How To Check Ration Card Status: आपने भी अगर हाल ही में अपने राशन कार्ड को बनवाने हेतु ऑनलाइन आवेदन कर दिया है! और आप अब यह Check कर देखना चाहते है! कि आपका राशन कार्ड आखिर कब तक बनेगा! या फिर आपके राशन कार्ड का स्टेटस क्या है! तब आप सभी के लिए आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है!
आपको यह जानने के लिए कि राशन कार्ड आपका बन गया है! कि नही आवेदन स्थिति इसके लिए कहीं जाने की आवश्यकता नही होगी! आप घर बैठे पता कर पाएंगे! कि राशन कार्ड आपका बनकर तैयार है कि नहीं या फिर किस लेवल पर आपका राशन कार्ड पेंडिंग है!
घर बैठे ही पूरी जानकारी को पता कर सकते है! Ration Card Status Check करने का अगर आप प्रोसेस जानना चाहते है! तो पूरा इस आर्टिकल को देखें! आपको हम बतायेंगे! कि आप मोबाइल से कैसे यह पता कर सकते है! कि राशन कार्ड आपका बन गया है कि अभी नहीं!
Ration Card Status Check
अब 2024 में राशन कार्ड का स्टेटस चेक करना बहुत ही आसान हो गया है! क्योंकि खाद्य एवं रसद विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट को सरकार ने Update कर एक नया ऑप्शन राशन कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए जोड़ दिया है! जिससे ऑनलाइन ही राशन कार्ड लाभार्थी अपने आवेदन की स्थिति को देख सकते है!
और यह पता कर पाएंगे! कि राशन कार्ड उनका बना है या नहीं! नीचे आपको Ration Card Status Check करने का प्रोसेस बताया जा रहा है! आप बहुत ही आसानी से जिसे पढ़कर अपने राशन कार्ड का स्टेटस देख सकते है!
UP Ration Card Status Check Online
यूपी की खाद्य एवं रसद विभाग की Official Website पर सरकार द्वारा बदलाव किया गया है! यह जानना आपको जरूरी है! कि राशन कार्ड का प्रिंट या फिर डाउनलोड करने के लिए अब आपको OTP को Verify कराना होगा! राशन कार्ड प्रिंट आप उसके बाद ही प्राप्त कर सकते है!
तो आपको इसके लिए यह जरूरी है! कि राशन कार्ड को आप जब ऑनलाइन कराये! तो मोबाइल नंबर उसमे सही दर्ज कराएँ! आपको जिसमे OTP वेरीफाई कराने में समस्या न हो! इसलिए राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको ऑनलाइन राशन कार्ड प्रिंट में ध्यानपूर्वक अपना मोबाइल नंबर आपको चेक कर लेना चाहिए!
Ration Card Status Check Kaise Kare
राशन कार्ड के लिए अगर आपने भी ऑनलाइन आवेदन किया है! और स्टेटस उसका चेक करना चाहते है! यह पता करना चाहते है! कि राशन कार्ड आपका बना है कि नहीं आवेदन स्टेटस क्या है! ऑनलाइन ही पूरी जानकारी निकाल सकते है! Step By Step जिसका पूरा प्रोसेस नीचे बताया गया है! आप बहुत ही आसानी से जिसे फॉलो करके राशन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है!
- आपको राशन कार्ड स्टेटस चेक करने हेतु सबसे पहले इस Official Website पर जाना होगा!
- आपको होम पेज पर इसके बाद ”राशन कार्ड आवेदन की स्थिति” बटन पर क्लिक करना होगा!
- आपके सामने इसके बाद राशन कार्ड स्टेटस का पेज खुलकर आ जाएगा!
- फिर आपको यहाँ पर सन्दर्भ आई० डी० /राशन आई० डी० दर्ज कर कैप्चा भरना है!
- और फिर ”आवेदन स्थिति हेतु ओटीपी प्राप्त करें” के बटन पर Click करना होगा!
- मोबाइल नंबर पर इसके बाद OTP आएगा! वेरीफाई जिसको कराना है! आपके सामने ओटीपी वेरीफाई कराने के बाद यूपी राशन कार्ड स्टेटस खुलकर आ जाएगा!
- आपको विस्तृत जानकारी के ऑप्शन पर इसके बाद क्लिक करना है!
- आवेदन का विवरण नीचे आपके सामने खुलकर आ जाएगा! आप जिसे पढ़कर पता कर पाएंगे! कि किस अधिकारी के पास आपका फॉर्म पास हो गया है! और कहाँ पर अभी पेंडिंग है! सभी जानकारी यह देख पायेंगे!
- आप इस तरह से राशन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है!
यह भी देखें: https://vlesociety.com/ration-card-new-member-add-online/
Leave A Comment