• CSCCSC Last date for CSC Economic census exam 2019

Last date for CSC Economic census exam 2019

दोस्तों यदि आप सीएससी के माष्यम से आर्थिक जन गणना का काम करना चाहते है तो आपको Last date for CSC Economic census exam 2019

के बारे में पता होना बहुत जरुरी है क्यूंकि बिना इस एग्जाम के आप csc 7th economic census 2019 में काम नहीं कर पाएंगे

सीएससी आर्थिक जन गणना लास्ट डेट क्या है?

csc 7th economic census 2019 में काम करने के लिए सभी Supervisors and Enumerators को दिनांक 10 June 2019

तक अपना Final Exam Pass करना जरुरी है अन्यथा उन्हें सीएससी आर्थिक जन गणना के कार्य से वंचित किया जा सकता है

7TH Economic census Exam में कौन से Question पूछे जायेंगे?

CSC 7TH Economic census एग्जाम में आने वाले Questions and answers pdf के लिए यहाँ Click करे economic census exam question

क्या आर्थिक जन गणना में काम ना करने वाले vle पर किसी प्रकार की Penality लगेगी?

जी नहीं आर्थिक जन गणना में काम न करने वाले किसी भी vle पर कोई Penality नहीं लगेगी किन्तु आर्थिक जनगणना Portal पर रजिस्ट्रेशन /Exam Complete होने के बाद यदि कोई vle काम नहीं करता तो उसपे Penality लगने के साथ कार्यवाही की जा सकती है

आर्थिक जन गणना में कुल कितने प्रकार की पेनालिटी लगती है?

आर्थिक जन गणना के भीतर काम करने वाले vles और Enumerators को कुल तीन प्रकार की पेनालिटी लगती है

जो निम्न लिखित है- १. Covereage, २.Data Quality, ३.Delayed In Job

१. Covereage: सम्बंधित vle को जितना Area Allot किया जाता है उसे 100% Complete करना होगा यदि वह इसे अधूरा छोड़ता है या कुछ लोगो को इसमे शमिल नहीं करता है तो उसपे Penalities लगाई जाएगी

२. Data Quality: Enumarator और Supervisor द्वारा प्रदान दात में अगर आपने कुछ गलतिया की है तो उसके ऊपर Penalities लगेंगी, हालाँकि Enumerator को Supervisor Rejection के बाद एक Time दिया जायेगा जिसमे ये कमिया सही कर लेने पर कोई भी penality नहीं लगेगी

३. Delayed In Job: जब किसी vle / Enumarator या Supervisor को कोई Area  Allot किया जायेगा तो उसे यह काम 2 माह के भीतर Complete करना होगा नियत समय में काम ना पूरा करने पर उसपे Penalities लगेंगी और वह Area किसी दुसरे Vle को Allot कर दिया जायेगा

CSC Economic census पेमेंट किसके खाते में आयेगा

सीएससी आर्थिक जन गणना के भीतर जो पूरा पेमेंट है वो vle के Digital सेवा पोर्टल से जुड़े खाते

में ही भेजा जायेगा जिसके बाद vle अपने नीचे काम करने वाले ऑपरेटर्स वितरित कर सकेंगे

आर्थिक जन गणना में काम करने के लिए पंजीकरण कहाँ से करे?

आर्थिक जन गणना में काम करने के लिए Vle Registration Link: https://services.csccloud.in/survey/default.aspx

CSC आर्थिक जन गणना प्रोजेक्ट में किसी भी शिकायत या सहायता के लिए कहाँ संपर्क करे-

सी एस सी आर्थिक जन गणना प्रोजेक्ट में किसी भी समस्या के समाधान के लिए

आप निचे दिए गए कांटेक्ट डिटेल पर संपर्क कर सकते है

Email: hns.ec@csc.gov.in
+91-11-4975-4920