Pm Kisan Mobile Number Update Online: अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी है! तब आप सभी के लिए यह आर्टिकल काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है! क्योंकि आप सभी किसानों के लिए सरकार के तरफ से एक बड़ी जानकारी बड़ी अपडेट आ चुकी है! जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए! क्योंकि अब तक काफी सारे पीएम किसान योजना के लाभार्थी थे!

जो अपने पीएम किसान सम्मान निधि के अकाउंट को लॉग इन नहीं कर पा रहे थे! क्योंकि उनका मोबाइल नंबर वहां पर अपडेट नहीं था! या फिर मौजूदा नंबर खो जाने के वजह से  जो पीएम किसान सम्मान निधि योजना में मोबाइल नंबर अपडेट था! उसके खोने के वजह से बंद हो जाने की वजह से या फिर अब वह मोबाइल नंबर आपके पास नही रहा उसकी वजह से आप परेशान थे!

कि बिना OTP के माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अकाउंट को कैसे लॉग इन कर पायें! तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक बड़ी अपडेट देने वाले है! सरकार ने आपकी समस्या का समाधान कर दिया है!

Pm किसान सम्मान निधि योजना के Portal पर अब यह Option आ चुका है! कि अब आप अपने पीएम किसान सम्मान निधि अकाउंट में अपने मौजूदा नंबर को जोड़ सकते है! इसका कम्पलीट प्रोसेस हम आप सभी को यहाँ पर इस आर्टिकल में बताने वाले है!

Pm Kisan Me Mobile Number Kaise Change Kare

आप भी अगर एक किसान है! और आप Pm Kisan Yojana में Registered Mobile Number को बदलना चाहते है! अपडेट करना चाहते है! तब आप सभी के लिए अब बड़ी खुशखबरी निकलकर आ रही है! क्योंकि सरकार ने अब Pm Kisan Portal पर Mobile Number Update का Option जोड़ दिया है! जिससे अब आप सभी खुद से घर बैठे ही यहाँ पर बताये गये प्रोसेस को फॉलो कर Pm Kisan Yojana में Mobile Number अपडेट कर सकते है! Pm Kisan Mobile Number Update Online

Pm Kisan Me Mobile Number Kaise Change Kare Online

  • सबसे पहले आप सभी को Pm किसान योजना की Official Website पर जाना होगा!
  • Home Page पर आपको Farmers Corner के Section में Mobile Number Update के Option पर क्लिक करना है!

Pm Kisan Mobile Number Update Online घर बैठे खुद से मोबाइल नंबर अपडेट करें

  • अब आपके सामने एक New Page ओपन होकर आ जाएगा!
  • आपको यहाँ इस पेज पर मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज कर Get OTP पर क्लिक करना है!
  • आपको OTP मिलेगा! जिसे दर्ज कर Proceed के Option पर क्लिक करना है!
  • अब एक Application Form ओपन होकर आपके सामने आ जाएगा! आपको जिसमे New Updated Mobile Number दर्ज कर Submit पर क्लिक करना है!
  • आपको एक रसीद मिल जाएगी! आप जिसे सुरक्षित करके रख लें!
  • इस प्रोसेस से आप पीएम किसान योजना में एक न्यू मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है!

यह भी देखें: https://vlesociety.com/pan-card-reprint-process/