Mobile Number Correction In Uidai Aadhaar Card

Update Mobile Number In Aadhaar Card 2020 अगर आप ने भी अपना Aadhaar Card बनवा रखा है

या आपके परिवार में किसी का Aadhaar Card बना हुआ है

तो आपको यह पता होना बहुत जरुरी है कि आपके Aadhaar Card में Mobile Number Update करने के लिए

कौन कौन से Documents लगेंगे और Aadhaar Card में Mobile Number Update करने के क्या फायदे है

How to update mobile number in aadhaar card in 2020

How to Update Aadhaar Card Online 2020

दोस्तों यदि आप अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन संसोधन करना चाहते है तो निचे दिए गए विडियो को वाच करे

Important Link: https://ask.uidai.gov.in/

Documents Required For Aadhaar card Update or Correction

UIDAI Aadhaar Card अपने सभी धारको को उनके आधार विवरण (Aadhaar Details) में Update / Correction

की सुविधा उपलब्ध करता है जिसमे नाम, पते और जन्मतिथि (Name, Address, Date Of Birth) आदि के बदलाव के

लिए आपको एक Valid Address Proof or Identity Proof Document प्रस्तुत करना होता है

किन्तु Update Mobile Number In Aadhaar Card 2020 के लिए आपको किसी भी दस्तावेज की जरुरत नहीं है

आप अपने Aadhaar card में Mobile Number and Email Id Update अथवा Correction के लिए अपने नजदीकी

Aadhaar Enrollment Center / CSC Aadhaar Center पर जाकर अपने Aadhar Card में Mobile Number

and Email Correction / Updation का काम करवा सकते है

आईये हम आपको बताते है कि आपको आपके Aadhaar Card में Mobile Number update करवाने के क्या फायदे है

और इससे आपको क्या Benefit मिलते है- अधिक जानकारी के लिए निचे दिए विडियो को वाच करे

Benefits Of Updating Mobile Number in Aadhaar Card

  1. बिना भाग दौड़ घर बैठे Online Aadhaar Address Update and Correction का लाभ
  2. Mobile पर Aadhaar के उपयोग की सुचना की प्राप्ति
  3. फर्जी आधार के उपयोग पर रोक
  4. Aadhaar Authenication and ITR, OPD Appointment में बिना Finger Print Aadhaar Card Verification सत्यापन
  5. M aadhaar Mobile App की Access व अनगिनत आधार सम्बंधित लाभ
  6. Online Aadhaar Card Download करने में सहायता

Disadvantages of Not Registration of Mobile Number in Uidai Aadhaar

    1. आधार सम्बन्धी ऑनलाइन सुविधाओ की प्राप्ति न होना
    2.  Lost Aadhaar Download आधार खो जाने पर पुनः डाउनलोड करने की सुविधा नहीं
    3. Online Aadhaar Card Correction के लाभ न मिलने से Aadhaar Center पर भागदौड़
    4. आधार के उपयोग होने की समुचित जानकारी ना होना
    5. M Aadhaar Mobile App Download में समस्या
    6. Aadhaar Otp न मिलने से बिना मशीन Finger Print Authentication संभव नहीं

यह भी पढ़े: How to Download AAdhaar Without Mobile Number

How to Update Mobile In Aadhaar Card 2020

यदि आप एक आधार कार्ड धारक है और अभी तक आपके अपने Aadhaar Card में Mobile Number

Link नहीं कराया है तो आप ये काम जल्दी से कर ले, किन्तु Online Mobile Number Correction संभव

नहीं है इसलिए आपको अपने नजदीकी Aadhaar Enrollment Center , Post Office, CSC Center जाना होगा

आधार केन्द्र पर जाते समय अपने साथ अपना Aadhaar Card जरुर ले जाए और वाहन पर आपके Fingerprint

की पहचान के बाद आपका Aadhaar Data Open हो जायेगा जिसमे आपको अपना Mobile Number Update करना होगा

आपको इसके लिए 50 रूपये का शुल्क देना होगा जिसके बाद आपको एक Aadhaar Correction Receipt मिलेगी

जिस पर आपका Aadhaar Correction अथवा Aadhaar Mobile Number Updation Request Number दिया

होगा जिससे आप आपके Aadhaar card Correction का Status देख सकते हो और आपके आधार कार्ड में 7-10 कार्य दिवास

में आपका Mobile Number & Email Id Successfully Update हो जाता है

aadhaar card correction vle society

मोबाइल से करे Update Mobile Number in Aadhaar Via IVRS

यदि आपके आस पास कोई Aadhaar card center उपलब्ध नहीं है तो आप अपने मोबाइल फ़ोन के जरिये uidai aadhaar

को फ़ोन लगा कर अपने आधार के साथ में Mobile Number Link करवा सकते हो, यदि आपको Call करके अपना

मोबाइल नंबर आधार में अपडेट करवाना है तो निचे दिए गए तरीके को फालो करे

update mobile number in aadhaar using ivrs

Step By Step Aadhaar Correction Using Mobile in 2020

  1. First Of 14546 निशुल्क टोल फ्री नंबर पर कॉल करे
  2. ध्यान रहे आपको उसी मोबाइल नंबर से कॉल करना है जिसको आधार में अपडेट करवाना है
  3. काल कनेक्ट होने पर अपना AAdhaar Number दर्ज करे
  4. Aadhaar Card Number डालने पर आपके दिए गए Mobile Number पर एक OTP आयेगा
  5. अब आये Aadhaar Card OTP को दर्ज करे
  6. OTP दर्ज करते ही आपका Mobile Number आधार कार्ड से लिंक हो जायेगा

Note:- Aadhaar Update Helpline पर कॉल करने के बाद हमेशा सही जानकारी ही दर्ज करे क्यूंकि

आपके द्वारा सबमिट की गयी जानकारी को पहले आधार सिस्टम में चेक किया जायेगा और जानकारी सही होने

पर ही आपका मोबाइल नंबर लिंक होगा

How to Update AAdhaar Card Valid Without Documents

Aadhaar Card में Without Documents माने तो बिना Valid Address Proof and Identity Proof के

आप अपने आधार में Updation / Correction करवा सकते है, बिना दस्तावेज आधार कार्ड अपडेट का लाभ आप

Mobile Number and Email Id के आलावा अपने AAdhaar के Photo, FingerPrint, Iries आंख की पुतली

और Gender अर्थात अपना लिंग Update करवाने में उठा सकते है

Documents Required For AAdhaar Card Correction in 2020

ऊपर बताये गए Aadhaar Updates को छोड़ कर बाकी सभी Aadhaar Card Corrections जैसे-

Name, Father Name, Husband Name, Address, Date Of birth Correction in Aadhaar

के लिए आपको एक Valid Identity अथवा Address Proof देना अनिवार्य है

मान्य दस्तावेजो की लिस्ट के लिए आप Uidai की ऑफिसियल Website पर जाकर विजिट करने के लिए यहाँ क्लिक करे

CSC VLE NEWS की Website पर जाने के लिए यहाँ Click करे

Also visit csc vle society on youtube

उपरोक्त आर्टिकल की विस्तृत जानकारी के लिए आप VLE SOCIETY डॉट कॉम के YOU TUBE चैनल

पर जाने के लिए निचे दिए गए Youtube Button पर क्लिक करे

CSC vle Society channel logo