इस पोस्ट में क्या है?
How to Book Online appointment for aadhaar card Correction
Online appointment for aadhaar card Correction: दोस्तों यदि आपका या आपके परिवार
में किसी सदस्य का आधार कार्ड बनवाना है या उसके आधार में कुछ सुधार Aadhaar Correction
जैसे की Mobile Number, Name, Date of Birth, Address Correction होना है तो आपको
बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं है क्यूंकि uidai द्वारा हाल ही में आधार से सम्बंधित किसी
भी काम के लिए आपको अब आधार केन्द्रों पर लाइन लगाने या आधार केन्द्रों के चक्कर काटने से
छुटकारा दिलाने के लिए एक ऑनलाइन आवेदन प्रणाली लागू की है जिसका उपयोग कर आप
आसानी से आपना Aadhaar Enrollment या Aadhaar correction करवा सकते है
यह भी पढ़े: CSC Aadhaar Update Center
Book Online appointment for aadhaar
चाहे आप को एक नया आधार बनवाना हो या मौजूदा आधार में संसोधन आप निचे बताये गए
तरीके से अपने आधार कार्ड के लिए Online Appointment ले सकते है, और बिना अपना
कीमती समय बर्बाद किये अपने आधार कार्ड में संसोधन जैसे- नाम, पिता का नाम, पता, मोबाइल
नंबर, ईमेल आईडी आदि का संसोधन करवाने के साथ ही अपना नया आधार कार्ड भी बनवा सकते है
Online Appointment से मिलेंगी कौन कौन सी सुविधाए
- नया आधार एनरोलमेंट/ Aadhaar enrolment
- नाम संसोधन/ Name Update
- पते का संसोधन/ Address Update
- मोबाइल नंबर अपडेट/ Mobile No. Update
- ईमेल आईडी अपडेट/ Email ID Update
- जन्म तिथि संसोधन/ Date of Birth Update
- लिंग संसोधन/ Gender Update
- बायो मेट्रिक फोटो, फिंगरप्रिंट, आइरिस/ Biometric (Photo + Fingerprints + Iris) Update
How to Book Online Appointment For Aadhaar
- सर्व प्रथम uidai aadhaar appointment की साईट पर जाए- https://uidai.gov.in/
- फिर My Aadhaar Section से Online Appointment या https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx पर जाए
- और अब स्क्रीन पर दिए गए विकल्पों में से “Proceed to Book Appointment” का चयन करे
- ध्यान रहे यदि आप आधार सेवा केन्द्र के लिए Appointment चाहते है तो अपने शहर का चुनाव करे Proceed करे
- ग्रामीण क्षेत्र के लिए निचे दिए गए दुसरे वाले विकल्प का चयन करे – https://ask.uidai.gov.in/
- और अपने मोबाइल नंबर को दर्ज कर OTP सेंड करे
- और अब प्राप्त OTP को दर्ज कर स्क्रीन से
- NEW AADHAR UPDATE या AADHAAR ENROLLMENT का चयन करे
- और मांगी गयी जानकारी भरे व नजदीकी केंद्र का चयन कर सबमिट करे
आवश्यक दस्तावेज:
आपको अपने आधार में संसोधन या नए आधार कार्ड बनवाने हेतु आपको कुछ दस्तावेज प्रस्तुत करने होते है
जो निम्नलिखित है- https://uidai.gov.in/images/commdoc/valid_documents_list.pdf
Documents for New Aadhaar Enrollment
नए आधार पंजीकरण हेतु आपको एक Identity Proof & एक Address Proof देना होता है
Documents for Required Aadhaar Correction
नाम संसोधन | Any Identity Proof |
पिता या पति का नाम | Any Address Proof |
जन्म तिथि | Any Age Proof |
मोबाइल नंबर या ईमेल अपडेट | No Documents Required |
पते में संसोधन | Any Address Proof |
लिंग | any Identity Proof |
Topics Covered:
how to book appointment for adhar update or enrollment online,how to book appointment for aadhar update and enrollment online from mobile,book appointment for adhar update online,how to adhar update online,update adhar card online,update name in adhar online,aadhar card update ke liye appointment kaise book karte hain,आधार कार्ड में सुधार के लिए अपॉइंटमेंट कैसे बुक करे ऑनलाइन,ऑनलाइन आधार कार्ड में सुधार के लिए अपॉइंटमेंट कैसे बुक करे
Leave A Comment