How to Pay Traffic Challan Online, how to pay traffic fine online, traffic challan online payment,

online traffic challan payment, traffic challan, online challan, online traffic challan payment delhi,

online delhi traffic police challan, e challan, easiest way to pay traffic fine online, how to pay online challan in delhi,

how to pay online challan, traffic,how to pay online traffic challan in delhi

इस पोस्ट में क्या है?

ऑनलाइन ट्रैफिक चालान (Traffic Challan Online)

दोस्तों (How to Pay Traffic Challan Online) जैसा की आप सभी को ज्ञात है की नए संसोधित वाहन एक्ट के लागू

होने के बाद से पूरे देश में ही बहुत ताबाड तोड़ तरीके से चालान किये जा रहे है और ऐसे में कुछ ऐसे भी उदाहरण देखने

में आये है जहाँ वाहन की कीमत से कई गुना ज्यादा रूपये के चालान भी किये गए है, जिससे लोग सडको पर अपने वाहन

निकालने की जगह बस ट्रेन आदि से सफ़र करना ज्यादा सुरक्षित मान रहे है क्यूंकि उनकी थोड़ी सी चुक से उनकी महीने

भर की कमाई Traffic Police के भेट चढ़ सकती है

लेकिन दोस्तों यदि किसी कारण वश आपका चालान हो गया है और आप बिना भागदौड़ किये उसे जमा करना चाहते है

तो आप बिलकुल सही जगह पर है आज हम आपको पूरा प्रोसेस बताएँगे की कैसे आप बड़ी आसानी से किसी भी वाहन

जैसे मोटरसाइकल, कार आदि के वाहन चालान को ऑनलाइन घर बैठे कैसे जमा करे

ट्रैफिक चालान के प्रकार (Types Of Traffic Challan)

इससे पहले की हम आपको ये बताये की आपको चालान कैसे जमा करना है ये बता देते है की यह चालान कितनी तरह के होते है

तो दोस्तों ट्रैफिक पुलिस द्वारा किये जाने वाले चालान दो तरह के होते है या समझ लीजिये की दो तरह से किये जाते है

यह भी पढ़े: नए ट्रैफिक नियम व जुरमाना

1. Offline Traffic Challan

ये चालान सामन्यतः ट्रैफिक पुलिस द्वारा आपके वाहन को रोक के वाहन के दस्तावेज जैसे बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस,

वाहन पंजीकरण (RC) आदि के जब्तीकरण, या उनपर लिखित कार्यवाही द्वारा किये जाते है, जिनकी फीस आप

अपने सम्बंधित RTO, कोर्ट आदि से समन यानी चालान शुल्क का भुगतान द्वारा अन्यथा ऑनलाइन पेमेन्ट द्वारा कर सकते है

2. Online Traffic Challan

ऑनलाइन Traffic चालान सामान्यतः आपके ट्रैफिक पुलिस रहित Red Signal या एनी स्थान पर मौजूद कैमरे

की मदद से आपके किसी भी ट्रैफिक नियम को तोड़ने पर, आपकी गाड़ी के नंबर का उपयोग करते हुए किये जाते है

जिसमे आपको ट्रैफिक पुलिस द्वारा मौके पर नहीं रोका जाता किन्तु आपका Online Traffic Challan आपके

मोबाइल पर सन्देश एवं आपके घर पर भारतीय डाक द्वारा भेज दिया जाता है जिसे आपको एक नियत समय में ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा करना होता है

How to Pay Traffic Challan Online and Offline

दोस्तों इंडिया में प्रत्येक State के Traffic Challan को जमा करने के लिए अलग अलग Website होती है,

जहाँ से लोग अपने ट्रैफिक चालान जुर्माने की रकम जमा कर सकते है, आप अपने चालान की पेमेन्ट जमा करने के

लिए अपने राज्य की Transport Offical की वेबसाइट पर जाकर अपने चालान का भुगतान कर सकते है

उदाहरण के लिए: यदि आप Uttar Pradesh से है तो आप Up Traffic Challan लिख कर गूगल पर सर्च कर सकते है

या Up Transport Challan Payment लिखकर सर्च करे

ऑनलाइन ट्रैफिक चालान कैसे जमा करे! How to Pay Traffic Challan Online

दोस्तों आप अपना ट्रैफिक चालान ऑनलाइन जमा कैसे करे इसकी जानकारी के लिए निचे दिए विडियो को वाच करे या इस पोस्ट को पढना जारी रखे

1. सर्व प्रथम अपने राज्य की Traffic Police / रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस की वेबसाइट पर जाए

उदाहरण के लिए- यदि आप up से है तो आप https://traffic.uppolice.gov.in/ पर जा सकते है

up traffic challan online payment

2. अब दिए गए Pop-up में अपना District यानी जिले का चयन करे और Go पर क्लिक करे

how to pay traffic challan online vle society

3. अब स्क्रीन पर दिए गए My Driving Challan पर क्लिक करे

up vehicle challan payment online vle society

4. अब दिए गए स्थान पर अपना चालन नंबर या गाडी नंबर, अथवा Driving Licence Number भरे

और फिर स्क्रीन पर दिए गए Captcha Code को भरे व Get Detail पर क्लिक करे

How to pay driving challan payment offline

5. अब स्क्रीन पर दिखाए गए चालान शुल्क को जाँच कर Make Payment पर क्लिक करे

6. फिर अपने Net Banking, ATM Card आदि का उपयोग कर भुगतान करे

7. और पेमेन्ट रसीद प्रिंट करे

How To Pay Traffic Challan Online Via Paytm

दोस्तों आजकल ज्यादातर ऑनलाइन Payment Wallets जैसे की Phone Pay, Paytm, Google Pay

आदि भारत में बहुत ही ज्यादा प्रचलित Payments wallets है जहाँ से आप Gas से लगा कर बिजली बिल

जैसे जरुरी बिल जमा कर सकते है और हाल ही में इन Apps

में आपके वाहन का चालान फीस जमा करने की सुविधा भी बढ़ा दी गयी है, जिसका उपयोग कर आप अपने चालान शुल्क का भुगतान ऑनलाइन कर सकते है

Step By Step Process To Make Traffic Challan Payment Online

Paytm से अपना ट्रैफिक चालान जमा करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फालो करे

  • सर्व प्रथम Paytm.com पर या प्ले स्टोर से Paytm App को डाउनलोड करे
  • फिर अपने लॉग इन क्रेड़ेन्शियल जैसे Mobile Number एवं Password से लॉग इन करे
  • फिर स्क्रीन से Pay Traffic Challan Online पर क्लिक करे
  • और फिर अपने राज्य एवं जिले के नाम का चयन करे
  • फिर अपने ट्रैफिक चालान नंबर या वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करे
  • अब अपने Paytm Balance अथवा ATM Debit Card, Credit Card, Net Banking, UPI से पेमेन्ट करे
  • एक बार पूरा प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद आपको आपके मोबाइल पर Payment Confirmation आने के साथ
  • परिवहन विभाग के साथ पंजीकृत Email ID/ Mobile Number पर चालान शुल्क जमा होने का सन्देश प्राप्त होगा

How to Pay Traffic Challan Offline

आप अपने ट्रैफिक चालान शुल्क को जमा करने के लिए अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन जमा कर सकते है,

और यदि आपको ट्रैफिक पुलिस की तरफ से ट्रैफिक नियम तोड़ने का लैटर प्राप्त हुआ है तो उसका भुगतान

अपने नजदीकी Police Station जाकर जमा कर सकते है

और यदि इस चालान से पहले से भी आपका कोई चालान हुआ है या आपको लगता है की इससे पहले आपका कोई चालान हुआ है तो आप

Traffic Inspector से उसे चेक करने के लिए बोल सकते है, उनको सरकार की तरफ से एक Black Berry Device मिला होता है जिसमे

वो आपका वाहन पंजीकरण नंबर डाल के आपके पिछले वाहन सभी वाहन चालान का ब्यौरा निकल देंगे जिसका भुगतान भी आप साथ में ही कर सकते है

नोट: कृपया ध्यान रखे की आपके सभी वाहन चालान फीस का भुगतान होना अनिवार्य है अन्यथा इससे आपको गंभीर परेशानी हो सकती है

How to Pay Traffic Challan Online, ऑनलाइन ट्रैफिक चालान कैसे जमा करे

ऑनलाइन चालान कैसे भरे,ई चालान हेलमेट चेकिंग,ई-चालान,झी २४ तास,एमपी ऑनलाइन चालान भुगतान

मध्यप्रदेश,दल्ली में ऑनलाइन ट्रैफिक चालान कैसे भरते है, how to pay traffic fine online,traffic challan,how to pay challan,

traffic challan online payment,challan pay online,car challan pay online,how to pay vehicle challen,

traffic,process to pay traffic fine online,how to pay online traffic challan,echallan how to pay,

online traffic challan payment delhi,online challan,online delhi traffic police challan,

e challan,traffic challan payment,challan