IRCTC Account Kaise Banaye: दोस्तों कहीं जाने की बात जब भी की जाती है! तो अपनी सुविधानुसार लोग वाहन चुनते है! कई लोग गाड़ी से अपनी जाना पसंद करते है! तो बहुत से लोग बस, प्लेन से जाना पसंद करते है! वहीं आप अगर देखेंगे! तो काफी संख्या में लोग ट्रेन में भी सफर करते है! देश के अलग-अलग कोने में हर दिन भारतीय ट्रेन जाती है!

उनके गंतव्य तक यात्रियों को पहुंचाती है! आपको बस इसके लिए एक कंफर्म ट्रेन टिकट की जरूरत है! आप जिसे ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर से बुक कर सकते है! आपके पास अगर IRCTC Account नही है! तब पहले यह आपको Account बनवाना होगा! आपको अगर इसकी जानकारी नहीं है! कि आप किस प्रकार से IRCTC अकाउंट बना सकते है! आप सभी घर बैठे किस प्रकार से आईआरसीटीसी अकाउंट बना सकते है!

How To Create IRCTC Account

ट्रेन टिकट बुक करवाने के लिए अगर आपको दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है! तो अब आप खुद का IRCTC Account घर बैठे बना सकते है!

IRCTC

  • होम पेज पर आपको कई Option पर मिलेंगे! आपके सामने इसके बाद  Register के Option पर क्लिक करना है!
  • एक फॉर्म आपके सामने खुलकर आ जाएगा! फॉर्म को भर लें!
  • Formमें आपको यहाँ अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी और भी मांगी गई जरूरी जानकारी भरनी होगी!
  • आपको अब User Name और Password बना लेना है! अकाउंट Login के समय जिसकी जरूरत पड़ेगी!
  • Password भरने के बाद दोबारा से भरकर Confirm करवाएं!
  • और सिक्योरिटी के सवाल चुनकर अब आपको उनका जवाब देना है!
  • इसके बाद आधार नंबर, जेंडर के अलावा जन्मतिथि, ईमेल आदि जानकारियां भर दें!
  • आपके इसके बाद द्वारा दर्ज किए गए Mobile Number  पर एक OTP आएगा!
  • OTP भरकर Login करें!
  •  इस प्रोसेस से IRCTC Account Kaise Banaye बना सकते है!

यह भी देखें: https://vlesociety.com/lms-certificate-kaise-milega/