PM Kisan 21st Installment Big Update: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त का देश के करोड़ों किसानों को इंतजार है! लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है! केंद्र सरकार ने गलत तरीके से लाभ ले रहे किसानों की लिस्ट तैयार की है!
PM Kisan 21st Installment Big Update
इसमें करीब 31 लाख से ज्यादा किसान शामिल हैं! सरकार के अनुसार कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ऐसे मामले पाए गए हैं! जहां पति और पत्नी दोनों ही योजना का लाभ ले रहे थे! जबकि नियम के अनुसार एक परिवार में केवल पति या पत्नी ही ₹6,000 का लाभ ले सकते हैं!
मीडिया खबरों के मुताबिक केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने बड़े पैमाने पर जांच की थी! और इसी ड्राइव में यह संख्या सामने आई! एक रिपोर्ट के अनुसार 31.01 लाख मामलों में से 19.02 लाख लाभार्थियों की वेरिफिकेशन पूरी हो चुकी है! इनमें से 17.87 लाख यानी मतलब 93.98% ऐसे मामले हैं! जहां पतिप दोनों ही इस योजना का लाभ ले रहे हैं!
PM Kisan 21st Installment Kin Logo Ko Nahi Milegi
कृषि मंत्रालय की ओर से राज्यों को पत्र भेजा गया है! जिसमें 15 अक्टूबर तक वेरिफिकेशन ड्राइव पूरी करने को कहा गया है! पीएम किसान सम्मान निधि योजना के दिशा निर्देशों के मुताबिक अगर परिवार में पत्नी पति या नाबालिक बच्चे हैं!
तो किसी एक को ही योजना के ₹6,000 मिलेंगे! जांच में केंद्र सरकार को यह भी पता चला है! कि लगभग 1.76 लाख नाबालिक लोग पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं! इसके अलावा 33.34 लाख मामले ऐसे पाए गए जहां जमीन के पिछले मालिक की जानकारी के अनुसार गलत या मौजूद नहीं थी!
नियमों के अनुसार 1 फरवरी 2019 के बाद अगर किसी की जमीन का मालिक बदला है! तो पिछले मालिक की जानकारी देना जरूरी है! इससे यह सुनिश्चित होता है कि पिछले मालिक को योजना का ₹6000 दो बार न मिले! लेकिन ऐसी स्थिति में अभी लगभग 8.11 लाख संदिग्ध मामले सामने आए हैं!
इन किसानों को मिल चुकी है पीएम किसान 21वीं किस्त का पैसा
पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त बाढ़ प्रभावित राज्यों के किसानों को जारी कर दी गई है! हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब और उत्तराखंड के किसानों के खातों में ₹2000 पहुंच चुके हैं! बाकी राज्यों के किसानों को वेरिफिकेशन पूरी होने का इंतजार करना पड़ सकता है! माना जा रहा है कि दिवाली से पहले किसानों के खाते में पैसे आ सकते हैं!
हालांकि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए किसानों को नवंबर तक का भी इंतजार करना पड़ सकता है! प्रधानमंत्री धन्यधान कृषि योजना के शुभारंभ के समय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से इस संबंध में कोई अपडेट नहीं मिला है!
यह भी देखें: https://vlesociety.com/pm-ujjwala-yojana-2025-online-apply/