Kin Logon Ko Ration Nahin Milega: भारत सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम यानी कि एनएफएसए के तहत करोड़ों एलिजिबल नागरिकों को राशन कार्ड के जरिए सस्ता या फ्री राशन उपलब्ध करवाती है! यह कार्ड ना सिर्फ खाद्य सुरक्षा का प्रतीक है! बल्कि एक खास पहचान दस्तावेज भी है!
हालांकि सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए बड़ा कदम उठाया है कि स्कीम का लाभ सिर्फ सही लोगों को मिले! इसके तहत राशन कार्ड होल्डर के लिए इसकी ईकेवाईसी को अनिवार्य कर दिया गया है!
Kin Logon Ko Ration Nahin Milega
आपको बता दें! करोड़ों नागरिकों को भारत सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम यानी NFSA के तहत राशन कार्ड के जरिए सस्ता या फ्री राशन उपलब्ध कराती है! यह कार्ड न सिर्फ खाद्य सुरक्षा से जुड़ा है! बल्कि एक खास पहचान दस्तावेज भी है!
इसके लिए अब वही सरकार ने ई केवाईसी को मैंडेटरी कर दिया है! ताकि योजना का लाभ सही लाभार्थियों को ही मिले! नियमों के अनुसार राशन कार्ड का ई केवाईसी हर 5 साल में करना जरूरी हो गया है! आखरी बार में काफी लोगों ने 2013 में ई केवाईसी कराया था! जिसका मतलब है कि अब इसे दोबारा अपडेट करना जरूरी हो गया है! आपके लिए अच्छी खबर है!कि अब आप सभी घर बैठे ही ई केवाईसी प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं!
इन लोगों को करवाना है राशन कार्ड ईकेवाईसी
नए नियमों के अनुसार अब आपको हर 5 साल में राशन कार्ड की ईकेवाईसी करवानी पड़ेगी! बहुत से लोगों ने आखिरी बार 2013 में ईकेवाईसी करवाई थी! यानी अब इसे अपडेट कराने का टाइम पूरी तरह से आ चुका है। हालांकि अच्छी बात यह है कि अब ईकेवाईसी का प्रोसेस काफी आसान हो गया है! और आप घर बैठे ऑनलाइन इसे पूरा कर सकते हैं! चलिए जानते हैं! कि आप राशन कार्ड की ईकेवाईसी किस तरह से करवा सकते हैं!
Ration Card EKYC Kaise Kare
- अपने मोबाइल में मेरा केवाईसी और आधार फेस आरडी ऐप डाउनलोड करें!
- इसके बाद ऐप ओपन करें और अपनी लोकेशन एंटर करें!
- इधर अब अपना आधार नंबर डालें। कैप्चा भरें और मोबाइल पर आए ओटीपी से वेरीफाई करें! स्क्रीन पर आपको आधार से जुड़ी डिटेल्स दिखाई देंगी!
- इधर से आप फेस ई केवाईसी का ऑप्शन सेलेक्ट करें!
- कैमरे में आप ऑन हो जाएं और इसके बाद आपको अपनी फोटो क्लिक करनी है!
- फोटो क्लिक करने के बाद सबमिट बटन पर टैप करें। बस इतना करते ही आपकी ईकेवाईसी पूरी हो जाएगी!
ऐसे चेक करें राशन कार्ड ईकेवाईसी स्टेटस
अब आप इसे चेक कैसे कर सकते हैं? अब आप यह जानना चाहते हैं कि ईकेवाईसी सफल हुई या नहीं हुई तो आपको कुछ और आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
- सबसे पहले मेरा ईकेवाईसी ऐप ओपन करें!
- इसके बाद अपनी लोकेशन डालें। फिर इसके बाद आधार नंबर और कैप्चा नंबर डालें!
- इसके बाद आप अपना स्टेटस डालें और उसके बाद देखें कि आपकी ईकेवाईसी हुई है या नहीं हुई है!
- इस तरीके से आप अपना ऐप ओपन करके देख सकते है! और अगर आप ऑनलाइन तरीके से अपना ईकेवाईसी नहीं करवाते हैं तो आप ऑफलाइन माध्यम से भी अपना ईकेवाईसी करवा सकते हैं!
- इसके लिए आपको आधार कार्ड दिखाना बेहद जरूरी है! और जब तक आप राशन कार्ड की ईकेवाईसी नहीं करवाते हैं तो आपको इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा और आप राशन से भी वंचित रह सकते हैं!
Ration Card EKYC Offline Kaise Kare
आपको अगर राशन कार्ड का ऑनलाइन ई केवाईसी करने से में मोबाइल में दिक्कत आ रही है! तो आप सभी को परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है! आप अपने पास के राशन दुकान या सीएससी सेंटर जाकर भी इसकी केवाईसी को पूरा कर सकते हैं!
आपको इसके लिए बस कुछ जरूरी दस्तावेज लेकर जाना होगा! ऑफलाइन ई केवाईसी के लिए आधार कार्ड और राशन कार्ड साथ लेकर जाना जरूरी है!इसके बाद दुकान में पीओएस मशीन के जरिए आपका बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन लिया जाएगा! और आधार नंबर को भी वेरीफाई किया जाएगा! वेरिफिकेशन कंप्लीट होने के बाद आपका राशन कार्ड का ई केवाईसी हो जाएगा!
यह भी देखें: https://vlesociety.com/da-hike-news/