Mera Ration 2.0 App: अगर आपका राशन कार्ड बना हुआ है! तो आपको बता दें! कि राशन कार्ड को आगे भी एक्टिव रखने के लिए अभी सरकार के तरफ से एक नई मोबाइल एप्लीकेशन लायी गई है! जिसके अंदर आपको रजिस्टर करना बेहद ही जरूरी होगा!

तभी आप आगे भी राशन कार्ड का लाभ ले पाएंगे! तो यह जो एप्लीकेशन है! उसका नाम है Mera Ration 2.0 App इसके अंदर आपको राशन कार्ड से संबंधित कई तरह की ऑप्शन मिल जायेंगे! जैसे कि केवाईसी या फिर परिवार के किसी भी सदस्य का नाम जोड़ना है!

या फिर आपको अपने राशन कार्ड को कहीं भी नई जगह पर ट्रांसफर करना है! कई सारे फीचर्स अब सरकार ने इस एप्लीकेशन के अंदर जोड़ दिए है! यहाँ पर आपको हम बताने वाले है! कि कैसे किसी भी राशन कार्ड धारक को अपना रजिस्ट्रेशन करना है! कैसे इस एप्लीकेशन को आपको यूज करना है!

Mera Ration 2.0 App Registration Online

  • सबसे पहले आप सभी को प्ले स्टोर पर आना है!
  • अब यहाँ पर आपको सर्च करना है! Mera Ration 2.0 App
  • आप सभी के सामने सरकार की नई एप्लीकेशन आई है मेरा राशन 2.0 करके मिल जाएगी!

Mera Ration 2.0

  • इस Application को आपको Install कर लेना है!

Note: यहाँ पर आपको एक चीज का ध्यान रखना है! अगर आपके मोबाइल फोन में पुरानी वाली Mera Ration App पड़ी है! तो उसको सबसे पहले Unistall कर दें!

  • App को सबसे पहले जब ओपन करेंगे! सबसे पहले भाषा को सेलेक्ट करने के लिए बोला जाएगा! भाषा का चयन कर Next के बटन पर क्लिक करें!
  • फिर Get Started के Option पर क्लिक करेंगे! तो अब यहाँ पर राशन कार्ड को एक्सेस करने के लिए सबसे पहले इस Application के अंदर Login करना होगा!
  • जिसमे कि आपको जो पहला ऑप्शन दिया गया है! Beneficiaries Users के ऑप्शन को सेलेक्ट करें!
  • फिर आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना है! कैप्चा कोड दर्ज कर Login with OTP पर क्लिक करें!

नोट: तो आप सभी को बता दें! कि यहाँ पर आप किसी भी व्यक्ति का आधार नंबर दर्ज कर सकते हो! अगर वह परिवार के अंदर जुड़ा हुआ है! तो वह आपका जो राशन कार्ड की डिटेल वह फेत्च होकर आ जाएगी! सारे मेम्बर की डिटेल्स आप एडिट कर सकते हो! अगर आपको कोई चेंजेस करना है! तो इस एप्लीकेशन के अंदर किया जा सकता है!

  • तो हमारे आधार कार्ड से जो भी हमारा मोबाइल नंबर दर्ज है! उस पर एक OTP आएगा! OTP दर्ज करें!
  • OTP Verification होते ही एक पिन सेट करने के लिए बोला जाएगा! कि एक बार अगर आप सेट कर लेते हो! तो बार-बार आपको Login करने के लिए OTP की जरूरत नही होती है! यही PIN आप दोबारा से दर्ज करके इस एप्लीकेशन के अंदर आप लॉग इन कर सकते है!
  • तो जैसे आप Create Now के Option पर Click करना है! 4 डिजिट का आप पिन सेट करें! फिर Next करें! फिर वेरिफिकेशन के लिए फिर से वही पिन दर्ज करें! फिर Create MPIN के Option पर क्लिक करें!
  • अब  इस तरह से आपका पिन सेट हो जाएगा! इस एप्लीकेशन के अंदर आपके राशन कार्ड की जो डिटेल है! वह फेत्च होकर आ जाएगी!
  • यहाँ पर आपको परमिशन Allow करने के लिए बोला जाएगा! Location की जिसे आपको Allow कर देना है!
  • यहाँ पर आपका जो राशन कार्ड है वह फेत्च होकर आ जाएगा!

  • ये जो स्मार्ट राशन कार्ड होने वाला है! यानी कि पहले जो आपको पेपर का राशन कार्ड मिलता था! उसकी जगह पर सरकार ने यह स्मार्ट डिजिटल राशन कार्ड आपको दिया है!
  • इस पर क्लिक करके आपके राशन कार्ड में जितने भी सदस्य जुड़े हुए है! उनको देख सकते है! राशन कार्ड का जो डीलर है! वह दिखाया गया है! राशन कार्ड की सारी डिटेल यहाँ पर दिखाई गई है! यहाँ से आप Download पर क्लिक करके राशन कार्ड डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हो!
  • बाकी इस एप्लीकेशन के अंदर जैसा कि बताया था! कि कई सारे ऑप्शन आपको दिखाए गये है! जिसमे आपके राशन कार्ड की Kyc हुई है कि नहीं यह भी आप चेक कर सकते है!
  • साथ राशन कार्ड में नये मेम्बर को भी ऐड कर सकते है! राशन कार्ड की डिजिटल कॉपी आपको मिल जाती है! जिसमे कि किसी भी राशन डीलर की शॉप पर जाकर इस राशन कार्ड पर आप राशन प्राप्त कर सकते हो!
राशन कार्ड EKYC कैसे करें  Click Here
राशन कार्ड में नये सदस्य का नाम कैसे जोड़े  Click Here