इस पोस्ट में क्या है?
इंडिया पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी खोलकर करे लाखो में कमाई पूरी जानकारी
India Post Office क्या है? और इसकी फ्रेंचाईजी लेने के क्या फायदे है
दोस्तों आपको बता दे की भारतीय डाक भारत सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली एक संस्था है! भारतीय डाक दुनिया का सबसे बड़ा डाक नेटवर्क है! जिसमें 1.55 लाख से अधिक डाक घर मौजूद है!
जिसमें लगभग 89 % डाकघर ग्रामीण क्षेत्र में मौजूद है, ग्राहकों की निरंतर मांग को देखते हुए India post ने यह फैसला किया है, की वह आम नागरिकों को भी इसकी फ्रेंचाइजी देकर इस नेटवर्क को और बढ़ायेगा, तो आज हम आपको बताने वाले हैं, कि आप पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी कैसे खोल सकते हैं!
आपको पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी लेने के लिए क्या करना पड़ेगा, और कितना कमीशन मिलेगा! यदि आप पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं, तो आपको केवल 5000 रुपये का मिनिमम सिक्योरिटी डिपाजिट जमा करना होगा!
किनको मिलेगा India Post फ्रेंचाईजी पात्रता
इंडिया पोस्ट के साथ फ्रेंचाईजी खोलने के लिए आपके पास निम्न लिखित पात्रता होनी चाहिए
- Individual as well as institutions/organization other entities like corner shops, paanwalas, kiranawalas, stationery shops, small shopkeepers, etc.
- in urban and rural areas are eligible for taking up the postal agent work. In the case of individual, Photo ldentity Card will be issued on individual’s name and in case of organizations/ institutions/ shops, etc., Photo ldentity Card will be issued on the name of the Head/ Nominated person of the institution/ organization/shops, etc.
- Age: Above 18 years. No upper age limit
- Educational qualifications: Minimum 8th pass.
- Premises: Proper premise, shop, ouflet, etc. within the territory of permanent resident and within the territory of Link Post Office and made available of postal stamps and stationery within the territory. properly maintained with suitable display of approved signages. The signages will be provided by the Postal Divisional office/ Link sub-post office.
- एक पिन कोड पर केवल एक व्यक्ति का ही चुनाव किया जायेगा और, चयनित व्यक्ति को विभाग के साथ एक MOU Sign करना होगा हालाँकि पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों के लिए यह मान्य नहीं होगा
किसको मिलेगी वरीयता:
विभाग द्वारा फ्रेंचाईजी खोले जाते समय कुछ लोगो को वरीयता दी जाएगी जो निम्न लिखित है
- डाक घर के पूर्व कर्मचारी
- डाक घर के प्रेंशन धारी
- कंप्यूटर और इन्टरनेट का ज्ञान रखने वाले सर्टिफाइड व्यक्ति
- प्रॉपर रोड से कनेक्ट और ज्यादा Visibility वाली Locations
कहाँ से और कैसे मिलेगी फ्रेंचाईजी
दोस्तों आपको बता दे की india Post की जो फ्रेंचाईजी है वो पोस्ट विभाग के डिवीज़नल हेड द्वारा प्रदान की जाएगी, आवेदक के फॉर्म सबमिट करने के लगभग 15-20 दिन के भीतर ASP/SDI अपनी सहमती रिपोर्ट सबमिट करेंगे, और यहाँ पर आपको बता दे की यह फ्रेंचाईजी उन आवेदको को नहीं दिया जायेगा जिनके गाँव में Post ऑफिस पहले से ही मौजूद है
यह भी पढ़े: CSC Diksha Kendra
कितना पैसा लगेगा, सेक्योरिटी कितना जमा होगा
यह फ्रेंचाईजी को सुविधाओ के हिसाब से दो भागो में बांटा गया है
- बेसिक पोस्ट फ्रेंचैजी (जिसमे अप केवल Letter और जरुरी दस्तावेज जैसे pan card आदि की डिलीवरी कर सकते है) के लिए सेक्योरिटी शुल्क 5000 रूपये
- ecommerce पैकेट्स के साथ बेसिक फ्रेंचैजी के लिए आपको 1 लाख या उससे ज्यादा का निवेश (depends on Transaction) के हिसाब से करना होगा
ग्राहकों को दे सकते है ये सुविधाए
1 स्पीड पोस्ट, मनी ऑर्डर, रजिस्टर्ड आर्टिकल की बुकिंग
2. India Post Stamp और स्टेशनरी
3. पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस और प्रीमियम भुगतान
4. Bijli या अन्य जरुरी बिल/टैक्स/ जुर्माने का कलेक्शन और पेमेंट जैसी सर्विस
5. ई गवर्नेस और सिटीजन सर्विस Like Pan card, Votar id, Narega Payment
6. India Post Payment Bank
7. delivery of Ecommerce packects ( Like amazon, Flipkart, Snapdeal, Hellokart.com and other india post partner websites)
फ्रेंचाईजी लेने वाले को कितना कमीशन मिलेगा
1.रजिस्टर्ड आर्टिकल्स को बुक करने पर 3 रुपए
2. स्पीड पोस्ट आर्टिकल को बुक करने पर 5 रुपए
3. 100 से 200 रुपए की मनी ऑर्डर की बुकिंग पर 3.5 रूपये
4. 200 से ज्यादा के मनी ऑर्डर बुक करने पर 5 रुपए!
5. प्रत्येक रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट के 1000 से ज्यादा आर्टिकल की बुकिंग पर 20 % extra Comission
6.पोस्टेज स्टांप, पोस्टल स्टेशनरी और मनी ऑर्डर फॉर्म की बिक्री पर सेल अमाउंट का 5% !
7. रेवेन्यू स्टांप, सेंट्रल रिक्रूटमेंट फी स्टांप्स आदि की बिक्री समेत रिटेल सर्विसेज पर पोस्टल डिपार्टमेंट को हुई कमाई का 40 % कमीशन दिया जायेगा !
8. Ecommerce उत्पादों की डिलीवरी पर 15 रूपये प्रति Pickup / Delivery के हिसाब से दिया जायेगा डिलीवरी रेट 60% से ज्यादा होने पर यह 20 रूपये के हिसाब से मान्य होगा
India Post फ्रेंचाईजी लेने के लिए कैसे करे आवेदन
India Post फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको India post की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ! जहां पर एक आवेदन फॉर्म pdf फारमेंट में दिया गया है, और उसमें सभी एप्लीकेशन फॉर्म दिए गए हैं! उसका प्रिंट निकल कर, अच्छे से भर कर अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस की मुख्य शाखा में जाना होगा ! उसे वहां पर सबमिट कर देना होता है!
India Post की ऑफिसियल वेबसाइट लिंक:
आवेदन फार्म लिंक:
यह जानकारी विडियो के माध्यम से जानने के लिए यहाँ क्लिक करे:
Leave A Comment