PAN Card Reprint Kaise Kare Online
PAN Card Reprint Kaise Kare Online: जैसा कि आप सभी जानते है! कि पैन कार्ड कितना जरूरी डाक्यूमेंट्स बन चुका है! अगर आपका पैन कार्ड कहीं खो गया है! या चोरी हो गया है! या नष्ट हो गया है! इस स्थिति में आप अपना नया पैन कार्ड घर बैठे मंगा सकेंगे! क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से अपना पैन कार्ड रीप्रिंट कर सकते है! कम्पलीट प्रोसेस हम आपको बताने वाले है! आप सभी को Pan Card Reprint करने के लिए हमारे द्वारा बताये गये ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा! जिसके बाद आप सभी अपना पैन कार्ड रीप्रिंट कर सकते है!
How To Get Lost Pan Card
कई बार ऐसा होता है! कि जब आप दुकानदार के पास जाते है! तो बोलता है खो दिया या चोरी हो गया है! तो इस स्थिति में कुछ एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा! जो कि आपको पेनाल्टी देना पड़ सकता है! वह ज्यादा पैसे की मांग करते है! लेकिन आपको बता दें! कि यह सब बिल्कुल फ्री है! अगर आपका पैन कार्ड खो गया है चोरी हो गया है! तो इसका कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज देने की जरूरत नहीं है! सिर्फ आपको पैन कार्ड रीप्रिंट की कॉस्ट जो आपका कार्ड होता है! उसका कास्ट देना पड़ता है! जो कि 50 रूपये आप से लिया जाता है! और आपके बताये गये एड्रेस कर आ जाता है! तो आप सभी किस प्रकार से Pan Card Reprint कर सकते है! आपको यहाँ पर कम्पलीट प्रोसेस बताने वाले है! जिससे आप सभी बड़ी ही आसानी से अपना पैन कार्ड रीप्रिंट कर सकते है!
PAN Card Reprint Kaise Kare Online
- सबसे पहले इस Official Website पर जाना होगा!
- Home Page पर Click to Reprint के Option पर आपको क्लिक करना है!
- नया पेज खुलकर आ जाएगा! यहाँ पर Reprint PAN Card पर क्लिक करना है!
- आपके सामने इसका Application Form खुलकर आ जाएगा!
- Pan Card की सभी जानकारी को दर्ज कर Submit के Option पर क्लिक करना होगा!
- अब आपको Pan Card की पूरी जानकारी देखने को मिलेगी! नीचे Pan Card Reprint Order के Option पर क्लिक करना है!
- अब पेमेंट पेज खुलकर आपके समाने आ जाएगा! आपको जहाँ रु50.00 का Online Payment कर Submit के Option पर क्लिक करना है!
- आपको एक रसीद मिलेगी! जिसे प्रिंट कर सुरक्षित रख लें!
- इस प्रोसेस से आप Pan Card Reprint करने के लिए आवेदन कर सकते है!
यह भी देखें: https://vlesociety.com/lpg-gas-e-kyc-online-kaise-kare-2024/
Leave A Comment