इस पोस्ट में क्या है?
भारत में मतदाताओ को वोट डालने के लिए hero moto corp ने की बड़ी घोषणा

दोस्तों जैसा की आप को पता है कि लोकसभा चुनाव में चुनाव योग के साथ कई कंपनियों ने भी वोटरों को वोट डालने के लिए प्रेरित करने के लिए काफी योजनाओ की घोषणा की है जिसमे अब हीरो HERO MOTO CORP ने भी VOTE करने वालो के लिए एक स्कीम लांच की है
जिसमे उन्हें वोट करने के बाद अपने हाथ पे लगी स्याही दिखाने पर उन्हें कंपनी के द्वारा इस विशेष ऑफर का लाभ दिया जायेगा
लोकतंत्र के इस महापर्व में अब प्राइवेट कंपनिया भी सामिल हो चुकी है। कंपनियां वोटिंग के बाद मतदाताओ के उंगली पर लगी स्याही को देखने के बाद तरह-तरह के डिस्काउंट दे रही हैं। ऑल इंडिया पेट्रोलियम असोसिएशन ने भी मतदान करने वालों को पेट्रोल-डीजल पर छूट देने का एलान किया था। केमिस्ट एसोसिएशन ने वोट देने वालों को दवाओं पर 10 फीसदी छूट देने और साथ ही कई रेस्टोरेंट्स और होटल्स ने भी वोटिंग करने वालों को 25 प्रतिशत तक बिल में छूट देने की घोषणा की है।
HERO MOTO CORP ने निकाला अनूठा ऑफर
अब BIKE बनाने वाली देश की नंबर कंपनी HERO ने युवा मतदाताओ को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए अनूठा ऑफर निकाला है। इस स्कीम के तहत HERO MOTER CYCLE रखने वालों को सर्विस कराने पर विशेष छूट मिलेगी। HERO MOTOCORP की ये SCHEME पूरे देश में लागू होगी और VOTING की तारीख के अगले तीन दिनों तक यह ऑफर मान्य होगा।
मतदाताओ , ग्राहकों को क्या मिलेगा लाभ
इस स्कीम के तहत कंपनी VOTE करने वाले ग्राहकों को केवल 199 रुपये में बाइक सर्विस करवाने का मौका दे रही है। यानी कि हीरो बाइक या स्कूटर रखने वाला कोई भी व्यक्ति कंपनी के सर्विस सेंटर पर जाकर अपने वाहन की सर्विस कराता है, तो उसे महज 199 रुपये ही देने होंगे बशर्ते कि उसने वोटिंग की हो और इसे उंगली पर लगी स्याही का निशान दिखाना होगा। तभी यह ऑफर मान्य रहेगा

कब तक मिलेगा इस योजना का लाभ
कम्पानी के एक सिनिअर अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार यह स्कीम April और May 2019 तक जारी रहेगी।
और आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को हुई थी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग आने वाली 18 अप्रैल को होगी। और HERO MOTOCORP की इस स्कीम की विशेष जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को पढने के साथ अपने नजदीकी कंपनी की डिलरशिप से भी संपर्क कर सकते है।
पहले लाभ उठाने के लिए क्या करना होगा
ग्राहक इस योजना का लाभ उठाने के लिए बाइक सर्विसिंग की प्री बुकिंग भी करा सकते हैं। वहीं कंपनी फ्री वॉश का भी ऑफर दे रही है।
ecmp / ucl 182-1 version releas ecmp software name dob correction hoga disable
CSC Aadhaar UCL के बाद UIDAI ने इसी ECMP क्लाइंट पर बैंक व एनी सरकारी संस्थानों में काम कर रहे आधार ऑपरेटरों [...]
Elabharthi Pension Ki e kyc Kaise Kare | CSC Se Elabharthi Pension Ki e kyc Kaise Kare
Elabharthi Pension Ki e kyc Kaise Kare CSC Se Elabharthi Pension Ki e kyc Kaise Kare,elabharthi kyc kaise kare,bihar pension e kyc [...]
Passport Apply Online Kaise Kare | Passport Apply Online Login
Passport Apply Online Kaise Kare अगर आपने अभी तक अपना Passport नहीं बनवाया है! और आप अब अपना पासपोर्ट Passport Apply Online [...]
PM Vishwakarma Yojana Training Through CSC Login
PM Vishwakarma Yojana Training Through CSC Login PM vishwakarma yojana Training , pm vishwakarma yojana Training kya hai, vishwakarma yojana, pm vishwakarma [...]
Leave A Comment