How To Check Ayushman Card Original Or Duplicate

How To Check Ayushman Card Original Or Duplicate: अगर आप जानना चाहते है! कि आपका आयुष्मान कार्ड जो है! जिसमे रु5 लाख स्वास्थ्य बीमा फ्री में सरकार के तरफ से आयुष्मान कार्ड धारकों को दिया जाता है! आप सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में साल में एक बार रु5 लाख रूपये का फ्री में इलाज करवा सकते है! आपका आयुष्मान जो बना है! वह असली है या नकली आप किस प्रकार से चेक कर सकते है! आप सभी को यहाँ पर बताने वाले है! आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप घर बैठे किस प्रकार से मोबाइल से चेक कर सकते है! कि आपका आयुष्मान कार्ड असली या नकली 30 करोड़ से ज्यादा देश में लगभग Ayushman Card बन चुके है!

How To Check Ayushman Card Original Or Duplicate

How To Check Fake Ayushman Card

आपको बता दें! आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सरकार द्वारा एक New Portal की शुरुआत की गयी है! लाभार्थी खुद से अपना आयुष्मान कार्ड बना सकता है! फिर भी बहुत से ऐसे लाभार्थी है! जो खुद से आयुष्मान कार्ड अपना नही बना पाते है! तो वह सभी सरकारी हॉस्पिटल या नजदीकी CSC कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है! बहुत से लाभार्थी के मन में यह सवाल रहता है! कि आपका जो आयुष्मान कार्ड बना है! या जो आपने आयुष्मान कार्ड CSC जन सेवा केंद्र से बनवाया है! वह असली है या नकली आप किस प्रकार से चेक कर सकते है! आप सभी अपने मोबाइल फोन से बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते है! कि आपका आयुष्मान कार्ड असली है या नकली

Fake Ayushman Card Check Kaise Kare 2024

  • सबसे पहले आपको इस Official Website पर जाना होगा!
  • Home Page पर Login as में Beneficiary को Select करना होगा!
  • यहाँ पर आपको अपना Mobile Number डालकर Verify करें! Captcha और OTP डालकर आगे बढ़े!
  • आपको अब अपना State, Scheme, Search By District Select करना होगा!
  • आपको Search By में PMJAY Id को Select कर अपनी आयुष्मान कार्ड की PMJAY Id को दर्ज करना है!
  • इसके बाद आपको Search पर क्लिक करें! आपके सामने विवरण खुलकर आ जाएगा!
  • अगर आपका Ayushman Card असली होगा! तब Details खुलकर आ जाएगी!
  • और अगर नकली होगा! तो No Record Found का Error आएगा!
  • आपको अपने नाम के सामने Card Status के कॉलम में Approved होगा!
  • Download के बटन पर Click करके Card को Download कर सकते है!
  • इस Process से आप आयुष्मान कार्ड असली है या नकली घर बैठे मोबाइल से चेक कर सकते है!

यह भी देखें: https://vlesociety.com/gas-subsidy-kaise-check-kare-2024/