Pm Kisan Me Mobile Number Kaise Change Kare: इस समय प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के लिए बड़ी अच्छी अपडेट है! कोई भी किसान पीएम किसान के पोर्टल पर जाकर अपने मोबाइल नंबर बदल सकता है! मोबाइल नंबर बदलने से कौन-कौन से फायदे मिलेंगे! आपके अगर पुराने मोबाइल नंबर गुम हो चुके है!
तब आ नया मोबाइल नंबर लगाना चाहते है! तो अब आपको क्या-क्या फायदे मिलेंगे! सबसे पहले आप ईकेवाईसी घर बैठे अपने मोबाइल से कर सकेंगे! अब क्या-क्या ऑप्शन आपको इस मोबाइल नंबर को चेंज करने के बाद मिलेंगे! सबसे पहले आप पीएम किसान योजना का स्टेटस आप अगर मोबाइल नंबर अपडेट कर लेते है!
और न्यू मोबाइल नंबर डाल लेते है! तब आप स्टेटस अपना आसानी से चेक कर पाएंगे! तो आप किस प्रकार से पीएम किसान योजना में अपना मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है! इसकी प्रोसेस क्या है! आपको इस आर्टिकल में हम आज बताने वाले है!
Pm Kisan नई सुविधा शुरू
आपको बता दें! पीएम किसान पोर्टल पर नई सुविधा शुरू हो चुकी है! अभी तक क्या था! दोस्तों किसानों के लिए यह सुविधा नही थी! अब पीएम किसान पोर्टल पर नये अपडेट को किया गया है! फॉर्मर कार्नर पर जाकर आप अपने मोबाइल नंबर को बदल या अपडेट कर सकते है! किसानों के लिए बड़ी राहत है! अभी तक यह ऑप्शन नहीं था!
पीएम किसान पोर्टल पर अगर आपके पीएम किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित आपका मोबाइल नंबर खो जाता था! तो आप उसे खुद से बदल नही सकते थे! लेकिन अब यह सर्विस पीएम किसान पोर्टल पर जोड़ दी गई है! अपडेट मोबाइल नंबर का ऑप्शन आ चुका है! तो आप सभी अब पीएम किसान योजना में अपना मनचाहा मोबाइल नंबर अपडेट/ बदल सकते है!
Documents For Pm Kisan Update Mobile Number
अगर आप पीएम किसान में मोबाइल नंबर अपडेट/चेंज करना चाहते है! तब आपके पास आधार कार्ड या Registration Number होना चाहिए! और मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो! और जो न्यू मोबाइल नंबर आप लिंक करना चाहते है! वह आपके पास होना चाहिए! आप जिससे OTP Verify करने के बाद Mobile Number अपडेट /चेंज कर सकते है!
Pm Kisan Me Mobile Number Kaise Change Kare Online
- सबसे पहले आप सभी को Pm Kisan Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- Home Page पर Farmer’s Corner में Update Mobile Number पर क्लिक करना होगा!
- अब इसके बाद यहाँ किसान का Aadhaar Card Number या Registration Number दर्ज करें! और Search बटन पर क्लिक करें!
- फिर आपको Get Aadhaar OTP पर क्लिक करना होगा!
- OTP को डालकर अब आपको Verify OTP पर क्लिक करना होगा!
- आपके सामने अब किसान की Details ओपन होकर आ जाएगी!
- यहाँ Enter New Mobile Number में नया मोबाइल नंबर दर्ज कर Get OTP पर क्लिक करें!
- अब आपके न्यू मोबाइल नंबर पर 4 अंकों का OTP प्राप्त होगा! जिसे दर्ज कर Verify OTP पर क्लिक करें!
- आपको इसके बाद Click For Update Mobile Number पर क्लिक करें!
- अब आपका मोबाइल नंबर सफलतापूर्वक Update/ Change हो जाएगा!
- इस प्रोसेस से आप सभी पीएम किसान में अपना नया मोबाइल नंबर Update/ Change कर सकते है!
यह भी देखें: यहाँ से जाने कब तक जारी होंगे यूपी पुलिस कांस्टेबल Admit Card
Leave A Comment