Link Aadhaar Number with Bank Account Online: दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है | कि सभी खाता धारकों के Bank Account में Aadhar NPCI Seeding होना चाहिए | अगर आपको सरकार के तरफ से किसी प्रकार की योजना का लाभ मिलना है | या और भी बहुत सारे पैसे ऐसे होते है | जो Aadhar NPCI लिंक Account में भेजे जाते है | अगर ऐसे में आपके Bank Account में Aadhar NPCI लिंक नहीं है | तब आपको पैसा नही मिलेगा | लेकिन अब तक Bank Account में Aadhar NPCI लिंक करने का प्रोसेस ऑफलाइन था |
लेकिन अब बैंक अकाउंट में आधार NPCI Seeding करने के लिए Online सुविधा NPCI के तरफ से शुरू कर दी गई है | ऑनलाइन के माध्यम से अब आप खुद से अपने Bank Account में आधार NPCI लिंक कर सकते है | आपको इसके लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होगी |
इस पोस्ट में क्या है?
Online Bank Account Aadhar Seeding
Bank Account Aadhar Seeding Online (New Link Active) इस Link को! National Payments Corporation Of India (NPCI) के माध्यम से जारी किया गया है | अब आप खुद से इसके माध्यम से Online के माध्यम से अपने Bank Account में! अपना Aadhar NPCI Link कर सकते है | आप Online माध्यम से Bank Account में Aadhar NPCI Seeding & De-Seeding दोनों ही कर सकते है | किस प्रकार से ऑनलाइन के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में! आधार NPCI लिंक कर सकते है | इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल में देने वाले है |
Bank Account Aadhar Seeding Online Process
- सबसे पहले आप NPCI की Official Website पर जाएं |
- Home Page पर आपको Consumer के Option पर Click करना है |
- अब आपके सामने कुछ नये ऑप्शन खुलकर आ जायेंगे |
- आपको जहाँ Bharat Aadhar Seeding Enabler (Base) Option पर क्लिक करें |
- अब न्यू पेज पर आपको Aadhar Number, Bank Name और Account Number डालकर! Seeding & De-Seeding में Seeding के Option पर क्लिक करना है |
- फिर नीचे दी गयी जानकारी को पढ़कर Tick करें |
- अब कैप्चा कोड डालकर Proceed कर दें |
- आप सभी इस प्रकार से ऑनलाइन के माध्यम से Aadhar Seeding के लिए Online आवेदन कर सकते है |
ऑफलाइन बैंक अकाउंट में आधार NPCI लिंक
- सबसे पहले आपको अपने बैंक में जाना है |
- वहां से Application For Linking / Seeding Aadhar Number का Form प्राप्त करें |
- इस Form को सही प्रकार से भरकर जमा कर दें |
- अब बैंक के द्वारा आपके Bank Account में Aadhar NPCI लिंक कर दिया जायेगा |
Bank Account Aadhar Seeding Status Check
- सबसे पहले Aadhar Card की Official Website पर जाना है |
- Home Page पर आपको My Aadhar के Option पर क्लिक करना है |
- अब आपको Aadhar Services के Section मी Bank Seeding Status पर क्लिक करें |
- आपके सामने के न्यू पेज ओपन होकर आ जाएगा |
- आपको जहाँ Login के Option पर क्लिक करना है |
- अब आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होकर आ जाएगा |
- आपको जहाँ Aadhar Number और कैप्चा डालकर OTP Verify करना है |
- अब आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होकर आ जाएगा |
- आपको जहाँ Bank Seeding Status के Option पर क्लिक करना है |
- फिर आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होकर आ जाएगा |
- आप जहाँ से Bank Seeding Status की जांच कर सकते है |
यह भी देखें: https://vlesociety.com/ladla-bhai-yojana/
Leave A Comment