Free Gas Cylinder Kaise Milega: यूपी सरकार दिवाली पर जनता को बड़ी सौगात दे रही है! दिवाली पर 4 लाख उज्जवला योजना के कनेक्शन धारकों को निशुल्क सिलेंडर के रिफ्लिंग का लाभ मिलेगा! शेष उपभोक्ताओं से बैंक आधार, सीडिंग और ईकेवाईसी करवाने के निर्देश दिए गए! ताकि वह भी योजना में शामिल हो सके और इसका लाभ ले सके और इसके दिशा निर्देश भी जारी हो गए!
Free Gas Cylinder Kaise Milega
भारत सरकार की ओर से 2 साल में दो बार उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निशुल्क सिलेंडर के रिफिलिंग का मौका दिया जाता है! इनमें प्रथम चरण में अक्टूबर से दिसंबर और द्वितीय चरण में जनवरी से मार्च के बीच में रिफिलिंग का मौका मिलता है!
जनपद में वर्तमान 5,24,546 उज्ज्वला योजना के कनेक्शन धारक हैं! इनमें से 4,18,000 आधार सीटिंग और ईकेवाईसी हो चुकी है! इन सभी कनेक्शन धारकों को सिलेंडर की बुकिंग कराने पर उनके खाते में सब्सिडी की राशि भेज दी जाएगी! अभी तक 1,06,000 उज्जवला कनेक्शन धारकों के आधार सीडिंग और ईकेवाईसी का कार्य पूरा नहीं हुआ!
फ्री गैस सिलेंडर इन लोगों को मिलेगा
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि जिन कनेक्शन धारकों के आधार सीडिंग और ईकेवाईसी नहीं हुई वह अपनी बैंक शाखा और गैस एजेंसी से संपर्क कर उसे करवा लें! ईकेवाईसी होते ही वह पात्रता की श्रेणी में आ जाएंगे! उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को भी पत्र जारी कर उज्जवला योजना के कनेक्शन धारकों को ईकेवाईसी करवाने के लिए बैंक शाखाओं में अलग से व्यवस्था करने का अनुरोध किया!
किन लोगों को मिल रहा फ्री गैस सिलेंडर
अब आपको बताते हैं कि इसके लिए क्या-क्या चाहिए। गरीब परिवार का होना जरूरी है। एससी एसटी समुदाय की व्यस्क महिलाएं जिनके घर में एलपीजी कनेक्शन नहीं है उन्हें इसका लाभ मिलेगा। वह उज्जवला 2.0 के अंतर्गत मुफ्त एलपीजी कनेक्शन पाने के लिए पात्र होंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए महिला के पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, पते का प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक खाता होना बेहद जरूरी है।
उज्जवला 2.0 योजना के लिए ऐसे करें आवेदन
अब आपको बताते है! कि आप इसके लिए कैसे आवेदन करें। उज्जवला 2.0 योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmuy.g.in पर आप जाएं! और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें। तेल कंपनी का नाम चुने! उदाहरण के लिए इंडियन भारत गैस एचपी गैस कनेक्शन का प्रकार चुने! जैसे उज्ज्वला 2.0 कनेक्शन। राज्य जिला और वित्तक का नाम चुने! मोबाइल नंबर, कैप्चा और ओटीपी दर्ज करें! श्रेणी चुनने के बाद परिवार का विवरण, पर्सनल डाटा और इसी के साथ ही अन्य जानकारियां भी भरे! और इसे सबमिट कर दें! आवेदन के बाद रेफरेंस नंबर जनरेट हो जाएगा और आपको गैस मिल जाएगी!
यह भी देखें: https://vlesociety.com/pm-ujjwala-yojana-2025-online-apply/