OBC NCL Certificate Online Apply: अन्य पिछड़ा वर्ग के नागरिकों को सरकार के तरफ से एक अलग प्रकार का सर्टिफिकेट मिलता है! उन लोगों को यह सर्टिफिकेट दिया जाता है! जिन परिवार की कम वार्षिक आय है! ऐसे लोगों को इस सर्टिफिकेट से आरक्षण प्रदान किया जाता है!
ऑनलाइन माध्यम से OBC NCL Certificate के लिए आवेदन किये जाते है! आप भी अगर अपना OBC NCL (Non Creamy Layer) Certificate बनवाना चाहते है! तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करें!
कैसे इस सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करना है! कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत इस सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने के लिए होगी! इस आर्टिकल में सभी जानकारी देने वाले है!
इस पोस्ट में क्या है?
What is OBC NCL Certificate
आप भी अगर OBC अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आते है! और वार्षिक आय आपके परिवार की 8 लाख रूपये से कम है! तो सरकार के तरफ से उनके लिए OBC NCL सर्टिफिकेट जारी किया जाता है! उन्हें सरकार के तरफ से इस सर्टिफिकेट के माध्यम से अलग-अलग कामों में आरक्षण मिलता है!
Benefits Of OBC NCL Certificate
- सरकार के तरफ से इस सर्टिफिकेट के माध्यम से अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग प्रकार की छूट मिलती है!
- OBC NCL Certificate आपके पास अगर है! तो अलग-अलग प्रकार के कामों में आपको आरक्षण दिया जाएगा!
- सरकारी योजनाओं का लाभ अगर आप लेना चाहते है! वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट के लिए आवेदन आसानी से कर सकते है!
- इस सर्टिफिकेट के होने से आपको सरकारी नौकरी में भी आरक्षण दिया जाएगा!
Documents For OBC NCL Certificate Online Apply
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण
- जाति प्रमाण पत्र
- आवेदक के परिवार की आय से जुड़ी जानकारी
- आवेदक के कारोबार से जुड़ी जानकारी
- Form XVIIIB-आवेदक का शपथ पत्र
- किसान आवेदक के लिए-सिंचित जमीन का प्रतिशत
OBC NCL Certificate Online Apply Process
- सबसे पहले आपको इस Official Website पर जाना होगा!
- आपको वहां जाने के बाद ”ऑनलाइन आवेदन” के Section में जाना होगा!
- फिर इसके बाद लोक सेवाओं का अधिकार की सेवाएं के Section में सामान्य प्रशासन विभाग के Option पर क्लिक करना है!
- बहुत सारे ऑप्शन इसके बाद आपके सामने खुलकर आ जायेंगे!
- अब आपको नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र का निर्गमन (बिहार सरकार के प्रयोजनार्थ) के ऑप्शन पर क्लिक करें!
- आपके सामने इसके बाद में स्तर चुनने का ऑप्शन आएगा!
- जिस भी स्तर से जैसे आप अंचल/अनुमंडल और जिला स्तर अपना Certificate बनवाना चाहते है! आपको उस पर क्लिक करना है!
- इसका आवेदन फॉर्म आपके सामने इसके बाद खुलकर आ जाएगा!
- सही प्रकार से जिसे भरकर सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर Submit कर दें!
- आपको इसके बाद एक रसीद मिलेगा! अपने पास जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा!
आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें
- आवेदन स्थिति चेक करने के लिए इस Official Website पर जाना है!
- आपको वहां जाने के बाद ”नागरिक अनुभाग” में आवेदन की स्थिति देखें का Option मिलेगा!
- आपको जिस पर क्लिक करना है!
- कुछ जरूरी जानकारी जहाँ आपको डालकर Submit करना होगा!
- आपके आवेदन की स्थिति इसके बाद आपके सामने खुलकर आ जाएगी!
OBC NCL Certificate Download
- सबसे पहले आपको इस Official Website पर जाना होगा!
- आपको वहां जाने के बाद ”नागरिक अनुभाग सेक्शन” में जाना होगा!
- आपको वहां जाने के बाद आपको ”सर्टिफिकेट डाउनलोड करें” का Option मिलेगा!
- इसके बाद एक नया पेज आपके सामने खुलकर आ जाएगा!
- आपको जहाँ Application Ref Number और कैप्चा कोड डालकर Download Certificate पर क्लिक करना है!
- आपका सर्टिफिकेट आपके सामने इसके बाद खुलकर आ जाएगा! आप जिसे Check व Download कर सकते है!
यह भी देखें: https://vlesociety.com/csc-new-service-launch-on-csc-portal/
Leave A Comment