Free Ration New Rules: दोस्तों राशन आज के समय में अधिकतर परिवारों के लिए पहली जरूरत है! खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत इसको पूरी करने के लिए राशन उपलब्ध करवाया जाता है! लेकिन यह खबर अब राशन लेने के लिए बड़े काम की साबित होगी! अब कई लोगों को राशन नहीं मिलेगा! जिसकी यह वजह है! आप भी अगर उस क्राइटेरिया के बाहर आते है! तो राशन से आप भी वंचित रह जाएंगे! जिस व्यक्ति के पास अब 4 व्हीलर की गाड़ी है! और अब ऐसे लोगों को राशन की दुकान से निशुल्क राशन नही मिलेगा!

यह परिवार राशन से रह जाएंगे वंचित

अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के मुताबिक चार पहिया वाहन मालिक को फ्री राशन नही मिलेगा! राशन दुकान से अब उनको निःशुल्क राशन नही मिलेगा! आपको बता दें! कि ट्रैक्टर और वाणिज्यिक श्रेणी के वाहनों के अतिरिक्त प्रदेश के सभी चार पहिया वाहन मालिकों के आधार कार्ड का ब्यौरा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने परिवहन विभाग से माँगा है! ऐसे लोगों को इसकी जांच करके निःशुल्क राशन योजना से बाहर कर दिया जाएगा!

Free Ration New Rules राशन के लिए बना अब नया रूल

इन लोगों के नाम राशन योजना से हटाए जा रहे है

आपको बता दें! Free Ration New Rules कि जिला व उपखंड मुख्यालयों पर NFSA में लंबित आवेदन के त्वरित निस्तारण, विवाहित महिला और बच्चों का नाम लाभार्थी राशन कार्ड में जोड़ने की कवायद शुरू करने की मंजूरी दे दी है!

खाद्य सुरक्षा योजना में पात्रों को शामिल करने के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए. सावंत ने अपात्र लाभार्थियों के निष्कासन का अभियान चलाने के निर्देश कलक्टर व जिला रसद अधिकारीयों को दिए है!

अपात्र श्रेणी में ट्रैक्टर वाणिज्यिक वाहनों को छोड़कर अन्य सभी 4 पहिया मालिकों को रखा गया है! परिवहन विभाग की एसीएस श्रेया गूहा से सावंत ने राज्य के चार पहिया वाहन मालिकों के नाम व उनके आधार नंबर की लिस्ट मांगी है! ऐसे लोगो के नाम NFSA से सूची के आधार पर हटाए जाएंगे!

आवेदक अपना नाम जुड़वा भी सकते है

जिला रसद अधिकारी ने यह जानकारी दी है! कि NFSA के लाभार्थी राशन कार्ड में नाम जोड़ने व हटाने के लिए पहले मिले आवेदन पत्रों की जांच और निस्तारण की कार्रवाई के लिए आदेश दिए है! कलेक्टर की देखरेख में ऐसे आवेदन पत्रों का निस्तारण एडीएम करेंगे!

‘पहले आओ, पहले पाओ’ की तर्ज पर पहले चरण में वह राशन कार्ड लाभार्थी जिनकी उम्र 18 वर्ष के बच्चे, व विवाहिता के नाम निकाले व जोड़े जाएंगे! दूसरा चरण पहले चरण का पेंडेंसी खत्म होने के बाद शुरू होगा! 30 दिन में आवेदन में कमी पूर्ति करनी होगी! आवेदन दस्तावेज साक्ष्य न होने पर निरस्त होगा!

यह भी देखें: https://vlesociety.com/ration-card-big-update/