Gramin Awas Yojana 2024 New Update: प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का एक बहुत बड़ा अपडेट निकलकर आ चुका है! दोस्तों अभी तक क्या था! कि अभी तक कोई नया सर्वे नही हुआ करता था! जिससे आपको नये नाम आपके जो आवास योजना में नही जुड़ते थे! लेकिन अब सरकार ने ऐलान कर दिया है! पूरे देश भर में लगभग 3 करोड़ नये घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है! और अब एक नया सर्वे होगा!

यानी कि वह जो पात्र व्यक्ति होंगे! उनका सर्वे होगा! और उनका भी नाम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट में चढ़ाया जाएगा! तो आप कैसे अपना नाम पीएम आवास योजना ग्रामीण में चढ़वा सकते है! कैसे आपको पता चलेगा! कि आपके यहाँ सर्वे कौन करेगा! और सर्वें में क्या-क्या किया जाता है! आप उसके लिए पात्र होंगे या नहीं सारी डिटेल्स आज के इस आर्टिकल में आपको देने वाले है!

पीएम आवास योजना ग्रामीण 2024 न्यू नाम जुड़ना शुरू

अगर आप Pm Awas Yojana Gramin  का लाभ प्राप्त चाहते है! तो आपके लिए यह उचित समय है! आपको बता दें! कि जब भी आपके गाँव में सर्वे के लिए कर्मचारी सर्वे करने के लिए आएंगे! तब आपको अपने घर की स्थिति दिखानी होगी! सर्वे वाले को! अगर आप एलिजिबल होंगे! तो आपका नाम सर्वे में चढ़ा देगा! और इसके बाद आपका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में आ जाएगा! और आपको आवास मिल जाएगा!

Gramin Awas Yojana 2024 New Update पीएम आवास योजना ग्रामीण 2024 न्यू नाम जुड़ना शुरू

आपको बता दें! Gramin Awas Yojana 2024 New Update कि ग्रामीण में आप आवास योजना के लिए ऑनलाइन आप खुद से फॉर्म नही भर सकते है! तो कैसे आपको आवास योजना का लाभ मिलेगा! तो दोस्तों सरकार क्या होती है! कि एक सर्वेवर नियुक्त करती है! यह सर्वेवर आपका ग्राम सचिव हो सकता है! यानी जो आपके ब्लॉक लेवल के ऑफिसर होते है! इन्ही में से किसी को सर्वेवर बनाया जाता है! और यह आपके गाँव में आते है! आपके पूरे गाँव में भ्रमण करते है! और जो भी पात्र होता है! उन सभी का नाम पीएम आवास योजना लिस्ट में जोड़ देंगे!

प्रधानमंत्री आवास योजना में हुआ बड़ा बदलाव: Click Here

Pm Awas Yojana Gramin New List Check Kaise Kare

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की Official Website पर जाना होगा!
  • Home Page पर आपको ”AwasSoft” के Tab में Report के Option पर Click करें!
  • आपके सामने क्लिक करते ही न्यू पेज ओपन होकर आ जाएगा!
  • यहाँ अब आपको H. Social Audit Reports के Section में Beneficiary Details For Verification पर क्लिक करें!
  • अब न्यू पेज पर आपको Selection Filter देखने को मिलेगा!
  • आपको यहाँ पर अब अपने राज्य, जिला, ब्लॉक, गाँव, वित्तीय वर्ष और योजना का चयन करना है!
  • आपके सामने पीएम आवास योजना न्यू लिस्ट ओपन होकर आ जाएगी! अपना नाम जिसमे आप चेक कर सकते है!
  • इस प्रोसेस से आप पीएम आवास योजना न्यू लिस्ट चेक कर सकते है!

यह भी देखें: https://vlesociety.com/ration-card-ekyc-kaise-kare-2024/