Pm Awas Yojana 2024 New Update: अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेना चाहते है! तो आप सभी के लिए बड़ी खुशखबरी सामने निकलकर आ गई है! आपको बता दें! कि प्रधानमंत्री आवास योजना में बहुत बड़ा बदलाव किया गया है! Pm Awas Yojana Gramin के तहत पात्रता सूची में अब बड़ा बदलाव किया गया है!
प्रधानमंत्री आवास योजना न्यू बदलाव के अनुसार अब अगर आपके घर में फ्रिज, बाइक है और 15 हजार रूपये प्रति महीने कमा रहे है! तब भी आपको इस पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा! अभी तक सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे जो व्यक्ति जीवन यापन कर रहे है! उन्ही को पात्र माना जाता था! मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1.20 लाख रूपये पात्र लाभार्थी को सरकार देती है!
प्रधानमंत्री आवास योजना में हुआ बड़ा बदलाव
पीएम आवास योजना के पात्र लाभार्थियों के लिए डीआरडीए विभाग ने सर्वे शुरू करा दिया है! और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए केंद्र के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने नए नियम बना दिए है! जिस व्यक्ति के पास 3 या 4 पहिया मोटर वाहन है! तब इस स्थिति में परिवार के उस सदस्य को इस योजना के तहत पात्र नहीं माना जाएगा! जो खेती के उपयोग के लिए 3 या 4 पहिया वाहन रखता है! वह भी परिवार पीएम आवास योजना का पात्र नहीं होगा!
अगर आपके पास 50 हजार या इससे अधिक का Credit Card है! तो भी आपको अपात्र माना जाएगा! आपको बता दें! कि परिवार में इसके अतिरिक्त अगर सरकारी कर्मचारी है! या गैर कृषि इंटरप्राइजेज में रजिस्ट्रेशन या जिसके घर में मासिक आय 15 हजार या इससे अधिक हो! आयकरदाता व व्यावसायिक कर जमा करते है! यह भी अपात्र माने जायेंगे! वह सभी परिवार जिनके पास 2.5 एकड़ व 5 एकड़ से अधिक भूमि वाला परिवार है! वह परिवार भी अपात्रता की श्रेणी में आएगा!
5 वर्ष का दिया विस्तार
5 वर्ष का विस्तार Pm Awas Yojana को दिया गया है! Pm Awas Yojana 2024 New Update इसमें 2011 के आर्थिक व सामाजिक सर्वे और 2019 Awas Plus की सर्वे लिस्ट में नाम जिन लोगों का है! और उनको लाभ अभी तक नही मिला है! उन सभी लोगों को लाभान्वित किया जाएगा! लाभार्थियों का चयन 30 अगस्त तक करना है!
जिलों को दिए गए निर्देश में ग्राम्य विकास आयुक्त ने कहा है! कि पंचायतवार सर्वेक्षण कर्ता की तैनाती में 30 अगस्त तक उनका पंजीयन व ग्राम पंचायतवार मैपिंग हो जानी चाहिए! सरकारी कर्मचारी ही सर्वेक्षण के लिए लगाए जाने के निर्देश दिए गए है!
यह भी देखें: https://vlesociety.com/ration-card-download-online/
Leave A Comment