डिटेल्स है! वो यहां पर फेच करना होगा! तभी आप सभी का जो फॉर्मल रजिस्ट्री है! वो कंप्लीट होगा तो हम यहां पर फेच लाइन डिटेल के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे एक पॉपअप आएगा!

Select Address

  • जहां पर अब आप सभी को फिर से एड्रेस को सेलेक्ट करने के लिए बोला जा रहा है! लेकिन यहां पर एक चीज ध्यान रखना है! यह जो एड्रेस है हमारी जो जमीन है जहां पर लोकेटेड है! उसकी जो लोकेशन हमें सेलेक्ट करना है जैसे कि हो सकता है!
  • आप किसी दूसरे गांव में रह रहे हो आपकी जो जमीन है किसी दूसरे गांव के अंदर है! तो उस गांव का जो एड्रेस है जहां पर जमीन लोकेटेड है! उसका आपको सिलेक्शन कर ना है तो हम डिस्ट्रिक्ट चूज करेंगे!
  • इसके बाद में सब डिस्ट्रिक्ट तहसील हम यहां पर सेलेक्ट करेंगे विलेज का जो नाम है! यहां पर इस लिस्ट में से हम चूज करेंगे!
  • अब इसके बाद में यहां पर सर्वे नंबर सब सर्वे नंबर आपको एंटर करने के लिए बोला जा रहा है! अब यहां पर ये जो सर्वे नंबर होता है!
  • आपका खसरा संख्या गाटा संख्या जो आपकी खतौनी पर मौजूद होता है! वही आपको यहां पर एंटर करना है तो जैसे मैंने यहां पर एंटर किया है!
  • जो कि अगर आपकी खतौनी होगी उस परे आप देखोगे कि सेम मिल जाएगा! तो हमने सर्वे नंबर के अंदर फिल किया है! सब सर्वे नंबर अभी हमें ब्लैंक रखना है! सबमिट की ऑप्शन पे क्लिक करना है!

Farmer Details

  • तो यहां पर एक और भी ऑप्शन आ जाता है जिसमें कि किसानों का जो नेम है! यहां पर आ जाता है अब हमसे यहां पर सब सर्वे नंबर भी मांगा जाएगा! हालांकि कुछ केसेस में क्या होता है! कि इसकी जरूरत नहीं पड़ती है लेकिन कुछ लोगों के नाम जो है! फिच अगर नहीं होते हैं! तो उस केस में आप सभी को सब सर्वे नंबर के सेक्शन में आकर के दोबारा आप सभी को अपना जो गाटा संख्या है! जो खसरा संख्या है! आपको यहां पर एंटर करना है!
  • इसके बाद में सेलेक्ट ओनर की डिटेल के आइकन पे अगर आप क्लिक करोगे! तो आप यहां पर देखोगे! कि जितने भी फॉर्मर हैं! जितने खतौनी पर नेम होंगे वो यहां पर फेच हो करके आ जाते हैं! अब अगर आपके केस में नाम फेच हो करके नहीं आता!
  • तो यहां पर ऑप्शन आपको दिया गया है! इस पे क्लिक करके आप मैनुअली जमीन की डिटेल एंटर कर सकते हो! मेरे केस में यहां पर डिटेल आ चुकी है! हम किसान का जो नाम है सेलेक्ट करेंगे! तो उसके बाद में आप देखोगे कि जिस तरीके से खतौनी पर डिटेल होती है

Serve Number

  • उसी तरीके से सर्वे नंबर के सेक्शन में आप देखोगे! कि यहां पर सब सर्वे नंबर आ चुका है! जमीन कितनी है जॉइंट है सिंगल है इसी के साथ में लैंड का टोटल एरिया कितना है! यहां पर आ चुका है तो जिस भी ओनर का आप यहां पर फॉर्मर रजिस्ट्री कर हो!
  • आपको इस तरीके से सिलेक्शन करना है! और सबमिट के आइकन पे क्लिक करना है! यहां पर जमीन हमारी फेच हो करके आ चुकी है! अब अगर आपकी कोई खतौनी और भी है जो अभी रह गई है! इसको भी इसी तरीके से ऐड कर लेना है!
  • दोबारा से फेच लाइन डिटेल के ऑप्शन पे क्लिक करोगे! तो सेम उसी तरीके से ऑप्शन आ जाएंगे! मेरे केस में जैसे कि एक ही गाटा संख्या है! मेरे पास में तो यहां पर वेरीफाई ऑल लाइंड के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे!
  • तो टोटल जो भी सम होगा जो भी जमीन आपने ऐड की होगी! यहां पर देखने को मिल जाएगा! और टोटल एरिया कितना है यहां पर आप देख सकते हो!

Social Registry Details

  • अब आप सभी को सोशल रजिस्ट्री डिटेल के सेक्शन में आना है! यहां पर आप सभी को राशन कार्ड या फिर फैमिली आईडी का ऑप्शन मिलता है!
  • तो अगर आपके पास में राशन कार्ड या फिर फैमिली आईडी है! तो आपको सिलेक्शन करना है! अगर इन केस नहीं है!
  • तो आप इसको छोड़ भी सकते हो और इसके बाद में राशन कार्ड अगर है! तो उसका नंबर भी आपको एंटर करना है और देन आप सभी को पेज में नीचे की तरफ आना है!
  • यहां पर डिपार्टमेंट ऑफ अप्रूवल के सेक्शन में जैसे कि रेवेन्यू ये सेलेक्ट करेंगे! और इसके बाद में हम यहां पर आई एग्री के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे! और सेव के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे!
  • तो इस तरीके से आप देखोगे कि हमारी जो डिटेल है! वो सक्सेसफुली यहां पर सेव हो चुकी हैं!

e-Sign Process Farmer Registry Kaise Kare

  • लेकिन हमें यहां पर अभी यह जो फॉर्म है! अग्रेषित करने के लिए ई साइन करना जरूरी होगा!
  • जो कि आधार के जरिए ऑनलाइन प्रोसेस से आप कर सकते हो! जिसमें कि कोई फिजिकल फी डॉक्यूमेंट आपको भेजने की जरूरत नहीं होती है!
  • तो हम यहां पर प्रोसीड टू ईसाइन के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे! और इसके बाद में हम अपना जो आधार नंबर है! यहां पर एंटर करेंगे!
  • ओटीपी हम मोबाइल नंबर पर प्राप्त करना चाहते हैं! सिलेक्शन करेंगे और गेट ओटीपी के टैब पर क्लिक करेंगे! तो हमारे मोबाइल फोन पर एक कोड रिसीव होगा!
  • जिसको हम यहां पर एंटर करेंगे सबमिट की टाइब पर क्लिक करेंगे! तो इस तरीके से आप देखोगे तो हमारा जो रजिस्ट्रेशन है वह सक्सेसफुली हो चुका है! रजिस्ट्रेशन होने के बाद में आप सभी के सामने सेम कुछ इस तरीके से डिटेल आ जाएंगी!
  • और यहां पर फॉर्मर रि इनरोलमेंट आईडी आपको मिल जाती है! अभी जो इनरोलमेंट आईडी है काफी अहम है! इसको आपको अपने पास में नोट करके रख लेना है!

Download PDF

  • आप सभी को डाउनलोड पीडीएफ का ऑप्शन मिलता है जिस परे आप क्लिक करोगे! तो जो भी डिटेल आपने फिल की है जितनी भी लैंड आपने ऐड की है फॉर्मर की जो डिटेल है! यहां पर देखने को मिल जाते हैं! इसी के साथ में आप देखोगे कि इस पर भी इनरोलमेंट आईडी मेंशन है!
  • अब यहां पर आपका जो रजिस्ट्रेशन है वह सक्सेसफुली हो चुका है! एक बार गवर्नमेंट की तरफ से इसको इंटरनली वेरीफाई किया जाएगा! वेरिफिकेशन होने के बाद में आप सभी का जो फॉर्मर आईडी जनरेट होगा! इसी पोर्टल के जरिए आप डाउनलोड कर पाओगे!
  • तो आप सभी को यहां पर चेक इनरोलमेंट स्टेटस का ऑप्शन मिलता है! जिस पे आप क्लिक करके कभी भी आप अपना जो इनरोलमेंट नंबर है! इसके स्टेटस के बारे में जान सकते हो!
  • जैसे कि आप देखोगे कि अभी हमारा जो फॉर्म है जस्ट हमने इसको सबमिट किया है! अभी यहां पर पेंडिंग में है जैसे ही ये वेरीफाई होगा तो यहां पर अप्रूव यहां पर मेंशन हो जाएगा!
  • और आपका जो किसान कार्ड है वो सक्सेसफुली जनरेट हो जाएगा! Farmer Registry Kaise Kare जिसके बाद में इसी पोर्टल के जरिए कभी भी आप लॉग इन करके अपना जो रजिस्ट्री सर्टिफिकेट है! उसको डाउनलोड कर सकते हो!

यह भी देखें: https://vlesociety.com/ration-card-online-e-kyc-kaise-kare-mobile-se/

Leave a Comment