Pm Jan Dhan Yojana 2024: दोस्तों पीएम जन धन योजना के तहत 3 करोड़ नये बैंक खाता खोले जा रहे है! जिसमे लाखों रूपये का लाभ सरकार देगी! वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा यह घोषणा कर दिया गया है! आप सभी को हम आज के इस आर्टिकल में बताने वाले है! कि कौन-कौन से फायदे आपको इस योजना के तहत मिलेंगे! गरीब व्यक्ति के लिए केवल पीएम जनधन योजना को रखा गया है! ताकि वह सरकारी योजनाओं का लाभ बड़ी ही आसानी से ले सकें! पीएम जन धन योजना के तहत 14 अगस्त 2024 तक 3.2 लाख करोड़ रूपये अभी तक जमा कर दिए गए है! पूरी जानकारी जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा देखें! तभी आपको कम्पलीट जानकारी मिल पाएगी!

10 साल पूरे प्रधानमंत्री जन धन योजना के

पीएम जन धन योजना की शुरुआत वर्ष 2014 में की गई थी! 10 साल इस योजना को पूरे हो गए है! इस योजना की तारीफ विदेश में भी की जाती है! अब देश के सभी नागरिकों के पास बैंक अकाउंट हो जिसके लिए पीएम जन धन योजना की शुरुआत की गई थी! 53 करोड़ जन धन अकाउंट इस योजना के तहत खोले गये है! सबसे ज्यादा इनमे से महिलाओं के अकाउंट है! आपको बता दें! कि पीएम जनधन योजना लोगों को काफी पसंद आई है!

सबसे अधिक महिलाओं के खोले गए खाता

आपको बता दें! कि प्रधानमंत्री जन धन योजना में पुरूषों की तुलना में सबसे अधिक महिलाओं की भागीदारी थी! महिलाओं की हिस्सेदारी जन धन योजना में 80 फीसदी है! महिलाओं की भागीदारी योजना में 2011 में 26 फीसदी और 2021 में 78 फीसदी हो गई थी! आंकड़ो से जानकारी मिली है! महिलाओं की सबसे अधिक जन धन योजना के तहत खुले है! 53.13 करोड़ जनधन अकाउंट मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार है! 30 करोड़ अकाउंट इन अकाउंट में से महिलाओं के है! ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में 35 कारोड़ अकाउंट खुले है! बैंक अकाउंट के मालमे में पीएम जन धन योजना ने ग्रामीण और शहरी के अंतर को काफी कम कर दिया है!

Jan Dhan Yojana

प्रधानमंत्री जनधन योजना में मिलेंगे यह फायदे

36.13 करोड़ Rupay Debit Card अगस्त 2024 तक पीएम जन धन योजना के तहत जारी हो गए है! कोई भी राशि इन कार्ड को जारी करने में लगती है! Pm Jan Dhan Yojana 2024 इसके अतिरिक्त 2 लाख रूपये का इंश्योरेंस बेनिफिट और 10,000 रूपये का OverDraft Facility इस Rupay Debit Card पर खाता धारकों को मिलती है!

जनधन खाता खुलवाने हेतु जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Jan Dhan Yojana Account Kaise Khole

  • जन धन खाता अगर आप भी खुलवाना चाहते है! तो आप सबसे पहले अपने नजदीक के बैंक शाखा में जाएं!
  • आपको वहां जाने के बाद जनधन अकाउंट ओपनिंग फॉर्म प्राप्त करना होगा!
  • अब इस अकाउंट ओपनिंग फॉर्म को आपको ध्यानपूर्वक भरना है!
  • फॉर्म भरने के बाद सभी डाक्यूमेंट्स को स्व-अभिप्रमाणित कर आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा!
  • फिर इसके बाद आवेदन फॉर्म को दस्तावेजों के साथ उसी शाखा में जमा कर दें!
  • फिर रसीद इसकी प्राप्त कर लें!
  • इस प्रकार से आप अपना जनधन योजना के तहत खाता खुलवा सकते है!

जनधन खाता खुलवाने हेतु आवेदन फॉर्म: Download

यह भी देखें: https://vlesociety.com/irctc-account-kaise-banaye/