Pm Kisan 18th Installment Status: कई तरह की योजनाएं केंद्र सरकार चलाती है! अलग-अलग वर्ग और ग्रामीण इलाकों से जिनके जरिये शहर में रहने वाले जरूरतमंद लोगों तक लाभ पहुंचता है! जैसे- सरकार किसानों की आर्थिक मदद करने के लिए प्रधामंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाती है!
सालाना 6 हजार रूपये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जरिये उन किसानों को दिए जाते है! आर्थिक रूप से कमजोर है! किसानों को योजना के अंतर्गत 17वीं क़िस्त का लाभ दिया जा चुका है! वहीं 18वीं क़िस्त अब जारी होनी है! इसका पूरा कार्यक्रम ऐसे में सामने आ चुका है! जहाँ 18वीं क़िस्त खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जारी करेंगे!
इस पोस्ट में क्या है?
18वीं क़िस्त जारी करेंगे पीएम मोदी
पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को पीएम किसान योजना के अंतर्गत जारी होने वाली 18वीं क़िस्त का इंतजार है! जो कि 5 अक्टूबर को अब खत्म होने वाला है! क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी इस दिन 18वीं क़िस्त जारी करेंगे! अब इसके पूरे कार्यक्रम की जानकारी सामने आ चुकी है!
Pm Kisan 18th Kist Kab Aayegi
आप भी अगर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े है! Pm Kisan Yojana के लाभार्थी है! तब ऐसे में बड़ी खुशखबरी आप सभी के लिए निकलकर आ चुकी है! आपको बता दें! कि Pm Kisan Yojana की 18वीं किस्त ऑफिसियल वेबसाइट पर दिखना शुरू हो गया है! जल्दी ही अब आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा मिलने वाला है!
2000 रूपये की 18वीं किस्त का पैसा सभी पात्र लाभार्थियों को जल्द ही बैंक खाते में आ सकता है! Pm Kisan Samman Nidhi Yojana का अगर आप भी स्टेटस चेक करना चाहते है! तब आपक इस आर्टिकल को पूरा जरूर देखें! कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन ही Pm Kisan Yojana की Beneficiary Status चेक कर सकते है!
Pm Kisan 18th Installment Date
देश के सभी किसान भाईयों के लिए 18वीं क़िस्त को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने निकलकर आ गयी है! 18वीं क़िस्त जारी करने को लेकर आधिकारिक तौर पर जानकारी दे दी गयी है! इस योजना के तहत अगर आप भी अगली 18वीं क़िस्त के पैसे का इंतजार कर रहे थे! तो अब आप सभी का इंतजार खत्म हो चुका है!
कब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 18वीं क़िस्त का पैसा मिलेगा! आपको अगली किस्त का पैसा इस योजना के तहत मिलेगा या नहीं! Beneficiary List में इसलिए अपने नाम की जाँच जरूर करें!
मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के वाशिम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर 2024 को 18वीं क़िस्त हस्तांतरित करेंगे! वे लाभार्थियों के बैंक खाते में DBT के माध्यम से बैंक खाते में 2-2 हजार रूपये 18वीं क़िस्त के रूप में भेजेंगे! प्रधानमंत्री मोदी योजना से जुड़े किसानों के साथ इस मौके पर संवाद भी करेंगे!
इस बार किन किसानों को 18वीं क़िस्त मिलेगी
करोड़ों किसानों को हर बार क़िस्त का लाभ दिया जाता है! इसको लेकर सरकार की तरफ से इस बार भी जानकारी दी गई है! मिली जानकारी के अनुसार, 9.5 करोड़ लाभार्थी किसानों को 18वीं क़िस्त का लाभ दिया जाएगा! 20 हजार करोड़ रूपये सरकार इसके लिए खर्च करेगी!
आपको मिली किस्त या नही ऐसे चेक कर पाएंगे
- पीएम किसान योजना की 18वीं क़िस्त 5 अक्टूबर को जारी होगी! अब बैंक और सरकार के तरफ से ऐसे में आपके बैंक खाते में 18वीं क़िस्त आने का मैसेज दिया जाता है!
- आपको अगर यह मैसेज प्राप्त नही होता है! तो ऐसे में आप ATM जाकर या फिर अपने बैंक शाखा में जाकर पासबुक में एंट्री करवाकर पता कर सकते है! यह जान सकते है! कि आपके खाते में क़िस्त के पैसे आए है कि नहीं!
18वीं क़िस्त पाने के लिए जल्द कर लें यह जरूरी काम
आप भी अगर पीएम किसान योजना से जुड़े है! तो आपके ई-केवाईसी का पूरा होना क़िस्त का लाभ लेने के लिए जरूरी है! इस बार भी जिन किसानों ने यह काम नही करवाया है! वह सभी पात्र किसान लाभ से वंचित रह सकते है! पहले भी विभाग के तरफ से यह कहा जा चुका है! कि किस्त का लाभ अगर चाहिए!
तो जरूर यह काम करवा लें! किसानों को ई-केवाईसी के अलावा भू-सत्यापन करवाना भी जरूरी है! साथ ही किसानों के बैंक खाते का उनके आधार से लिंक होना जरूरी है! यह काम जिन किसानों ने नही करवाएं है! 18वीं क़िस्त के लाभ से वह वंचित रह जाएंगे!
Pm Kisan 18th Installment Status Check Online
- आपको सबसे पहले Pm किसान योजना की Official Website पर जाना होगा!
- Home Page पर आपको Farmer Corner में Know Your Status के Option पर क्लिक करना है!
- आपके सामने इसके बाद एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
- आपको जहाँ पर Pm Kisan Registration Number डालकर कैप्चा कोड दर्ज कर Submit करना है!
- आपके सामने इसके बाद नया पेज खुलकर आ जायेगा!
- आप इसके बाद Latest Installments Details में Check करेंगे! तब 18वीं किस्त शो रही है! जो कि Reason For Failed Transaction/FTP: दिखा रहा है! 18वीं किस्त का पैसा जैसे ही लगना शुरू हो FTO Yes हो जाएगा!
- इस प्रोसेस से आप चेक कर पाएंगे! कि पीएम किसान योजना स्टेटस में 18वीं किस्त शो हो रही कि नहीं!
अब ऐसे चेक करें Pm Kisan 18th Beneficiary List
- आपको सबसे पहले Pm किसान योजना की Official Website पर जाना होगा!
- Home Page पर आपको Farmer Corner में Beneficiary List के Option पर क्लिक करना है!
- आपके सामने इसके बाद एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
- आपको जहाँ स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, सब-डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक और गाँव जैसे जानकारी को Select करें!
- आपको इसके बाद Get Report पर क्लिक करना है!
- आपके सामने यह लिस्ट इसके बाद खुलकर आ जाएगी!
- अपने नाम की जाँच जहाँ आप कर सकते है!
- इस लिस्ट में अगर आपका नाम है! तो आपको 18वीं क़िस्त का लाभ जरूर मिलेगा!
यह भी देखें: https://vlesociety.com/e-pan-card-apply-process/
Leave A Comment