LMS Certificate Kaise Milega: दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को बताने वाले है LMS Certificate के बारे में! अगर आपको LMS Certificate के बारे में कोई जानकारी नहीं है! तो आप सभी को परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नही है! आपको सारी जानकारी LMS Certificate के बारे में देने वाले है!
हालाँकि अगर आप आधार सेंटर खोलना चाहते है! या फिर आप आधार सुपरवाइजर का एग्जाम देना चाहते है! तो आपने LMS Certificate के बारे में जरूर सुना होगा! लेकिन सिर्फ नाम सुनने से काम नही चलेगा! हम आपको यहाँ पर डिटेल में बताऊंगा!
कि LMS Certificate क्या होता है! इस सर्टिफिकेट के क्या-क्या फायदे है! UIDAI ने LMS सर्टिफिकेट को क्यों ऐड किया है! और यह सर्टिफिकेट आपको कैसे मिलेगा! तो दोस्तों इस आर्टिकल को पूरा देखें! तभी आपको LMS Certificate से संबंधित संपूर्ण जानकारी मिल सकेगी!
इस पोस्ट में क्या है?
What Is LMS Certificate
अगर आप आधार सेंटर खोलना चाहते है! तो आधार सेंटर ओपन करने के लिए आपको एक आधार सुपरवाइजर का एग्जाम देना होता है! जब आप आधार सुपरवाइजर एग्जाम का रजिस्ट्रेशन करते है! तो वहां पर आपसे LMS सर्टिफिकेट माँगा जाता है! वहां पर आपको एलएमएस सर्टिफिकेट को अपलोड करना होता है!
तो बेसिकिली LMS सर्टिफिकेट एक क्वालिफिकेशन डाक्यूमेंट्स है! जो कि आधार सुपरवाइजर एग्जाम देने के लिए आपके पास होना चाहिए! आपको बता दें! कि यह सर्टिफिकेट इतनी चर्चा में क्यों है! उसका कारण यह है! कि LMS सर्टिफिकेट अभी हाल ही में ऐड हुआ है! पहले ऐसा कोई सर्टिफिकेट नहीं माँगा जाता था! LMS Certificate Kaise Milega
पहले सिर्फ आपको ऑथराइजेशन लेटर को अपलोड करना होता था! और आप अपना जो एक्सम है आधार सुपरवाइजर का उसको कम्पलीट कर सकते थे! लेकिन दोस्तों अब ऐसा नही है! अब आपको ऑथराइजेशन लेटर के साथ में LMS सर्टिफिकेट को भी Upload करना होगा!
Benefits Of LMS Certificate
तो दोस्तों LMS सर्टिफिकेट के बेसिकिली 2 बड़े फायदे है!
- पहला फायदा तो यह है! आप सभी को पता होगा! कि जब आप आधार सुपरवाइजर एग्जाम का रजिस्ट्रेशन करते है! तो वहां पर आपको Agency Code और Registrar Code को Select करना होता है! तो काफी सारे ऐसे कैंडीडेट थे! जिनको नॉलेज न होने से उन्होंने गलत एजेंसी कोड व रजिस्ट्रार कोड को सेलेक्ट कर लिया था!
- जैसा कि आप सभी जानते है! कि अगर एक बार आप Agency Code और Registrar Code को सेलेक्ट कर लेते है! तो फिर आप उसमे कोई भी चेंज नही कर सकते है! कोई भी बदलाव नही कर सकते है!
- लेकिन अब दोस्तों ऐसा नहीं है! जब से LMS सर्टिफिकेट ऐड हुआ है! तब से आप अपना एजेंसी कोड और रजिस्ट्रार कोड लगभग 4 बार चेंज कर सकते है! यानी कि अगर आपने गलत एजेंसी कोड और रजिस्ट्रार कोड सेलेक्ट कर लिया है! तो आप उसको बदल सकते हो! तो बेसिकिली यह सबसे बड़ा फायदा है! इससे काफी सारे कैंडीडेट को मदद मिलेगी!
- दूसरा फायदा दोस्तों बेसिकिली यह है! कि आप सभी को पता होगा! कि जब आप आधार सुपरवाइजर एग्जाम का रजिस्ट्रेशन करते है! तो वहां पर आपको ऑथराइजेशन लेटर भी अपलोड करना होता है!
- अब जिस भी एजेंसी से आप ऑथराइजेशन लेटर लेते है! उस एजेंसी से ही आपको LMS सर्टिफिकेट भी लेना होगा! वहीं एजेंसी आपको LMS सर्टिफिकेट प्रोवाइड करेगी!
LMS Certificate Kaise Banaye
- सबसे पहले आपको सभी को इस Portal https://e-learning.uidai.gov.in पर जाना है!
- होम पेज पर आपको Login का Option मिलेगा! जहाँ पर आपको Email Id और Password डालकर कैप्चा कोड दर्ज कर Login के Option पर क्लिक करें!
- जैसे ही आप Login वाले बटन पर क्लिक करेंगे! तो आपके सामने न्यू पेज ओपन होकर आ जाएगा!
- यहाँ पर आप View Course वाले Option पर क्लिक करें! अब आपके सामने न्यू पेज पर जितने भी सारे कोर्स है! वह दिखाई देंगे!
- तो यहाँ पर सबसे पहले आपको Pre Assessment को कम्पलीट करना है! Self paced Learning करनी होती है! सभी चीजों को देखकर समझना होता है! और यहाँ पर आपको Final Assessment कम्पलीट करना होता है!
- जब आपका Final Assessment कम्पलीट हो जाता है! तो Final Assessment में आपको 70% तक मार्क कम से कम लाना चाहिए! तभी आप पास हो पाएंगे!
- मतलब अगर 100 नंबर का पेपर यहाँ पर पूछा जा रहा है! तो यहाँ पर 70 नंबर पासिंग मार्क लगने वाले है! उसके बाद आपका Assessment क्लियर हो पाएगा!
- फिर आपको General Feedback दे देना है! और Feedback देने के बाद आपका जो सर्टिफिकेट है!वह Download का ऑप्शन आपको देखने को मिल जाएगा!
- अब जैसे ही आप Certificate वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे! अब न्यू पेज पर आप आ जायेंगे!
- यहाँ पर आपको View Certificate के ऑप्शन पर क्लिक करना है!
- अब आपका सर्टिफिकेट PDF में डाउनलोड सेक्शन में आ जाएगा! जहाँ से आप सर्टिफिकेट को ओपन कर सकते है!
- इस प्रकार से आप LMS सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है!
LMS Portal Id Password Kaise Milega
आपको LMS Certificate Kaise Milega बता दें! कि LMS सर्टिफिकेट बनाने के LMS पोर्टल होता है! इसका Id व पासवर्ड आपको जो है कहाँ से मिलेगा! आपको बता दें! कि जिस किसी भी फील्ड से आप LMS सर्टिफिकेट लेना चाहते है! जैसे कि आप पोस्टमैन है! तो आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के जो भी कर्मचारी होते है! वहीँ आपका LMS का आईडी बनाकर देंगे!
और वहीँ आपको Id और Password बना कर देंगे! जिसके माध्यम से आप पोर्टल में लॉग इन कर पाएंगे! उसी तरह से दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है! तो CSC Vles के लिए डिस्ट्रिक मैनेजर के हाथ में सारी प्रक्रिया है! LMS Portal पर आपका Login Id और Password बनाने की! तो आपको जो है! आपको डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से ही बात करनी होगी! तभी आपका जो काम LMS सर्टिफिकेट का वह हो पाएगा! क्योंकि LMS सर्टिफिकेट पर जो है LMS आईडी बनाने का काम डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को ही दिया गया है!
यह भी देखें: https://vlesociety.com/ration-card-ekyc-status/
Leave A Comment