Learning Licence Apply Process: सड़क पर बिना लाइसेंस के आज के समय में गाड़ी नहीं चला सकते है! आप अगर लाइसेंस के बिना वाहन चलाते पकड़े जाते है! तो चालान आपका कट सकता है! चालान काटने से अगर आप बचना चाहते है! तो यहाँ बताये गये प्रोसेस को ध्यान से पढ़ें! और लर्निंग लाइसेंस घर बैठे बनवाने के लिए क्या करें!

आपको बता दें! कि आज के समय में घर बैठे ही आप लर्निंग व ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते है! साथ ही घर बैठे ही लर्निंग लाइसेंस प्राप्त भी कर सकते है! आप घर बैठे लर्निंग लाइसेंस कैसे प्राप्त कर सकते है! आपको इसका फुल प्रोसेस इस आर्टिकल में आसान स्टेप्स में बताने वाले है!

Learning Licence Apply Online 2024

आपको बता दें! कि Learning Licence Apply करने के 2 प्रोसेस है! Learning Licence Apply Process आपको एक जिसमे RTO ऑफिस जाकर Test देना पड़ता है! और दूसरा जिसमे आप घर बैठे ही Test दे सकते है! हम आपको यहाँ पर घर बैठे ही Learning Licence कैसे प्राप्त कर सकते है! आपको बता दें! कि आपके आधार कार्ड से Mobile Number लिंक होना चाहिए!

Learning Licence Apply Process घर बैठे ही सिर्फ 5 मिनट में तैयार

आपको जो यहाँ प्रोसेस बताने वाले है! इस Process से आपके Licence पर आपके आधार कार्ड वाला ही फोटो आएगा! यह Aadhar Based e-Kyc से होता है! लाइसेंस में अगर आप नया फोटो लगाना चाहते है! तब आपको दूसरे प्रोसेस से Apply करना होगा! आपको जिसमे RTO Office जाकर Test देना होता है! या पहले अपने आधार कार्ड में फोटो अपडेट करा लें!

What is Learning Licence

कानूनी तौर आपको पर देश के अंदर सड़कों पर Learning Licence एक अनुभवी ड्राइवर के साथ Driving सीखने की अनुमति देता है! आपके पास अगर वैध लर्निंग लाइसेंस है! तो आप ड्राइविंग का अभ्यास परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस धारक के साथ कर सकते है! तब आप आसानी से Driving Licence प्राप्त कर सकते है!

How To Apply For Learning Licence

  • Learning Licence के आवेदन के लिए आप सबसे पहले परिवहन विभाग की Official Website https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाना होगा!

Driving Licence

  • Home Page पर आपको Drivers / Learners Licence के आगे More पर क्लिक करें!

  • फिर अपना राज्य के नाम को Select करना है!

Driving Licence 2024

  • फिर यहाँ पर Apply for Learner Licence के Option पर क्लिक करें!

Capture

  • न्यू पेज पर यहाँ अब आपको Continue के Option पर क्लिक करें!

Capture

  • आपको अब इस न्यू पेज पर मांगी गई सभी जानकारी के साथ जिला को सेलेक्ट कर Submit के Option पर क्लिक करें!
  • न्यू पेज खुलकर आपके सामने आ जाएगा! आपको जहाँ पर अपना Mobile Number दर्ज कर OTP Verification करना है!
  • फिर इसका Application Form आपके सामने खुलकर आ जाएगा!

Capture

  • ध्यानपूर्वक Application Form को भरकर Documents को स्कैन कर Upload करना है!
  • आपको इसके बाद आवेदन शुल्क का Online Payment कर Proceed पर क्लिक करें!
  • अब आपके सामने इसका Preview खुलकर आ जाएगा!

Capture

  • सभी जानकारियों को अब यहाँ पर आपको ध्यानपूर्वक जाँच कर Submit करना है! आपको जिसके बाद आपके आवेदन की रसीद मिलेगी! आप जिसे Print कर सुरक्षित रखना होगा!
  • इस प्रोसेस से आप Learning Licence के लिए आवेदन कर सकते है!

यह भी देखें: https://vlesociety.com/ration-card-new-member-add/