Pan Card Reprint: दोस्तों अगर आपका पैन कार्ड बना हुआ है! लेकिन Pan Card आपका कहीं गुम हो गया है! या फिर Pan Card कहीं चोरी हो गया है! और या फिर टूट गया है! या फिर खराब हो गया है! तब ऐसी स्थिति में आप सभी एक New Pan Card के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है! और Apply करने के बाद में आपका जो पुराना वाला पैन कार्ड होगा! वही पैन कार्ड आपका Reprint होकर दोबारा से आपके एड्रेस पर भेज दिया जाएगा! वैसे तो आप सभी ऑनलाइन ही पैन कार्ड के PDF को Download करके उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते है!

पैन कार्ड रीप्रिंट कैसे कराएं

लेकिन दोस्तों ये जो ऑनलाइन ही डाउनलोड किया हुआ पैन कार्ड है वह कागज का होगा! यह पैन कार्ड हर जगह पर मान्य नहीं होगा! जैसे कि आपको कहीं बैंक अकाउंट खुलवाना हो, तो आपके पास PVC Pan Card ही होना चाहिए! इसी तरह और भी कई ऐसी जगह होती है! जहाँ पर आपका यह पैन कार्ड मान्य नहीं होगा! आप सभी को PVC Pan Card के लिए ऑनलाइन आर्डर करना ही होगा! तो आप सभी को इस आर्टिकल में Pan Card Reprint Process हम बिल्कुल सरल प्रोसेस बताने वाले है! कि आप सभी किस प्रकार से अपने Pan Card को Reprint करवा सकते है! और इसके बाद बाय पोस्ट आपके एड्रेस पर सेंड कर दिया जाएगा!

What is Reprint Pan Card

जैसा कि आप सभी को बता दें! कि जो रीप्रिंट पैन कार्ड होता है! वह कोई नया पैन कार्ड नहीं होता है! रीप्रिंट पैन कार्ड पुरानी जानकरी के साथ पुराने पैन कार्ड की एक न्यू पैन कार्ड होता है! पुराने Pan Card को फिर से प्रिंट करना Reprint Pan Card होता है! जिसका उपयोग आप लंबे समय तक कर सकते है!

पैन कार्ड रीप्रिंट कैसे करें

  • पैन कार्ड रीप्रिंट करने के लिए सबसे पहले इस Official Website पर जाना होगा!
  • Home Page पर Click to Reprint पर क्लिक करना है!
  • अब एक New Page आपके सामने खुलकर आ जाएगा!

Pan Card Reprint मात्र 50 रूपये में खोया या खराब पैन कार्ड रीप्रिंट कर बनवाएं

  • आपको अब Reprint PAN Card के Option पर Click करना है!
  • अब Application Form ओपन होकर आपके सामने आ जाएगा!
  • जिसमे अपने Pan Card की पूरी जानकारी दर्ज कर Submit कर देना है!
  • अब आपको आपके Pan Card की पूरी जानकारी देखने को मिल जाएगी! इसमें नीचे Pan Card Reprint Order पर Click करना है!
  • Payment Page आपके सामने खुलकर आ जाएगा! आपको जहाँ रु 50.00 का Online Payment कर Submit के Option पर Click करना है!
  • आपको अब एक रसीद मिलेगी जिसे Print कर सुरक्षित करके रख लेना है!
  • इस प्रोसेस से आप पैन कार्ड रीप्रिंट हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है!

यह भी देखें: https://vlesociety.com/pvc-ayushman-card-order/