How to Check EPF Balance Online in 2025: अपना जीवन चलाने के लिए लोग काम करते हैं! कोई अपना बिजनेस करता है तो कोई नौकरी करता है! बात अगर नौकरी पेशा लोगों की करें तो इनकी एक बड़ी संख्या है! जो लोग नौकरी करते हैं!
उनका नियमों के तहत पीएफ भी कटता है! पीएफ के पैसे को भविष्य में इस्तेमाल किया जा सकता है! जितना पीएफ का पैसा कर्मचारी का कटता है, उतना ही कंपनी भी अपने कर्मचारी को पीएफ खाते में जमा करती है!
How to Check EPF Balance Online in 2025
सरकार भी इस जमा हुए पैसे पर सालाना ब्याज देती है! ऐसे में जमा हुई यह राशि आपके भविष्य में काम आ सकती है! लेकिन क्या आप बिना किसी नंबर पर कॉल किए घर बैठे अपना पीएफ बैलेंस चेक करने का तरीका जानते हैं!
अगर नहीं तो यह आर्टिकल आपके लिए है! अपनी इस आर्टिकल में हम आपको वह तरीका बताने वाले हैं! तो चलिए जानते हैं कि कैसे पीएफ की पासबुक चेक कर सकते हैं!
PF Balance Online Kaise Check Kare
अगर आप यह चेक करना चाहते है! कि आपका PF Balance कितना है! तो हमारे द्वारा बताये गये स्टेप्स को फॉलो कर आप बड़ी ही आसानी से एपीएफ बैलेंस चेक कर सकते है! सबसे पहले अगर आपको भी यह चेक करना है! कि आपके पीएफ खाते में कितना पैसा जमा है! तो आप अपनी पासबुक चेक कर यह जान सकते हैं!
- इसके लिए आपको इस आधिकारिक वेबसाइट https://passbook.epfindia.gov.in/ पर जाना होगा!
- आप इस वेबसाइट को अपने मोबाइल में खोल सकते हैं!
- फिर यहां पर आपको सबसे पहले अपना यूएन नंबर दर्ज करना होता है!
- इसके बाद आपको पासवर्ड भरना होता है! फिर नीचे की तरफ दिए हुए कैप्चा कोड को दर्ज करें!
- अब आपको साइन इन वाले बटन पर क्लिक करना है!
- इसके बाद आपको सेलेक्ट मेंबर आईडी में जाकर अपनी पासबुक चुननी है!
- फिर आप यहां पर सब कुछ देख सकते हैं! जैसे कि आपका बैलेंस कितना है!
आप अपनी पासबुक में क्या-क्या देख सकते हैं।
अब आपको बताते हैं! कि आप अपनी पासबुक में क्या-क्या देख सकते हैं! आपके पीएफ खाते का कुल बैलेंस कितना है? कंपनी हर महीने पैसे जमा कर रही है या नहीं? आपको सालाना कितना ब्याज मिलता है?
आप पहले कितनी बार अपने पीएफ खाते में पैसे निकाल चुके हैं! यह सब चीजें आप अपनी पासबुक में देख सकते हैं! पीएफ के पैसे वैसे तो लोगों के भविष्य के लिए होते हैं। यानी जब आप नौकरी नहीं करते तो रिटायरमेंट के समय यह आपके काम आ सकते हैं! पर कई बार लोगों को नौकरी के बीच में पैसों की जरूरत पड़ती है!
जैसे अच्छी शिक्षा, मेडिकल इमरजेंसी या शादी के लिए! तब भी लोग पीएफ के पैसे निकालते हैं! ऐसे में आपको जिस वक्त पैसों की जरूरत हो आप अपने पीएफ खाते से पैसे निकाल सकते हैं! ईपीएफओ की तरफ से एडवांस क्लेम की सुविधा पीएफ खाता धारकों को दी जाती है!
यह भी देखें: https://vlesociety.com/bihar-mukhyamantri-mahila-rojgar-yojana-payment-update-2025/