ITR Status Kaise Check Kare: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के बाद सबसे इम्पोर्टेन्ट स्टेप होता है! उसका स्टेटस चेक करना क्योंकि जब तक आपका ITR प्रोसेस नही हो जाता  है! आप बेफ्रिक होकर नही बैठ सकते है! क्योंकि हो सकता है! कि आपने ITR में कुछ गलती कर दी हो! या Tax कम पे किया हो! और आपकी डिमांड निकल आए! और अगर आपका रिफंड बनता है! तो रिफंड भी ITR प्रोसेस होने के बाद ही आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट किया जाता है! तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में ITR का Status कैसे चेक करते है! Intimation लेटर कैसे आता है! इस लेटर का क्या मतलब होता है! ITR Status Kaise Check Kare यह सभी जानकारी बताने वाला हूँ!

ITR Status Kaise Check Kare, Tax Refund Status Kaise Dekhe

Tax Refund Status Kaise Dekhe

  • ITR चाहे आपने खुद फाइल किया हो! या किसी से फाइल करवाया हो! उसका स्टेटस चेक करने के लिए
  • आपको Income Tax Portal पर Login कर लेना है!

  • Login करने के लिए अपना Pan Card नंबर डालकर Continue करेंगे!
  • और उसके बाद पासवर्ड दर्ज करेंगे! इस तरह से आपके सामने Dashboard खुलकर आ जाएगा!
  • अपने ITR का स्टेटस आप यहाँ डैशबोर्ड पर भी चेक कर सकते है!
  • इसके लिए यहाँ आप View ITR Status पर क्लिक करेंगे! तो आपके सामने ITR का स्टेटस आ जाएगा!

दूसरे आप Menu में भी जाकर स्टेटस चेक कर सकते है! जिसके लिए आप e-File में View File Returns पर क्लिक करेंगे! तो यहाँ पर आप अपने ITR का स्टेटस देख सकते है! यहाँ से आप अपने ITR को डाउनलोड भी कर सकते है! अगर आपको अपने ITR को कहीं पर लगाने की जरूरत पड़ती है! तो यहाँ से आप डाउनलोड भी कर सकते है!

Intimation Letter Downlaod

जैसे ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के तरफ से आपके ITR को प्रोसेस कर दिया जाता है! तो आपके पास एक मेल आ जाता है! इस ईमेल के साथ आपको एक Intimation Letter अटैच करके सेंड किया जाता है! यह ईमेल आपको 3 कलर में मिलता है! अगर आपको Blue कलर में मिलता है! तो इसका मतलब है! कि आपका ITR प्रोसेस कर दिया गया है! और कोई भी पेमेंट Due नहीं है! यानी न तो आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से रिफंड मिलेगा! न ही आपकी तरफ कोई इनकम टैक्स ड्यू है! और अगला है!

ग्रीन कलर अगर आपको ITR Intimation Letter ग्रीन कलर में मिलता है! तो इसका मतलब यह है! कि आपका एक रिफंड बनता है! यानी आपने इनकम से ज्यादा टैक्स पे कर दिया है! तो अब उस टैक्स का आपको रिफंड मिल जाएगा! और तीसरा होता है! रेड कलर अगर आपक Red कलर में Intimation कलर मिलता है! तो इसका मतलब है! कि आपके तरफ कोई टैक्स ड्यू है! यानी आपने अपनी इनकम के हिसाब से कम टैक्स पे किया है! तो अब आपको और टैक्स पे करना होगा! और अगर आपकी तरफ कोई डिमांड निकलती है! तो आपको Intimation लेटर रेड कलर में सेंड किया जाता है!

इस Email को आप नीचे स्क्रॉल करेंगे! तो आपको नीचे एक PDF फाइल मिल जाएगी! इस PDF फाइल को आप अपने रिकॉर्ड के लिए डाउनलोड करके रख सकते है! यह Intimation Letter पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता है! तो आपका पैन कार्ड डेट ऑफ बर्थ आपका पासवर्ड होता है! इसको ओपन करने के लिए स्माल लेटर में अपना पैन कार्ड नंबर और साथ ही अपनी डेट ऑफ बर्थ एंटर कर Submit करेंगे! अब आपके सामने Intimation Letter ओपन होकर आ जाएगा! इसमें आपको आपके ITR की पूरी डिटेल्स मिल जाएगी!

यह भी देखें: https://vlesociety.com/ujjwala-yojana-2-0-online-registration/