इस पोस्ट में क्या है?
सरकार का बड़ा फैसला मुफ्त बनेंगे आयुष्मान कार्ड सरकार ने हटाई 30 रूपये की फीस, अब ऐसे बनेगे आयुष्मान भारत योजना के कार्ड
Free Ayushman Bharat PVC Cards will be Distributed By CSC Vle under PMJAY Scheme, Ayushman Bharat PVC Card Kaise Banega, How to Print Ayushman Card on PVC! NHA and CSCegov_ have entered into an MOU to introduce new PVC Ayushman cards that will now be generated free of cost to all eligible beneficiaries across the country. Visit your nearest CSC outlet to get your Ayushman Card today! दोस्तों दिनांक 20 Feb 2020 को National Health Authority of India ने CSC E Gov के साथ में पूरे देश के भीतर 30 रूपये की जगह निशुल्क Ayushman Bharat PVC Card जारी व वितरित किये जाने हेतु एक MOU Sign किया है!
#NHA ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत “आयुष्मान कार्ड” नामक नए PVC लाभार्थी कार्ड बनाने के लिए @CSCegov_ के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) किया। इसके तहत पात्र लाभार्थी अब अपने आयुष्मान कार्ड मुफ़्त में (निःशुल्क) प्राप्त कर सकेंगे | @dintya15 @rssharma3 pic.twitter.com/dEkW4p0AA8
— National Health Authority (NHA) (@AyushmanNHA) February 20, 2021
Official Notification From CSC
Dinesh Tyagi Sir Also Confirmed that Now Ayushman PVC Card Will Be Distributed By CSC
MoU signing with NHA for Ayushman Bharat PVC Card delivery through CSCs in the presence of CEO NHA Dr RS Sharma pic.twitter.com/mjjyqvmD2j
— dinesh tyagi (@dintya15) February 18, 2021
पूरी जानकारी पाने हेतु दिए गए विडियो को वाच करे अथवा पढ़ना जारी रखे!
Special PVC Ayushman cards will be issued free
NHA की तरफ से पेश किये गए Special PVC Ayushman Card Paper वाले Ayushman Card का Replacement होगा और अब इस Plastic Ayushman Card को लोग आसानी से अपने घर व पॉकेट में कैर्री कर सकते है! इस कार्ड के आने के बाद आयुष्मान कार्ड के फट जाने या डैमेज हो जाने की समस्या से छुटकारा मिलेगा!
निशुल्क आयुष्मान कार्ड जारी किये जाने से बन सकेंगे सभी के आयुष्मान कार्ड
Ayushman Card बनवाने के लिए 30 रूपये का शुल्क हटाये जाने से बचे हुए लोगो के आयुष्मान कार्ड जारी किये जा सकेंगे! दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है! सरकार आयुष्मान भारत योजना के भीतर चिन्हित सभी लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड जारी किये जाने की कई बार कोसिस कर चुकी है! किन्तु काफी प्रयासों के बाद भी सभी लाभार्थियों को आयुष्मान भारत के भीतर कार्ड जारी नहीं किया जा सका! जिसकी वजह थी की काफी लाभार्थी सरकार द्वारा निर्धारित 30 रूपये का शुल्क देने में असमर्थ थे! अतः सरकार ने एक कदम आगे बढाते हुए! Ayushman Card बनवाने के शुल्क को माफ़ कर! Free of Cost Ayushman Card जारी करने की व्यवस्था की है!
Free Ayushman Bharat PVC Card Kaise Banega
दोस्तों वैसे तो Ayushman Bharat Yojana के भीतर सामिल अस्पतालों में जाकर कोई भी अपना निशुल्क आयुष्मान कार्ड जारी करवा सकता था! किन्तु अभी इस Update के बाद देश के भीतर सभी Common Service Center – Vles के द्वारा भी Ayushman PVC Card Free of Cost में जारी किया जायेगा! अतः आयुष्मान योजना के लाभार्थी अपने नजदीकी CSC Center पर जाकर भी इस योजना का लाभ ले सकते है!
2021 में CSC से ऐसे बनेगा फ्री में आयुष्मान कार्ड
CSC Vle Free Ayushman Card Kyc And Distribution Flow
Scheme Name | Free Ayushman Bharat PVC Card Kaise banega |
Download All Useful Software For CSC Vle | Click Here |
300+ Cv and Resume Format Download | Click Here |
Ayushman Bharat PVC Card Distribution Process
- मुफ्त प्लास्टिक आयुष्मान कार्ड जारी किये जाने हेतु
- सबसे पहले एक सरकार द्वारा एक Centralised Location पर प्रिंट होने के बाद
- CSC Vle द्वारा किये गए EKYC के अनुसार सम्बंधित vle को
- Ayushman Bharat PVC Card CSC PMJAY के भीतर Active CSC Vle को डिलीवर किये जायेंगे
- सम्बंधित CSC Vle अपने आस पास के लोगो का Ayushman Bharat Yojana के भीतर Biomatic Authenication कर
- Ayushman PVC Card को Activate करेगा!
- और लाभार्थी को कार्ड मिलने के बाद वो 5 लाख रूपये वार्षिक मेडिकल लाभ उठा सकता है!
आयुषमान कार्ड बनाने हेतु दिशा निर्देश
- आयुषमान कार्ड हेतु CSC VLE के द्वारा लाभार्थी से कोई भी चार्ज नही
- VLE को लाभार्थी का PVC कार्ड प्राप्त होने के उपरांत पुनः बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण के उपरांत वितरण के उपरांत 14₹ digipay वॉलेट में मिलेगा
- VLE को केवल विशेष परिस्थिति में ही लाभार्थी प्रिंट आउट देना है (मेडिकल इमरजेंसी)
- लाभार्थी का KYC करने के उपरांत 30 से 40 दिन में VLE के एड्रेस पे कुरियर जायेगा
- VLE के द्वारा आयुषमान कैम्प में 50 कार्ड बनाने पर प्रति कैम्प 100₹ दिया जाएगा
- कैम्प में बने लाभार्थी का सूची एवं कैम्प का फ़ोटो CSC डिस्ट्रिक टीम को देना होगा।
- सभी VLE कैम्प में आयुषमान में बने कार्ड की सूची एवं कैम्प का फोटो अपने पास सुरक्षित रखें
Important Update From CSC District Manager
प्रिय वीएलई, आप सभी को सूचित किया जाता है कि सभी सक्रीय वीएलईयो को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अपने जनपद में हर रोज कैंप लगाकर लाभार्थीयो का रजिस्ट्रेशन फ्री करना है!सभी सीएससी वीएलईयो को आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाने है, आपको लाभार्थी से कोई शुल्क नही लेना है!
कार्ड बनाने के बाद सभी लाभार्थीयो के प्लास्टिक कार्ड सीएससी वीएलई के रजिस्टर्ड पते पर भेजे जायेगे ! जब सीएससी वीएलई उन प्लास्टिक (गोल्डन कार्ड) लाभार्थी को दे देगा, उसके बाद सीएससी सभी वीएलई को प्रति कार्ड 12 रुपये आपके डीजीपे वॉलेट में भुगतान करेगी! ध्यान रहे लाभार्थी से कोई शुल्क नही लेना है!
NHA Will pay Rs 20 for the Issuance of the Card to CSC
the Mint की खबर के अनुसार National health Authority द्वारा CSC व अन्य सम्बंधित संस्थाओ को आयुष्मान भारत New PVC Card जारी करने के लिए! 20 रूपये प्रति कार्ड Exclusive of Tax का भुगतान करेगी!
when we Start work PMJAY pvc Card
How to download Aadhar card without mobile number and without OTP