Vehicle pollution check centre | वाहन प्रदूषण जाँच केन्द्र

नमस्कार दोस्तों यदि आप एक वाहन स्वामी है (How to open Vehicle pollution check centre PUC)

या आप एक सी एस सी VLE है या आप एक गाडी रखते है तो आप बहुत बार प्रदुषण जाँच केन्द्र यानी Vehicle

pollution check centre PUC पर आप गए होंगे जोकि सामान्यतयः पेट्रोल पम्पस के आस पास पाया जाता है

वहां से अपने वाहन के लिए Pollution Under Control Certificate बनवाया होगा लेकिन क्या आप जानते है

की कोई भी इन्सान या csc vle इस बिजनेस को कर सकता है और हर महीने अच्छा खासा मुनाफा कमा सकता है

Vehicle pollution PUC खोलने के लिए क्या करना होगा

जैसा की सरकार के नियमो के अनुसार कोई भी व्यक्ति इस काम को कर सकता है सिर्फ आपको यह

काम करने के लिए आपको सरकार से एक लाइसेंस लेना होता है और आप यह काम करने के लिए तैयार हो

जायेंगे ये लाइसेंस कैसे मिलेगा ये बताने से पहले दोस्तों हम आपको यह बता देते है की यह काम करने का

सबसे बड़ा फायदा क्या है

वाहन प्रदूषण जाँच केन्द्र खोलने में कितना फायदा है

Vehicle Pollution Under Control Center खोलने का अर्थात इस काम को करने का सबसे

बड़ा फायदा यह है की इसके लिए आपको कोई भी प्रोगरेशन नहीं है आप एक जगह से बैठ भी कर ये

काम कर सकते है और आपको जो बिजनेश है यानी की कस्टमर जो है वो आटोमेटिक आयेगा

आपको उसके लिए कही भी भाग दौड़ करने की जरुरत नहीं है क्यूंकि सरकार के नियमो के अनुसार

रोड पर चलने वाले सभी वाहनों का प्रदुषण सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है और वाहन का प्रदुषण सर्टिफिकेट

ना होने पर वाहन चालक पर 10 हजार रूपये तक का चालन किया जाता है

यह भी पढ़े: New Traffic Rules and Penalties 2019-20

Pollution Check Center (PUCC) कहाँ पर खोल सकते है

दोस्तों यदि आप एक वाहन प्रदुषण जाँच केन्द्र खोलना चाहते है तो आपको बता दे की आप इसे दो जगहों

पर बड़े आसानी से इसे खोल सकते है जो निम्न लिखित है

  1. कोई भी पेट्रोल पंप के पास (Petrol Pump)
  2. किसी भी मोटर/ स्कूटर वर्कशॉप
  3. किसी भी Automobile Workshop के पास
  4. CSC Common Service Center पर

लाइसेंस लेकर आप एक वाहन प्रदुषण जाँच केन्द्र आप खोल सकते हो

Vehicle pollution centre License (लाइसेंस) कहाँ से मिलेगा

वाहन प्रदुषण जाँच केंद्र लाइसेंस बनवाने के लिए आप दो तरह से आवेदन कर सकते है

  1. यदि आप एक आम नागरिक है तो आप Vehicle Pollution Center खोलने के लिए अपने नजदीकी रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर यानी की RTO के पास या उनके कार्यालय में किसी कर्मचारी से जानकारी लेकर आवेदन के विषय में जानकारी ले सकते है और उनके बताये गए Dacuments For Vehicle Pollution Center जमा कर सकते है
  2. यदि आप एक मौजूदा csc vle है और आप Digital Seva Portal यूजर है तो आप यह वाहन प्रदुषण जाँच केन्द्र खोलने के लिए csc portal से भी आवेदन कर सकते है जहाँ आपको कही भाग दौड़ करने की जरुरत नहीं होती कित्नु आपके कमीशन में csc और आपकी 80:20 साझेदारी करनी होगी जिसका मतलब है की 100 रूपये की कमाई होने पर आपको उसमे से 20 रूपये csc को देने होंगे
  3. Online Apply from Anywhere

Cabin Size for Pollution Center

एक Pollution Center खोलने के लिए आपको एक केबिन/ काउंटर बनाना होता है जिसके लिए सरकार द्वारा

निर्धारित मानक निम्न लिखित है

Length- 2.5 M

Width- 2 M

Hight- 2 M

Colour- Yellow

Licence Number, Charges with Terms and Conditions Should Be Displayed on it.

कौन कौन खोल सकता है Pollution जाँच केंद्र

दोस्तों इस काम की सबसे अच्छी बात यह है की कोई भी व्यक्ति या संस्था अथवा सोसाइटी इस काम को

करने के लिए एक वाहन प्रदुषण जाँच केंद्र खोल सकती है जो निम्न लिखित है

  1. 18 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति / Any Individual
  2. Firm
  3. Society
  4. Trust
  5. Company
  6. Common Service center (CSC VLE)

Documents Required for Vehicle Pollution Center License

  1. Map of any Workshop,Petrol Pump or other Shop
  2. Six photographs of the site
  3. Copy of Rent agreement or Owner ship letter
  4. Dealership proof
  5. Ownership proof
  6. Bill of computer, Printer with web camera, full setup
  7. Electricity bill
  8. Photo copy of 10th certificate
  9. Photo copy of Technical certificate of operator OR owner
  10. Pass port size photos of owner
  11. Letterheads
  12. NOC letter From Land Owner
  13. Any 2 Id proof
  14. Operator + ITI or engineering Certificate with Documents, 4 Photo Graphs

How to apply for vehicle Pollution Check Center Online

यदि आप एक वाहन प्रदुषण जाँच केन्द्र खोलना चाहते है तो उसके लिए सबसे आसां तरीका है की आप परिवहन विभाग की

वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन Apply for Puc Center online कर सकते है और ऑनलाइन आवेदन में मांगी गयी जानकारी

भरकर सबमिट कर सकते है

puc center online registration

Step By Step Online Registration Process For Vehicle PUC Center

  1. सर्व प्रथम https://vahan.parivahan.gov.in/puc/views/RegisterUser.xhtml पर जाए
  2. अब दिए गए स्थान पर अपने राज्य एवं RTO Office का चयन करे
  3. PUC CENTER का नाम व Authorised Person का नाम भरे
  4. Station Address वाले खाने में अपने सेण्टर का पता भरे
  5. Contact Detail में अपना मोबाइल नंबर व ईमेल भरे
  6. Latitude and Longitude भरे Click Here to get Your
  7. Mechine Type में Opacity meter (Disel) अथवा Multi Gas Analyser (Petrol/CNG/LPG) चुने
  8. और फॉर्म को Final Submit करे

How to open Vehicle pollution centre Through CSC Digital Seva

How to open Vehicle pollution check centre PUC

दोस्तों यदि आप एक CSC VLE है और आप CSC के साथ में एक वाहन प्रदुषण जाँच केन्द्र खोलना चाहते है तो आप

csc portal पर दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते है या निचे दिए गए नंबर्स पर बात कर इसके बारे में जानकारी ले सकते है

How to open Vehicle pollution check centre PUCC, For more details please contact

Mr. Akshay Aggarwal, Mob – 9267779007, 180030003468

CSC Digital Seva Portal Link: https://digitalseva.csc.gov.in

How to Become a CSC Vle: https://vlesociety.com/how-to-apply-for-csc-centre-online-new-csc-registration-process-2019-in-hindi/

Fees and Documentation/ प्रदुषण जाँच केंद्र खोलने हेतु फीस

सर्व प्रथम आपको 10 रूपये के Stamp Paper पर आपको नियम शर्तो का एक अग्रीमेंट Sign करना होता है

जिसका फॉर्मेट आपको आपने RTO Office से ही मिल जायेगा और दोस्तों अगर बात करे फीस की तो हर राज्य में

इस आवेदन के लिए अलग अलग फीस है जिसके बारे में अधिक स्पस्ट जानकारी आपको आपके नजदीकी RTO OFFICE

से मिल जाएगी बाकी यहाँ पर मै आपको कुछ सांकेतिक चार्जेज के बारे में बता दे रहा हु जो लगभग हर जगह कॉमन है

  • Annual Fee 1000- 5000 प्रत्येक वर्ष 31 March को रिनिवल
  • Application Fee – 10,000- 2.5 Lack

Qualification For Operator

यदि आपके पास ऊपर बताई गयी Qualification नहीं है तो आप इसके लिए एक Operator नियुक्त

कर सकते है जिसकी Qualification निम्नलिखित होनी चाहिए, How to open Vehicle pollution check centre PUC

  • Operator/Owner Should have ITI Diploma in
  • Motar Mechanic
  • Auto Mechanic
  • Scooter Mechanic
  • Diesel Mechanic or any Equivalent

Data Record and Conditions

इस काम को करते हुए आपको प्रतिदिन आने वाले वाहनों का डाटा आपको कंप्यूटर पर फीड

करने के साथ कम से कम 1 वर्ष तक उसका रिकॉर्ड रखना अनिवार्य है

  • Daily Record Report To be Submitted to your Respective Transport Office
  • Rs 2 Rupee per Hologram to be Submitted in Respective Office
  • Owners Cant Open Sub-Centers and Its Branches on Other Lpcation.

ध्यान रहे यह केन्द्र आप उसी स्थान पर संचालित कर सकते है जहाँ के लिए आपको लाइसेंस जारी किया गया है आप

इसकी Sub Branches नहीं खोल सकते या किसी Third Party को इस काम को करने के लिए किसी दूसरी जगह

नियुक्त नहीं कर सकते ना किराये पर नहीं दे सकते है

PUCC Receipt and Charges For Customer

प्रत्येक वाहन स्वामी के वाहन की प्रदुषण जाँच के बाद आप को उन्हें एक प्रदुषण जाँच रसीद

देने की जरुरत होती है जो पूर्ण तयः कंप्यूटर से जारी होनी चाहिए और आपके स्टेट के हिसाब से

उनसे शुल्क वसूल किया जाना चाहिए

  • Everything Should Be Computerised (सिग्नेचर को छोड़ कर)
  • Fee is Different for every state
  • rs 50 to Rs 100 per Vehicle Depending on your state

आवश्यक उपकरण

वाहन प्रदुषण जाँच केंद्र खोलने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक उपकरण होने अनिवार्य है जो

निम्न लिखित है

  1. Smoke analyser
  2. Compuer
  3. Web Camera
  4. Inkjet Printer
  5. Other Releated Accesories

Profit (Per Day Income)

दोस्तों यह बिजनेस करने पर आपको जो प्रतिदिन होने वाली इनकम है वह आपकी लोकेशन पर निर्भर

करती है की आप कैसी जगह पर बैठ के काम कर रहे है जैसे

  • छोटे शहरो या कस्बो में प्रतिदिन 25-30 वाहन आने पर आपको 2500 से 3000 रूपये प्रतिदिन तक की इनकम हो सकती है
  • बड़े शहरो या अच्छी लोकेशन में आपको प्रतिधीन 60-80 वाहन आने पर प्रतिदिन 6000 से 8000 तक की इनकम हो सकती है

How to open Vehicle pollution check centre PUC

pollution certificate,pullution certificate,how to make pollution certificate,online population certificate,bike pollution certificate,bike pollution certificate kya h,what is bike pollution certificate,new scooter bike for pollution certificate,bike pollution certificate ka form kaisa bhra,how to get pollution certificate for bike,pollution certificate for bike and scooter,puc certificate