How To Create New Family ID Online

How To Create New Family ID Online: अगर आप भी एक न्यू फैमिली आईडी बनाना चाहते है! तो आप सभी को हम यहाँ पर फैमिली आईडी बनाने का लेटेस्ट प्रोसेस बताने वाला हूँ! फैमिली आईडी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करना है! सरकार के तरफ से एक परिवार एक पहचान फैमिली आईडी यह योजना चलाई जा रही है! जिसके अंदर आप अपना एक फैमिली कार्ड बना सकते है! जिसमे सरकार के तरफ से भविष्य में जो योजनायें चलाई जाएगी! उनका आप लाभ ले सकते है! अभी सरकार के तरफ से जैसे कि आयुष्मान भारत योजना का हेल्थ कार्ड बनाया जा रहा है! वह कार्ड भी आप इस कार्ड के बदौलत बना सकते हो! तो कैसे आपको फैमिली आईडी के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना है! कम्पलीट प्रोसेस आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है!

How To Create New Family ID Online, New Family Id Kaise Banaye 2024 Online

New Family Id Kaise Banaye 2024 Online

अगर आपका अभी तक फैमिली आईडी नहीं बना है! और आप अपना फैमिली आईडी घर बैठे अपने फोन या लैपटॉप के माध्यम से बनाना चाहते है! तो आपको बता दें! कि आप मात्र 2 मिनट में अपना फैमिली आईडी बना सकते है! जैसे ही आपकी फैमिली आईडी बन जाती है! तो सरकार द्वारा आपको बहुत सारी सुविधाओं का लाभ मिलेगा! जैसा कि आप सभी को पता होगा! कि हमारी फैमिली आईडी के माध्यम से ही आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है! तो यहाँ तक कि अपने आयुष्मान कार्ड को अपनी फैमिली आईडी के माध्यम से अप्लाई कर सकते है!

How To Apply Family Id Card Online

  • सबसे पहले इस Official Website पर जाना होगा!
  • Home Page पर Registration पर क्लिक करना है!
  • अब न्यू पेज पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP Verification करें!
  • Portal में आपको Login करना है!
  • अब अपने 12 अंको वाले आधार कार्ड नंबर को दर्ज कर Submit करना है!
  • एक बार फिर से OTP Verification कर Submit पर क्लिक करें!
  • इस पेज पर आप Verify के Option पर क्लिक करें!
  • आपको परिवार के जिन सदस्यों का Family Id में जोड़ना है! Aadhar Card और अन्य जानकारी दर्ज कर Verify करें! व Submit के Option पर क्लिक करें!
  • आपको अब आपका Login Id व Password मिल जाएगा! सुरक्षित रख लें!
  • सफलतापूर्वक पंजीकरण एवं परिवार के सभी सदस्यों का नाम जोड़ने के बाद Portal में Login करें!
  • Application Form ओपन होकर आ जाएगा! ध्यानपूर्वक Application Form भरना होगा!
  • अब सभी डाक्यूमेंट्स को Scan करके Upload करना है!
  • फिर आपको Preview देखने को मिलेगा! अब जैसे आप Proceed पर क्लिक करेंगे! आपको आवेदन की रसीद मिल जाएगी!
  • इसके बाद आपको Submit पर क्लिक करना है! आपका फैमिली आईडी मिल जाएगा! जिसे Click Here To Download Your Family Id पर क्लिक कर Download कर सकते है!
  • इस प्रोसेस से आप अपना फैमिली आईडी बना सकते है!

यह भी देखें: https://vlesociety.com/ration-card-ekyc-new-notice/