Link Aadhaar Number with Bank Account Online: दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है | कि सभी खाता धारकों के Bank Account में Aadhar NPCI Seeding होना चाहिए | अगर आपको सरकार के तरफ से किसी प्रकार की योजना का लाभ मिलना है | या और भी बहुत सारे पैसे ऐसे होते है | जो Aadhar NPCI लिंक Account में भेजे जाते है | अगर ऐसे में आपके Bank Account में Aadhar NPCI लिंक नहीं है | तब आपको पैसा नही मिलेगा | लेकिन अब तक Bank Account में Aadhar NPCI लिंक करने का प्रोसेस ऑफलाइन था |

लेकिन अब बैंक अकाउंट में आधार NPCI Seeding करने के लिए Online सुविधा NPCI के तरफ से शुरू कर दी गई है | ऑनलाइन के माध्यम से अब आप खुद से अपने Bank Account में आधार NPCI लिंक कर सकते है | आपको इसके लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होगी |

Online Bank Account Aadhar Seeding

Bank Account Aadhar Seeding Online (New Link Active) इस Link को! National Payments Corporation Of India (NPCI) के माध्यम से जारी किया गया है | अब आप खुद से इसके माध्यम से Online के माध्यम से अपने Bank Account में! अपना Aadhar NPCI Link कर सकते है | आप Online माध्यम से Bank Account में Aadhar NPCI Seeding & De-Seeding दोनों ही कर सकते है | किस प्रकार से ऑनलाइन के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में! आधार NPCI लिंक कर सकते है | इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल में देने वाले है |

Bank Account Aadhar Seeding Online Process

  • सबसे पहले आप NPCI की Official Website पर जाएं |
  • Home Page पर आपको Consumer के Option पर Click करना है |
  • अब आपके सामने कुछ नये ऑप्शन खुलकर आ जायेंगे |
  • आपको जहाँ Bharat Aadhar Seeding Enabler (Base) Option पर क्लिक करें |
  • अब न्यू पेज पर आपको Aadhar Number, Bank Name और Account Number डालकर! Seeding & De-Seeding में Seeding के Option पर क्लिक करना है |
  • फिर नीचे दी गयी जानकारी को पढ़कर Tick करें |
  • अब कैप्चा कोड डालकर Proceed कर दें |
  • आप सभी इस प्रकार से ऑनलाइन के माध्यम से Aadhar Seeding के लिए Online आवेदन कर सकते है |

ऑफलाइन बैंक अकाउंट में आधार NPCI लिंक

  • सबसे पहले आपको अपने बैंक में जाना है |
  • वहां से Application For Linking / Seeding Aadhar Number का Form प्राप्त करें |
  • इस Form को सही प्रकार से भरकर जमा कर दें |
  • अब बैंक के द्वारा आपके Bank Account में Aadhar NPCI लिंक कर दिया जायेगा |

Bank Account Aadhar Seeding Status Check

  • सबसे पहले Aadhar Card की Official Website पर जाना है |
  • Home Page पर आपको My Aadhar के Option पर क्लिक करना है |
  • अब आपको Aadhar Services के Section मी Bank Seeding Status पर क्लिक करें |
  • आपके सामने के न्यू पेज ओपन होकर आ जाएगा |
  • आपको जहाँ Login के Option पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होकर आ जाएगा |
  • आपको जहाँ Aadhar Number और कैप्चा डालकर OTP Verify करना है |
  • अब आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होकर आ जाएगा |
  • आपको जहाँ Bank Seeding Status के Option पर क्लिक करना है |
  • फिर आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होकर आ जाएगा |
  • आप जहाँ से Bank Seeding Status की जांच कर सकते है |

यह भी देखें: https://vlesociety.com/ladla-bhai-yojana/